backup og meta

Cefpodoxime : सेफ्पोडॉक्सिम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal


Pawan Upadhyaya द्वारा लिखित · अपडेटेड 23/09/2020

Cefpodoxime : सेफ्पोडॉक्सिम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

सेफ्पोडॉक्सिम (Cefpodoxime) का उपयोग किसलिए होता है?

सेफ्पोडॉक्सिम एक प्रकार का एंटीबायोटिक है। इस दवा का उपयोग शरीर के विभिन्न अलग-अलग हिस्सों में फैले बैक्टीरिया के संक्रमण (bacterial infection) के इलाज के लिए किया जाता है। । यह दवा, एंटीबायोटिक सेफलोस्पोरिन के समूह से है। यह वायरल इंफेक्शन के लिए असरदार नहीं है, जैसे कि सर्दी-जुकाम, फ्लू इत्यादि। लेकिन, इसके प्रयोग के दौरान याद रखें कि एंटीबायोटिक के अधिक सेवन से उसका प्रभाव घट जाता है। यह दवाओं के वर्ग के अंतर्गत आता है जिसे सेफलोस्पोरिन एंटीबायोटिक्स के रूप में जाना जाता है। यह दवा बैक्टीरिया को मरकर या उनके विकास को रोककर काम करता है।

सेफ्पोडॉक्सिम (Cefpodoxime) का इस्तेमाल कैसे किया जाए?

  • इस दवा को मौखिक रूप से भोजन के साथ लें।
  • प्रत्येक दिन एक ही समय पर सेफ्पोडॉक्सिम का सेवन करें, ऐसा करने से दवा का प्रभाव बढ़ता है।
  • भले ही दवा के सेवन के कुछ दिनों बाद ही रोग के लक्षण गायब हो जाए, लेकिन कोर्स समाप्त होने तक दवा का सेवन जारी रखें।
  • सेफ्पोडॉक्सिम खाने के दो घंटे के भीतर किसी भी प्रकार का एंटासिड नहीं दिया जाना चाहिए।
  • अपने स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अपने डॉक्टर से परामर्श लेते रहें।

सेफ्पोडॉक्सिम (Cefpodoxime) को कैसे स्टोर करें?

इस दवा को सीधे प्रकाश और नमीं से दूर कहीं स्टोर करते हैं। दवा को कभी भी बाथरूम या फ्रीजर में स्टोर ना करें। सेफ्पोडॉक्सिम के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने का तरीका अलग हो सकता है। स्टोरेज से जुड़े निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद पैकेज पर दिए निर्देशों को पढ़ना महत्वपूर्ण है। आप अपने फार्मासिस्ट से भी पूछ सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

कभी भी टॉयलेट में सेफ्पोडॉक्सिम को फ्लश नहीं करना चाहिए ना ही उन्हें किसी खुली नाली में डालना चाहिए, जब तक आपको ऐसा करने का निर्देश न दिया जाए। दवा के एक्स्पायर होने के बाद या आवश्यकता ना होने पर ही इसे डम्प करें।

और पढ़ें : ऐसे करें स्ट्रोक के मरीजों की घर पर देखभाल और होम रिहैबिलिटेशन

सावधानी और चेतावनी :

सेफ्पोडॉक्सिम (Cefpodoxime) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

यदि आपको सेफ्पोडॉक्सिम या अन्य एंटीबायोटिक्स, जैसे कि सेफलोस्पोरिन से एलर्जी है तो इस दवा का उपयोग ना करें। अन्य एंटीबायोटिक्स जिससे एलर्जी की संभावना हो सकती है निम्नलिखित है।

  • सेफैक्लोर (रानीक्लोर)
  • सेफैड्रोसिल (ड्यूरिसफ)
  • सेफाजोलिन (एंसेफ)
  • सेफडीनिर (ओमनिसेफ)
  • सेफडिटोरेन (सपेक्ट्रासेफ)
  • सेफप्रोजिल (सीफजिल)
  • सेफ्टिब्यूटेन (सीडेक्स)
  • सेफुरोक्साइम (सेफ्टिन)
  • सेफैलेक्सिन (केफ्लेक्स)
  • सेफेरडीन (वेलोसफ)

और पढ़ें : Parathyroid cancer: पैराथायरॉइड कैंसर क्या है?

क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान सेफ्पोडॉक्सिम का सेवन सुरक्षित है?

गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान सेफ्पोडॉक्सिम का उपयोग कितना जोखिम भरा है इस बारे में अभी तक कोई पर्याप्त अध्ययन नहीं हैं। सेफ्पोडॉक्सिम को लेने से पहले संभावित लाभ और हानि को तौलने के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें। एफडीए (FDA) के अनुसार, सेफ्पोडॉक्सिम की गर्भावस्था जोखिम श्रेणी सी है।

एफडीए की गर्भावस्था जोखिम कैटेगरी निम्नलिखित है :

A = कोई जोखिम नहीं

B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं

C = कुछ जोखिम हो सकता है

D = जोखिम होने की अधिक संभावना

X = विरोधाभाषी

N = अज्ञात

स्तनपान के दौरान यह दवा मां के दूध में मिल जाती है जिस वजह से इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

और पढ़ें : स्तनपान छुड़ाने के बाद ब्रेस्ट को लूज होने से कैसे बचाएं?

साइड इफेक्ट्स जानिए

सेफ्पोडॉक्सिम से क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं? 

यदि इस दवा के सेवन से आपको निम्नलिखित एलर्जी होती है तो तुरंत ही अपने डॉक्टर से सहायता प्राप्त करें।

इस दवा के कुछ गंभीर दुष्प्रभाव में निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं:

  • गंभीर एलर्जी
  • चकत्ते
  • खुजली
  • सांस लेने में कठिनाई
  • छाती में जकड़न
  • मुंह, चेहरे, होंठ या जीभ की सूजन
  • मल में खून आना
  • डायरिया
  • त्वचा पर लाल चकत्ते
  • पेट दर्द / ऐंठन

योनि में जलन हर किसी को इन दुष्प्रभावों का अनुभव नहीं होता है। ऐसे कई साइड इफेक्ट्स हैं जो ऊपर सूचीबद्ध नहीं हैं, पर आपको उनका अनुभव हो सकता है। यदि आपको किसी भी साइड इफेक्ट के बारे में कोई चिंता है, तो कृपया अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श लें।

और पढ़ें : पीरियड्स के दौरान योनि में जलन क्यों होती है? जानिए इसके कारण और इलाज

परस्पर क्रिया

कौन सी दवाएं सेफ्पोडॉक्सिम के साथ परस्पर क्रिया कर सकती हैं?

सेफ्पोडॉक्सिम उन सभी दवाओं के साथ क्रिया कर सकती है जो आपके वर्तमान में ले रहें हैं। जिसकी वजह से आपकी दवा के कार्य करने का तरीका बदल सकता है। किसी भी संभावित दवा के रिऐक्शन से बचने के लिए, आपको उन सभी दवाओं की एक सूची बना के रखना चाहिए, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं, जिनमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं और गैर-पर्चे वाली दवाइयां (non prescribed medicines) भी शामिल हैं। इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। आप अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही सेफ्पोडॉक्सिम के साथ किसी अन्य दवा का प्रयोग करें।

कुछ दवाएं सेफ्पोडॉक्सिम के साथ परस्पर क्रिया कर सकती हैं।

  • अमिनोग्लाइकोसाइड्स
  • साइक्लोस्पोरिन
  • फ्यूरोसेमाइड, हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड       

क्या भोजन या एल्कोहॉल सेफ्पोडॉक्सिम के साथ परस्पर क्रिया करते हैं?

सेफ्पोडॉक्सिम का सेवन आपके भोजन और एल्कोहॉल के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।

क्या स्वास्थ्य स्थिति सेफ्पोडॉक्सिम के साथ परस्पर क्रिया कर सकती है?

सेफ्पोडॉक्सिम का सेवन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।

अगर आपको निम्नलिखित स्वास्थ्य समस्या है तो इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर का परामर्श अवश्य लें :

  • डायरिया
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बीमारी
  • खून जमने की बीमारी
  • एलर्जी की समस्या

और पढ़ें : डर, प्यार और खुशी की गंध भी पहचान सकती है हमारी नाक, जानें नाक के बारे में अमेजिंग फैक्ट्स

Dosage

सेफ्पोडॉक्सिम किस रूप में उपलब्ध है?

सेफ्पोडॉक्सिम निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है:

  • सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट 100 मि.ग्रा

आपातकाल की स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

आपातकाल की स्थिति में, अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने निकटतम अस्पताल में जाएं।

कोई खुराक भूलने पर क्या करें?

यदि आप दवा की कोई खुराक भूल गए हैं तो याद आते ही इसे जल्द से जल्द लें। यदि आपकी अगली खुराक का समय आ गया है, तो छूटी हुई खुराक को रहने दें और अपनी नियमित खुराक निर्धारित समय पर लें। दोहरी खुराक न लें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Pawan Upadhyaya द्वारा लिखित · अपडेटेड 23/09/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement