सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) क्या है?
दवा का नाम और कैटेगरी
सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) एंटीहिस्टामाइन (antihistamine) नामक ड्रग ग्रुप के अंतर्गत आती है।
ओटीसी (OTC) या प्रेस्क्रिप्शन ड्रग
यह टैबलेट (Cetcip L Tablet) प्रेस्क्रिप्शन मेडिसिन है यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।
एक्टिव इंग्रिडेंट
इस दवा में एक्टिव इंग्रिडेंट लेवोसिट्रीजीन (Levocetirizine) है।
विशिष्ट उपयोग
सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) का इस्तेमाल एलर्जी की स्थिति को ठीक करने में किया जाता है।
और पढ़ें : Betamethasone : बीटामेथासोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
दवा का उपयोग
सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?
एलर्जिक राइनाइटिस
इस दवा का उपयोग एलर्जिक राइनाइटिस के उपचार में किया जाता है। एलर्जिक राइनाइटिस के सामान्य लक्षण हैं : भरी या बहती हुई नाक, आंखों में खुजली होना, आंखों से पानी आना और छींक आना आदि।
पित्ती (Urticaria)
इस दवा का उपयोग पित्ती के उपचार में किया जाता है।
फंक्शन
सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) कैसे काम करती है?
यह दवा शरीर द्वारा हिस्टामाइन नामक एक प्राकृतिक पदार्थ की क्रिया को ब्लॉक करके काम करती है जो एलर्जी के लक्षण पैदा करने के लिए जिम्मेदार होते हैं।
इस्तेमाल के लिए निर्देश
सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही लें।
- इस दवा का सेवन भोजन के साथ या बिना भोजन के भी किया जा सकता है।
- यह दवा आमतौर पर शाम के समय ली जाती है, लेकिन इसे वैसे ही लें जैसा कि आपके डॉक्टर ने निर्देशित किया हो।
- टैबलेट का अधिकतम लाभ आपको मिल सके, इसके लिए इसे रोजाना एक ही समय पर लेना सुनिश्चित करें।
- टैबलेट को बीच से तोड़े, कुचलें या चबाएं नहीं बल्कि इसे एक गिलास पानी के साथ सीधे निगल लें।
- आपको इस दवा को तब तक लेना जारी रखना चाहिए जब तक कि आपके डॉक्टर ने आपको बताया हो, भले ही आप ठीक महसूस करें। ट्रीटमेंट कोर्स बीच में ही छोड़ देने से एलर्जी के लक्षण वापस आ सकते हैं।
सावधानी और चेतावनी
इन स्थितियों में सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) का उपयोग न करें
एलर्जी
इस दवा में मौजूद सक्रिय तत्व लेवोसिट्रीजीन (Levocetirizine) से एलर्जी है, तो यह दवा आपके लिए अनुशंसित नहीं है।
किडनी की बीमारी
गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के बढ़ते जोखिम के कारण एंड स्टेज किडनी डिजीज के पेशेंट्स में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है। यह दवा किडनी इम्पेयर्ड वाले 12 साल से कम उम्र के बच्चों में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है।
सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
बुजुर्गों में उपयोग
गंभीर प्रतिकूल प्रभावों के बढ़ते जोखिम के कारण बुजुर्ग रोगियों में इस दवा का उपयोग सावधानी से किया जाना चाहिए।
यूरिनरी रिटेंशन
इस दवा का उपयोग रीढ़ की हड्डी के घावों या प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया वाले रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे यूरिनरी रिटेंशन का खतरा बढ़ सकता है।
ड्राइविंग या ऑपरेटिंग मशीनरी
इस दवा से कुछ रोगियों में चक्कर आना या उनींदापन की समस्या हो सकती है। यह सलाह दी जाती है कि आप ऐसी कोई भी गतिविधि न करें, जिसमें उच्च मानसिक सतर्कता की आवश्यकता हो। यदि आप इस दवा के साथ उपचार के दौरान इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो वाहन या मशीनरी चलाना अवॉयड करें।
प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) लेना सुरक्षित है?
गर्भावस्था के दौरान इस दवा के इस्तेमाल से एनिमल स्टडीज में विकासशील बच्चे पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं दिखाया गया है। हालांकि, मानव अध्ययन सीमित ही हैं। जब तक आवश्यक न हो स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ जोखिम और लाभ पर चर्चा की जानी चाहिए।
साइड इफेक्ट्स
सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
- सुस्ती,
- सिरदर्द,
- धुंधला दिखना,
- ड्राई माउथ,
- दस्त,
- वॉमिटिंग,
- यूरिन पास करने में कठिनाई,
- शरीर में दर्द,
- गले में खराश आदि।
ऊपर बताए गए दुष्प्रभाव के अलावा भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। ये लक्षण हर कोई महसूस करें, ऐसा भी जरूरी नहीं है। अगर आपको दवा के इस्तेमाल के दौरान यदि कोई भी असामान्य लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। विशेष रूप से अगर आप नीचे लिखी दवाएं ले रहे हैं-
- अल्प्राजोलम (Alprazolam)
- क्लोबाजम (Clobazam)
- कोडीन (Codeine)
- फिनाइटोइन (Phenytoin)
- फेनोबार्बिटल (Phenobarbital)
क्या सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?
सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) किस तरह के फूड्स के साथ नहीं ली जा सकती है, इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
क्या सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?
यह दवा गंभीर किडनी की बीमारी (severe kidney disease) वाले रोगियों के साथ इंटरैक्ट कर सकती है।
डोसेज
सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) की सामान्य खुराक क्या है?
वयस्क और बच्चे (12 साल या इससे अधिक) की अनुशंसित खुराक 5 मिलीग्राम दिन में एक बार है।
नोट : सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) की डोज अलग-अलग कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि डोज फॉर्म, उम्र, मेडिकल हिस्ट्री आदि। इसलिए, इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें : Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?
सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) का डबल डोज एक साथ ना लें।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
टैबलेट का ओवरडोज गंभीर दुष्प्रभावों की वजह बन सकता है। अगर भूल से आपने टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत रिपोर्ट करें।
और पढ़ें : Eliwel Tablet : एलिवेल टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके
सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?
- कमरे के तापमान पर सेटसिप एल टैबलेट (Cetcip L Tablet) स्टोर करें। बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
- दवा की एक्सपायरी हो जाने पर इसका उपयोग न करें। इस दवा को कैसे डिस्पोज करना है? इस बारे में लेबल पर पढ़ें या फॉर्मासिस्ट से सलाह लें।
उपलब्ध खुराक
यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?
[embed-health-tool-bmi]