फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) क्या है?
दवा का नाम और कैटेगरी
फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) एक टॉपिकल रेटिनॉयड है।
ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग
फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) एक ओटीसी (OTC) मेडिसिन है यानी इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टर के प्रेस्क्रिब्शन के भी किया जा सकता है।
एक्टिव इंग्रिडेंट
विशिष्ट उपयोग
इस जेल का इस्तेमाल एक्ने को दूर करने के लिए किया जाता है।
दवा का उपयोग
फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) का इस्तेमाल किन स्वास्थ्य स्थितियों के उपचार के लिए किया जाता है?
- माइल्ड से मॉडरेट एक्ने
- एक्ने वल्गारिस (Acne vulgaris) : यह एक लॉन्ग टर्म स्किन डिजीज है। इस जेल के इस्तेमाल से एक्ने वल्गारिस के लक्षण जैसे: ब्लैकहेड्स, पिंपल्स, वाइटहेड्स आदि का उपचार किया जाता है।
फंक्शन
फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) कैसे काम करता है?
यह दवा दो दवाओं (निकोटिनामाइड + क्लिंडामाइसिन) का एक संयोजन है जो मुंहासे का इलाज करता है। निकोटिनामाइड एक तरह का विटामिन बी3 है। क्लिंडामाइसिन एक एंटीबायोटिक है जो त्वचा में एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने का काम करता है।
इस्तेमाल के लिए निर्देश
फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही लगाएं।
- यह त्वचा पर उपयोग के लिए निर्देशित की जाती है।
- आपको दिन में एक बार फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) का उपयोग करना चाहिए। सामान्य रूप से अपनी त्वचा को धोएं और ड्राई हो जाने पर जेल की एक पतली परत को प्रभावित हिस्से पर अप्लाई करें।
- सुनिश्चित करें कि फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) का उपयोग करने के बाद आपने उसकी कैप को ठीक से बंद कर दिया है।
और पढ़ें : हेल्थ और ब्यूटी के लिए पेट्रोलियम जेली का उपयोग, जाने कैसे करें
सावधानी और चेतावनी
इन स्थितियों में फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) का उपयोग न करें
एलर्जी
इस दवा में मौजूद किसी भी सक्रिय या अन्य निष्क्रिय सामग्री से यदि आपको एलर्जी है तो जेल का इस्तेमाल न करें।
फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
केवल बाहरी उपयोग
केवल बाहरी उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश की जाती है। जेल आंखों या खुले घावों के संपर्क में न आए, यह सुनिश्चित करें।
बच्चों में उपयोग
यह दवा 12 वर्ष से कम आयु के रोगियों में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है।
अन्य एंटी-एक्ने एजेंट्स का उपयोग
इस दवा का उपयोग अत्यधिक सावधानी के साथ किया जाना चाहिए यदि इसका उपयोग मुंहासे के उपचार के लिए अन्य दवाओं के साथ किया जाता है। कंबाइंड यूज से स्किन पिलिंग, जलन, ड्राइनेस जैसी प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं का खतरा बढ़ सकता है।
और पढ़ें : Moisturex Soft Cream: मॉइस्चरेक्स सॉफ्ट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) का उपयोग सुरक्षित है?
गर्भावस्था के दौरान इस जेल का इस्तेमाल करना असुरक्षित हो सकता है। हालांकि, ह्यूमन स्टडीज लिमिटेड हैं। लेकिन, एनिमल स्टडीज में पाया गया है कि गर्भ में पल रहे शिशु पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए, कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करने के बाद ही दवा का इस्तेमाल करें। स्तनपान के दौरान फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) का उपयोग करना सुरक्षित है। सीमित ह्यूमन डेटा से पता चलता है कि दवा बच्चे पर जोखिम प्रभाव नहीं डालती है।
और पढ़ें : Soframycin Skin Cream : सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
साइड इफेक्ट्स
फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
जेल के इस्तेमाल से मामूली खुजली, जलन या त्वचा पर लालिमा और तैलीय त्वचा जैसे दुष्प्रभाव कुछ लोगों में देखे जा सकते हैं। ये आमतौर पर अस्थायी होते हैं और अपने आप ही चले जाते हैं। अपने डॉक्टर से परामर्श करें यदि वे आपको ये कॉमन साइड इफेक्ट्स ज्यादा परेशान करते हैं या दूर नहीं जाते हैं।
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
अपने डॉक्टर को बताएं कि कौन-सी क्रीम, ऑइंटमेंट, जेल, लोशन या अन्य टॉपिकल प्रोडक्ट्स का उपयोग कर रहे हैं।फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) को इस्तेमाल करने से पहले इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
क्या फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?
फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) किस तरह के फूड्स के साथ नहीं उपयोग की जा सकती है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
क्या फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?
यह दवा कुछ हेल्थ कंडीशंस के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जैसे-
कोलाइटिस
इस दवा का उपयोग उन रोगियों में अत्यधिक सावधानी के साथ किया जाना चाहिए जो कोलाइटिस से पीड़ित हैं। किसी भी असामान्य लक्षण को तुरंत डॉक्टर को बताएं। क्लिनिकल स्थिति के आधार पर डोज एडजस्टमेंट या अल्टरनेटिव ट्रीटमेंट की सलाह दी जा सकती है।
डोसेज
फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) की सामान्य खुराक क्या है?
फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) को दिन में एक बार लगाने की सलाह दी जाती है। जेल की एक पतली सी परत का इस्तेमाल प्रभावित हिस्से पर करें।
नोट : फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?
अगर आप फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) का एक डोज मिस कर देते हैं तो आपको जितनी जल्दी याद आए, उतनी जल्दी इसे अप्लाई करें। लेकिन, इसे ज्यादा मात्रा में एक साथ न लगाएं।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
किसी भी दवा का ओवरडोज गंभीर दुष्प्रभावों की वजह बन सकता है। अगर भूल से आपने जेल को अधिक मात्रा में लगा लिया है तो उसे तुरंत पानी से धोएं। साथ ही किसी भी असामान्य लक्षण दिखने पर डॉक्टर को तुरंत रिपोर्ट करें।
[mc4wp_form id=’183492″]
स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके
फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?
- इस दवा को रूम टेम्परेचर पर स्टोर करें। इसे डायरेक्ट धूप और नमी से बचाएं। साथ ही बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
- दवा की एक्सपायरी हो जाने पर इस जेल का उपयोग न करें। फेसक्लिन जेल (Faceclin Gel) को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
उपलब्ध खुराक
यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?
[embed-health-tool-bmi]