के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
म्यूकोपेन जेल (Mucopain gel) सर्जरी के पहले इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। इसमें बेंजोकेन का समायोजन होता है। यह एक प्रकार की सुन्न (anesthesia) करने वाली दवा है। यह दर्द के एहसास को कम करने के लिए नसों से मस्तिष्क तक दर्द संकेतों को रोककर काम करता है। इसके अलावा यह मुंह में छाले, मामूली त्वचा की जलन, गले में खराश, धूप की कालिमा, दर्द, वजायना की जलन, टॉन्सिल, बवासीर और शरीर की सतह पर मामूली दर्द के कई अन्य स्रोतों के कारण होने वाले दर्द या परेशानी को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग इन कारणों से किया जाता है।
एनेस्थीसिया
सर्जरी जैसी प्रक्रियाओं के कारण होने वाले दर्द और परेशानी को कम करने के लिए इस दवा का उपयोग शरीर के एक-एक हिस्से को सुन्न करने के लिए किया जाता है।
और पढ़ें: Becosules : बीकोस्यूल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
नकसीर
इस दवा का उपयोग नकसीर (Hemorrhage) के कारण होने वाले दर्द, खुजली और बेचैनी को दूर करने के लिए किया जाता है।
दर्द और जलन
इस दवा का उपयोग सूजन, दर्द, कीड़े के काटने, चोट, खरोंच और जलन जैसी स्थितियों में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है।
डॉक्टर आपकी स्थिति,उम्र और वजन के आधार पर इस दवा का डोज निर्धारित करता है। इस दवा का उपयोग आपको डॉक्टर द्वारा निर्धारित डोज के आधार पर ही इसे लगाना चाहिए। यदि रोगी की उम्र 2 वर्ष से कम है तो अपनी मर्जी से 2 साल से छोटे बच्चे को बेंजोकेन ओरल क्रीम, जेल, लिक्विड और मलहम न दें। वयस्कों में जेल, पेस्ट, क्रीम, लोशन, स्प्रे, सॉल्यूशन के रूप में 20% तक अपने चिकित्सक द्वारा निर्देशित रुप में लगाना चाहिए। बच्चों में इसके उपयोग को लेकर आपको सतर्क रहना चाहिए। बिना डॉक्टर की उचित सलाह के इसका प्रयोग न करें।
ओवरडोज के मामले में आपातकालीन चिकित्सा की तलाश करें या तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। म्यूकोपेन जेल की अधिक मात्रा से अनियमित दिल की धड़कन, कोमा, दौरे (ऐंठन) आदि समस्याएं हो सकती हैं।
यदि आप यह डोज समय पर लगाना भूल जाते हैं तो जैसे ही आपको याद जाए, इसको लगा लें। यदि आपको कम समय में ही दवा लगाने के बारे में याद आता है, तो आप इसे याद आने पर लगा सकते हैं। यदि आपके दूसरी डोज लगाने का समय हो गया है तो पहली मिस हुई डोज को छोड़ दें। यदि आप इस जेल के सेवन का समय याद नहीं कर पा रहे हैं और खुराक को बार-बार भूल रहे हैं, तो इसको लगाने का एक समय निर्धारित करें। प्रतिदिन उसी समय पर लगाएं। आप इसके लिए अलार्म भी लगा सकते हैं।
Albendazole : एल्बेंडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें: Alex Syrup: एलेक्स सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
म्यकोपेन जेल के कुछ साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। इसके आवश्यक प्रभावों के साथ, बेंजोकेन कुछ दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है। यदि ये दुष्प्रभाव आपके अंदर दिखाई देते हैं। तो बिना देरी किए अपने डॉक्टर को दिखाएं। म्यूकोपेन जेल को लागू करने के दौरान निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी होने पर तुरंत अपने चिकित्सक से जांच करें-
यदि आपके दुष्प्रभाव स्वंय ठीक नहीं हो रहे हैं तो अपने दुष्प्रभाव का इलाज कराने के लिए अपने चिकित्सक से बात करें।जरूरी नहीं कि आपके अंदर केवल ऊपर दिए सूची के दुष्प्रभाव दिखाई दें। इसके अलावा भी कई तरह के दुष्प्रभाव दिखाई दे सकते हैं।
और पढ़ें: Aciloc RD : एसिलोक RD क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
और पढ़ें: Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
यह सभी दवाएं प्रत्येक व्यक्ति के साथ अलग-अलग रूप में इंटरैक्शन करती हैं। किसी भी दवा को शुरू करने से पहले आपको अपने डॉक्टर के साथ सभी संभावित इंटरैक्शन की जांच करनी चाहिए।
जब तक आवश्यक न हो तो गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ जोखिम और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। जब तक आवश्यक न हो स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है। यदि आप इसका प्रयोग करते हैं, तो इसके उपयोग के कई घंटो तक इसका प्रयोग न करें। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ जोखिम और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए।
और पढ़ें :Aceclo Plus: एसिक्लो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
म्यूकोपेन जेल को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। इसको 15 और 30 डिग्री सेल्सियस के बीच कमरे के तापमान पर स्टोर करना सही होता है। बहुत अधिक ठंडी जगह पर या बहुत अधिक गर्म जगह पर इसको नहीं रखना चाहिए। एक्सपायर होने के पश्चात इसको घर में न रखें।
म्यूकोपेन जेल रूप में ही उपलब्ध है।
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।