बिना निर्देश के इसे टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
सावधानियां और चेतावनियां
हिफेनेक पी (Hifenac P) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
हिफेनेक पी (Hifenac P) का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करेः
- अगर हिफेनेक पी में शामिल किसी भी सामग्री से एलर्जी हो, तो इसके उपयोग के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।
- एलर्जिक राइनाइटिस (Acute rhinitis) (सर्दी, जुकाम जैसे इंफेक्शन)
- एक्टिव पेप्टिक अल्सर (Active peptic ulcer)
- अस्थमा (Asthma)
- एसिक्लोफेनाक से एलर्जी (Allergy to Aceclofenac)
- त्वचा संबंधी परेशानी (Urticaria)
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान हिफेनेक पी (Hifenac P) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान हिफेनेक पी के इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
हिफेनेक पी (Hifenac P) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
नीचे हिफेनेक पी (Hifenac P) के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की एक सूची है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसके इस्तेमाल को तुरंत रोक देः
अगर निम्न में से किसी भी दुष्प्रभाव का प्रभाव महसूस हो, तो कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
- दस्त
- कब्ज
- एलर्जी (त्वचा पर लाल चकत्ते या त्वचा लाल होना)
- लिवर से जुड़ी परेशानी
- उल्टी
- सिर चकराना
- पेट दर्द
- जी मिचलाना
- बहती नाक
- ब्लड प्रेशर बढ़ना
- पेट फूलना
- शरीर पर फफोले निकलना
- अपच
- सांसों की कमी
- चेहरे के हिस्सों में सूजन
- पेप्टिक अल्सर
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें।
और पढ़ें : Mupirocin : मुपिरोसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इन जरूरी बातों को जानें
कौन सी दवाएं हिफेनेक पी (Hifenac P) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ हिफेनेक पी इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह के परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।