क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
हिफेनेक पी (Hifenac P) एक नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग (NSAID) है, जो पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, रुमेटीइड गठिया और एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस, पीठ दर्द, मासिक धर्म दर्द और जोड़ों के दर्द जैसी दर्दनाक स्थितियों के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हिफेनेक पी (Hifenac P) सूजन, दर्द और और बुखार के लिए जिम्मेदार प्रोस्टाग्लैंडिंस नामक हार्मोन को रिलीज होने से रोकता है।
हिफेनेक पी में ऐसिक्लोफिनैक(Aceclofenac) और पैरासिटामॉल (Paracetamol) का मिश्रण पाया जाता है।
ऐसिक्लोफिनैक एक NSAID, दर्द निवारक दवा है, जो शरीर में प्रोस्टाग्लैंडीन को कम करता है। यह ही बुखार और दर्द का कारण बनता है।
पैरासिटामोल एक एंटीपायरेटिक (बुखार को कम करने वाला) और एनाल्जेसिक है, जो सिरदर्द, मासिक धर्म के दर्द, दांत दर्द, कान के दर्द जैसे दर्द से राहत दिलाता है।
हिफेनेक पी का उपयोगः
यह एक ओवर-द-काउंटर दवा नहीं है, यानी इसका इस्तेमाल आप डॉक्टर के परामर्श के बाद ही कर सकते हैं। इस दवा को लेने के लिए डॉक्टर के पर्चे की आवश्यकता होती है। हिफेनेक पी का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार करना चाहिए। यह टैबलेट के रूप में मिलता है। जिसे पानी के साथ निगलना होता है। खुराक लेते समय टैबलेट को चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। दवा की खुराक हमेशा भोजन करने के बाद ही लेनी चाहिए।
अगर आप इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं, खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
हिफेनेक पी (Hifenac P) के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। इसे कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में हिफेनेक पी के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी हिफेनेक पी खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के इसे टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
हिफेनेक पी (Hifenac P) का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करेः
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान हिफेनेक पी के इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
नीचे हिफेनेक पी (Hifenac P) के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की एक सूची है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसके इस्तेमाल को तुरंत रोक देः
अगर निम्न में से किसी भी दुष्प्रभाव का प्रभाव महसूस हो, तो कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें।
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ हिफेनेक पी इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह के परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
अगर किसी भी दवा या अल्कोहल के साथ हिफेनेक पी (Hifenac P) का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
और पढ़ें : Menthol : मेंथॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
हिफेनेक पी का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इसका अधिक सेवन किडनी और लिवर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत इसका सेवन बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह लें।
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।
अगर हिफेनेक पी की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[mc4wp_form id=”183492″]
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Comparison of Aceclofenac With Diclofenac in the Treatment of Osteoarthritis/https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/8608684/Accessed on 20/05/2020
Aceclofenac 100 mg film-coated Tablets/https://www.medicines.org.uk/emc/product/4240/smpc/Accessed on 20/05/2020
HIFENAC-P/https://www.medicineindia.org/medicine-brand-details/1702/hifenac-p/Accessed on 20/05/2020