फंक्शन
पाइरिजेसिक टैबलेट (Pyrigesic Tablet) कैसे काम करती है?
पाइरिजेसिक टैबलेट (Pyrigesic Tablet) मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, दांत दर्द, गठिया और पीठ-दर्द जैसे मामूली दर्द से राहत देने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग बुखार को दूर करने में भी किया जाता है। इन सबके अलावा भी कई स्थितियों में टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है। हो सकता है कि यहां उनका जिक्र न किया गया हो। इसमें एक्टिव इंग्रिडेंट के रूप में पैरासिटामोल / एसिटामिनोफेन पाए जाते हैं।
डोसेज
पाइरिजेसिक टैबलेट की सामान्य खुराक क्या है?
- ज्यादा दर्द या बुखार के उपचार के लिए एक बार या कई बार दवा की डोज दी जा सकती है।
- वयस्क जिनका वजन 50 किग्रा और उससे अधिक है: पाइरिजेसिक टैबलेट की अनुशंसित खुराक हर 6 घंटे में 1000 मिलीग्राम या हर 4 घंटे में 650 मिलीग्राम है। इस टैबलेट की अधिकतम डोज 1000 मिलीग्राम दैनिक है।
- 50 किलोग्राम से कम वजन वाले लोगों के लिए : प्रत्येक 6 घंटे में टैबलेट की अनुशंसित खुराक 15 मिलीग्राम / किग्रा है और हर 4 घंटे में 12.5 मिलीग्राम / किग्रा।
- इस दवा के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
पाइरिजेसिक टैबलेट की खुराक मिस हो जाए तो क्या करें?
ध्यान दें दवा की दोहरी खुराक गलती से भी न ली जाए। दवा की खुराक अगर छूट जाए या मिस हो जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आ सके, उतने जल्दी ही आपको दवा का सेवन कर लेना चाहिए। लेकिन, यदि आपकी दूसरी डोज का समय हो गया है तो भूली हुई खुराक छोड़कर नेक्स्ट डोज लें। दवा का डबल डोज एक साथ ना लें।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
अगर गलती से आपने इस टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।
उपयोग
पाइरिजेसिक टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- दवा का सेवन अकेले या किसी अन्य दवा के संयोजन के साथ डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया जा सकता है।
- टैबलेट को तोड़े या कुचले नहीं। समूची टैबलेट को पानी के साथ निगल लें
- आपको इसे नियमित रूप से अपने डॉक्टर द्वारा सलाह के अनुसार लेना चाहिए। यह आमतौर पर भोजन के साथ ली जाती है नहीं तो पेट में परेशानी हो सकती है।
- ट्रीटमेंट जितने दिनों तक के लिए डॉक्टर द्वारा बताया गया हो, दवा को उससे अधिक समय तक न लें।
- दवा का सेवन बिना डॉक्टर से पूछे बंद ना करें। डॉक्टर से पूछने के बाद और जांच के बाद ही दवा के डोज को बंद करें।
साइड इफेक्ट्स
पाइरिजेसिक टैबलेट के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
दवा जब तक बॉडी के साथ समायोजित नहीं हो जाती है तब तक इसके कुछ दुष्प्रभाव दिख सकते हैं। इस दवा का सेवन करने से निम्नलिखित सामान्य साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं। जैसे :
- उल्टी,
- कब्ज,
- उत्तेजित महसूस करना,
- सरदर्द,
- नींद की समस्या (अनिद्रा)।
इस दवा के दुर्लभ मामलों में, टैबलेट का सेवन एक गंभीर स्किन रिएक्शन का कारण हो सकता है जो घातक हो सकता है। ऐसे में टैबलेट का उपयोग करना बंद कर दें और अपने डॉक्टर को तुरंत बुलाएं यदि त्वचा पर लालिमा या दाने है जो फैलते जा रहे है। सीने में दर्द, सांस लेने में परेशानी, खुजली, भूख में कमी, गहरे रंग का यूरिनेशन, मिट्टी के रंग का स्टूल जैसी आपको प्रतिक्रिया देखने को मिलती है, तो आपको फिर से ऐसी किसी भी दवा को नहीं लेना चाहिए जिसमें पेरासिटामोल शामिल है।
सावधानी और चेतावनी
पाइरिजेसिक टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- दवा की अधिक मात्रा से बचने के लिए सेवन करने से पहले लेबल को ध्यान से पढ़ें। इस दवा की अधिक मात्रा से लिवर डैमेज हो सकता है। यदि इस दवा के ओवरडोज का संदेह हो तो आपातकालीन चिकित्सा सहायता लें।
- गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के बढ़ते जोखिम के कारण लिवर की कमजोरी या यकृत रोगों से पीड़ित रोगियों में इस दवा का उपयोग अत्यधिक सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। इस दवा के इस्तेमाल के दौरान आपको लिवर फंक्शन की निगरानी की आवश्यकता होती है। नैदानिक स्थिति के आधार पर कुछ मामलों में उचित डोज एडजस्टमेंट की आवश्यकता हो सकती है।
- कुपोषण से पीड़ित रोगियों में इस दवा का इस्तेमाल अत्यधिक सावधानी के साथ किया जाना चाहिए।
- अगर आपको पैरासिटामोल / एसिटामिनोफेन से एलर्जी हो तो इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें : Sporidex: स्पोरिडेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान पाइरिजेसिक टैबलेट को लेना सुरक्षित है?
यह दवा गर्भवती महिलाओं में जब तक बहुत जरूरी न हो, उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है। वहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे में कई तरह से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां पाइरिजेसिक टैबलेट के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
यूं तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। इस टैबलेट के साथ रिएक्ट करने वाली कुछ दवाएं इस प्रकार हैं-
- कार्बामाजेपाइन (Carbamazepine)
- फिनाइटोइन (Phenytoin)
- सोडियम नाइट्राइट (Sodium Nitrite)
- लेफ्लूनॉमिड (Leflunomide)
- प्राइलोकाइन (Prilocaine)
- आइसोनायजिड (Isoniazid)
- नलट्रेक्सोन (Naltrexone)
किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं। इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं।
क्या पाइरिजेसिक टैबलेट भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?
गंभीर साइड इफेक्ट्स जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग, चक्कर आना, थकान, कमजोरी, चकत्ते, मतली, जोड़ों का दर्द, बुखार, पीलिया, आदि के बढ़ते जोखिम के कारण इस दवा के इलाज के दौरान एल्कोहॉल के सेवन की सिफारिश नहीं की जाती है। यह दवा विशेष भोजन के साथ रिएक्ट करती है या नहीं, अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
स्टोरेज
पाइरिजेसिक टैबलेट को कैसे स्टोर करें?
पाइरिजेसिक टैबलेट को रूम टेम्प्रेचर पर रखना चाहिए, कोशिश करें कि उसे सीधे धूप में ना रखें। इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
किस रूप में उपलब्ध है?
यह दवा टैबलेट और सिरप के रूप में उपलब्ध है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
[embed-health-tool-bmi]