के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
रेनिटिडाइन (Ranitidine) का उपयोग पेट और आंतों के अल्सर का इलाज करने और उपचार के बाद दोबारा इसे लौटने से रोकने के लिए किया जाता है। पेट में बहुत ज्यादा बनने वाले एसिड जैसे जोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम (Zollinger-Ellison syndrome) या इरोसिव एसोफैगिटिस (erosive esophagitis) रिफ्लक्स डिजीज (जीईआरडी) के कारण होने वाले पेट और गले (ग्रासनली) की समस्याओं के इलाज और रोकथाम के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
रेनिटिडाइन को H2 हिस्टामिन अवरोधक के रूप में जाना जाता है। यह पेट में एसिड की मात्रा को कम करने का काम करता है। यह अल्सर को ठीक करके उसे दोबारा होने से रोकता है।
यह दवा बिना प्रिस्क्रिप्शन के भी उपलब्ध है। इसका उपयोग पेट में बहुत अधिक एसिड (अपच) के कारण होने वाले दिक्कतों को रोकने और इलाज करने के लिए किया जाता है। अगर आप इस दवा का उपयोग बिना किसी डॉक्टर के सलाह से कर रहे हैं, दवा के पैकेज पर लिखे गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
रेनिटिडाइन (Ranitidine) को खाली पेट या खाने के साथ खाना चाहिए। दिन भर में एक या दो गोली का सेवन कर सकते हैं। हालांकि, डॉक्टर के सलाहानुसार एक दिन में चार बार भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप इस दवा को नियमित तौर पर खाते हैं तो शाम के भोजन के बाद या सोने से पहले खा सकते हैं।
किसी व्यस्क को इस दवा का सेवन कब तक करना चाहिए यह आपकी सेहत पर निर्भर करता है। हालांकि, बच्चों के लिए इसकी मात्रा उनके शरीर के वजन के आधार पर तय की जाती है। इसलिए जब भी इस दवा का सेवन करें अपने डॉक्टर से इसकी सलाह जरूर लें।
अगर आप इस दवा का सेवन कर रहे हैं, तो नियमित तौर पर इसका सेवन करें क्योंकि, नियमित सेवन करने पर ही इसका अधिक लाभ मिल सकता है। साथ ही बिना डॉक्टर की सलाह के अपनी खुराक न बढ़ाएं।
अगर आप एसिड या अपच के उपचार के लिए नॉनप्रिस्क्रिप्शन रैनिटिडिन का उपयोग कर रहे हैं, तो आवश्यकतानुसार एक गिलास पानी के साथ इसकी एक गोली का सेवन करें। लेकिन ध्यान रखें कि भोजन खाने या पेय पदार्थ पीने से 30-60 मिनट पहले ही इसका सेवन करना चाहिए। साथ ही जब तक आपके डॉक्टर की सलाह न हो, तब तक 24 घंटे में 2 से अधिक गोलियों का सेवन न करें।
नियमित सेवन के बाद भी अगर आपकी सेहत में सुधार नजर नहीं आता, तो अपने डॉक्टर को सूचित करें।
और पढ़ें : Piroxicam: पाइरोक्सिकेम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।