जानिए मूल बातें
रेबामिपाइड (Rebamipide) का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है?
रेबामिपाइड का इस्तेमाल पेप्टिक अल्सर डिजीज (Peptic Ulcer Disease) के साथ साथ मुंह के अल्सर के इलाज और उसे रोकने में किया जाता है। इसके अलावा यह आंतों में होने वाले अल्सर के इलाज में भी इस्तेमाल किया जाता है।
रेबामिपाइड एक म्यूकोसल प्रोटेक्टिव एजेंट (Mucosal Protective Agent) होता है। यह प्रोस्टॉग्लैंडिन (Prostaglandin) के निर्माण को बढ़ाता है जो कि एक केमिकल मैसेंजर होता है जिससे अल्सर के घाव को भरने में मदद मिलती है।
रेबामिपाइड (Rebamipide) का कैसे इस्तेमाल करूं?
इस दवा को ठीक वैसे ही लें जैसा आपके डॉक्टर ने इसकी खुराक को निर्धारित किया है। इस दवा को एक बार में निगल लें। इसे ना तो चबाकर इस्तेमाल करें और ना ही पीसकर इस्तेमाल करें।
इस दवा की खुराक आपकी मेडिकल स्थिति और उम्र पर निर्भर करती है। इसके ज्यादा फायदे लेने के लिए आप इसका रोजाना एक ही समय पर इस्तेमाल करें।
डॉक्टर से परामर्श लिए बिना इस दवा को इस्तेमाल करना ना छोड़ें। कई बार ऐसा करने से समस्या और भी गंभीर हो जाती है।
डॉक्टर से पूछे बिना आप इस दवा की खुराक को बढाएं नहीं। इससे भले ही आप पहले से जल्दी ठीक होंगे, लेकिन इससे गंभीर साइड इफेक्ट्स होने का खतरा रहता है।
इस दवा को लेने से अगर आपकी स्थिति में कोई सुधार नहीं है या पहले से भी परेशानी ज्यादा हो जाएं तो इसे लेकर डॉक्टर से परामर्श लें।
रेबामिपाइड (Rebamipide) को मैं कैसे स्टोर करूं?
रेबामिपाइड को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। रेबामिपाइड को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में रेबामिपाइड के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के रेबामिपाइड को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : सीफोटेक्सीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सावधानियां एवं चेतावनी
रेबामिपाइड (Rebamipide) के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
अगर आपको इस दवा से किसी तरह की एलर्जी है या कोई दूसरी तरह की एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें। इस दवा में कुछ निष्क्रिय सामग्री होते हैं जिनसे एलर्जिक रिएक्शन या दूसरी समस्याएं होती हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने मेडिकल हिस्ट्री के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को जरूर बताएं।
अगर आप कोई सर्जरी कराने वाले हैं इसमें डेंटल सर्जरी भी शामिल है तो अपने डॉक्टर को जरूर बताएं कि आप रेबामिपाइड दवा का सेवन कर रहे हैं।
रेबामिपाइड का उपयोग उन लोगों को नहीं करना चाहिए जो कि किसी गंभीर बीमारी जैसे कि कैंसर से पीड़ित हैं।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान रेबामिपाइड (Rebamipide) लेना सुरक्षित है?
यूएसएफडीए की प्रेग्नेंसी केटेगरी में रेबामिपाइड को सी केटेगरी में रखा गया है। यह दवा ब्रेस्ट मिल्क में प्रवेश करके ब्रेस्टफीड करने वाले बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें : Benidipine : बेनिडिपाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
जानिए इसके साइड इफेक्ट
रेबामिपाइड (Rebamipide) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस दवा के इस्तेमाल से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
- खुजली
- स्किन पर चकते पड़ना
- उल्टी
- मितली
- मुंह का सूखना
- आंखों में समस्याएं
- कब्ज
- धुंधला दिखाई देना
- सिर चकराना
- कड़वा स्वाद
- भूख की कमी
सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। हालांकि, आपको यहां पर कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताया गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो इस बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
[mc4wp_form id=’183492″]
यह भी पढ़ें : Glimepiride : ग्लिमेपिराइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इन जरूरी बातों को जानें
कौन सी दवाएं रेबामिपाइड (Rebamipide) के साथ नहीं ली जा सकती हैं?
अगर आप कोई अन्य दवा ले रहे हैं तो उसके साथ रेबामिपाइड रिएक्ट कर सकती है। इससे दवा का एक्शन प्रभावित होने के साथ साइड इफेक्ट्स होने का खतरा भी ज्यादा रहता है। इससे बचने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, न ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
निम्नलिखित दवाओं के साथ रेबामिपाइड का इंटरैक्शन हो सकता है:
- सेलीकोक्सिब (Celecoxib)
- डिक्लोफिनेक (Diclofenac)
- एल्कोहॉल (Alcohol)
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ रेबामिपाइड (Rebamipide) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
किसी भी विशेष डाइट या एल्कोहॉल के साथ रेबामिपाइड का सेवन कर रहें हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।
रेबामिपाइड (Rebamipide) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
इस दवा को फूड के साथ या बिना फूड के भी लिया जा सकता है। रेबामिपाइड का इस्तेमाल सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
यह भी पढ़ें : Disodium hydrogen citrate : डाईसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डॉक्टर की सलाह
रेबामिपाइड (Rebamipide) कैसे उपलब्ध है?
रेबामिपाइड निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध है;
- टैबलेट
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में आप अपने इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या फिर अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर आप रेबामिपाइड की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक न लें।
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान और उपचार प्रदान नहीं करता।
[embed-health-tool-bmi]