क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
डिक्लोफिनेक सोडियम आमतौर पर ऑस्टियोअर्थराइटिस, रुमेटॉइड अर्थराइटिस, माहवारी में होने वाले तीव्र दर्द, माइग्रेन, और एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस (ऐसा इंफ्लमेटरी अर्थराइटिस जो जोड़ों और स्पाइन को प्रभावित करता है) के कारण होने वाला दर्द, सूजन या इंफ्लेमेशन से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। डिक्लोफिनेक सोडियम अन्य शारीरिक समस्याओं के लिए इस्तेमाल करने की सलाह दी जा सकती है; अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मसिस्ट से बात करें।
इस दवा को नॉन स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग (NSAID) भी कहा जाता है।
इस दवा को अधिक या कम मात्रा में या लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती। कैप्सूल/टेबलेट को एक ग्लास पानी के साथ खाने के रूप में लें, इस दवा को चबाएं या तोड़े नहीं। पूरे कैप्सूल/टेबलेट को निगल जाएं।
इस दवा के सेवन के बाद कम से कम अगले 10 मिनट तक लेटे नहीं। अगर इसका सेवन करने के बाद आपका पेट खराब हो जाए या खराब होने जैसा महसूस हो तो इसे खाने, दूध या एंटासिड के साथ लें।
इसका सॉल्यूशन हॉस्पिटल, डॉक्टर के दफ्तर या क्लिनिक में इंजेक्शन के रूप में दिया जाता है।
अगर आपको इस दवा के इस्तेमाल को लेकर किसी भी तरह की दुविधा है तो अपने डॉक्टर से एक बार बात करें।
डिक्लोफिनेक सोडियम को अच्छा होगा अगर आप घर के तापमान पर ही रखें और सीधी रोशनी व नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए, आपको डिक्लोफिनेक सोडियम को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना चाहिए। डिक्लोफिनेक सोडियम के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने की जरूरतें अलग हो सकती हैं। इसलिए आवश्यक है कि आप उसे खरीदने से पहले उत्पाद पर लिखी संग्रह करने की जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें या फिर फार्मासिस्ट से इसकी जानकारी ले लें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाइयां बच्चों और जानवरों से अलग रखनी चाहिए।
आपको डिक्लोफिनेक सोडियम टॉयलेट या किसी सीवर में नहीं डालनी चाहिए तब तक जब तक डॉक्टर आपको सलाह न दे। आवश्यक है कि आप पूरी तरह से दवाई को खत्म कर दें अगर वो एक्सपायर हो गयी है या किसी काम के लायक नहीं रही है। इसे सुरक्षित व सही तरह से खत्म करने के लिए एक बार अपने फार्मासिस्ट से बात जरूर करें।
और पढ़ें : रेनिटिडाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डाइक्लोफेनाक लेने से पहले, अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं यदि आपको इससे या एस्पिरिन या अन्य NSAIDs (जैसे इबुप्रोफेन, नेप्रोक्सन, सेलेकॉक्सिब ); या किसी और चीज से एलर्जी हो।
अगर आपको पहले से कोई गंभीर बीमारी है तो इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर को बताएं। खासतौर पर अगर आपको अस्थमा, ब्लीडिंग या क्लॉटिंग से जुड़ी समस्याएं, दिल से जुड़ी बीमारियां, हाई ब्लड प्रेशर, लीवर से जुड़े रोग, नेजल पोलिप्स, पेट और आंत से जुड़ी समस्याएं हों तो डॉक्टर को जरूर बताएं।
इस दवा के कारण सूर्य के प्रति आपकी संवेदनशीलता और बढ़ सकती है। इसलिए धूप में बाहर कम से कम निकलें।
प्रेग्नेंसी के दौरान कराने के दौरान डिक्लोफिनेक सोडियम इस्तेमाल करने से होने वाले जोखिम के ऊपर ऐसी कोई स्टडी अभी मौजूद नहीं है। आप प्रेग्नेंट है या स्तनपान कराती हैं? तो आपको डॉक्टर की सलाह से ही दवा लेनी चाहिए। कृपया आप डिक्लोफिनेक सोडियम के इस्तेमाल से होने वाले लाभ और होने वाले नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें। यूएस फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार डिक्लोफिनेक सोडियम प्रेग्नेंसी जोखिम वर्गीकरण C/D > गेस्टेशन के 30 वें हफ्ते में आती है। एफडीए प्रेग्नेंसी जोखिम वर्गीकरण निम्नलिखित है।
A = कोई जोखिम नहीं
B = कुछ स्टडी में कोई जोखिम नहीं
C = कुछ जोखिम हो सकता है
D = जोखिम के सकारात्मक सबूत
X = निषेध
N = कोई जानकारी नहीं
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान फोलिक एसिड लेना क्यों जरूरी है?
डिक्लोफिनेक सोडियम से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं, जैसे
अगर आपको इनमें से कोई भी असंभावित, लेकिन गंभीर साइड इफेक्ट नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर को बताएं। जैसे कि कान में घंटी बजना, मूड में बदलाव, निगलने में कठिनाई, हार्ट फेल के लक्षण ( एडी/तलवों में सूजन, अत्यधिक थकान और अचानक वजन बढ़ना)।
हर कोई इन साइड इफेक्ट्स को अनुभव नहीं करता। कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स भी हैं जो ऊपर नहीं दिए गए हैं। अगर आपको किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नजर आता है तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात जरूर करें।
और पढ़ें- क्यों आते हैं अचानक से चक्कर? जानिए कारण और इसके घरेलू उपचार
अभी आप जो भी दवाइयां ले रहे हैं उसे डिक्लोफिनेक सोडियम के साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे दवाई के कार्य करने के प्रभाव पर असर पड़ सकता है और गंभीर साइड इफेक्ट्स का जोखिम बढ़ सकता है। किसी भी दवा के गलत प्रभाव को रोकने के लिए, आपको इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की एक सूची बनाकर रख लेनी चाहिए (जिनमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं, बिना सलाह वाली दवाएं और हर्बल उत्पाद शामिल हैं) और फिर उसे डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ साझा करें। आपकी सुरक्षा के लिए, बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी दवा अपने आप शुरू, बंद या खुराक में बदलाव न करें।
कुछ उत्पाद जो इस दवा के साथ इस्तेमाल नहीं करने चाहिए जैसे ;
इस दवा के कारण आपको चक्कर और सुस्ती आ सकती है। एल्कोहॉल या भांग के सेवन के कारण चक्कर और सुस्ती की समस्या और बढ़ सकती है। इस दवा के सेवन के बाद गाड़ी ना चलाएं, किसी मशीनरी चीज का उपयोग ना करें और कोई भी ऐसा काम ना करें जिसमें बहुत ज्यादा एलर्टनेस की जरुरत हो। अगर आप मारिजुआना का सेवन करते हैं इस बारे में डॉक्टर को सूचित करें।
इस दवा के कारण पेट में ब्लीडिंग की समस्या हो सकती है। रोजाना शराब और तंबाकू के सेवन से पेट में ब्लीडिंग का खतरा और बढ़ सकता है। इसलिए शराब और धूम्रपान से परहेज करें। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
डिक्लोफिनेक सोडियम आपकी स्वास्थ्य स्थिति पर गलत प्रभाव डाल सकती है। यह प्रभाव आपकी स्वास्थ्य स्थिति को बिगाड़ सकता है या फिर दवाई के कार्य करने के तरीके को कम कर सकता है। जरूरी है कि आप अपनी स्वास्थ्य स्थिति को डॉक्टर और फार्मासिस्ट को बताएं, खासकर ;
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
सलाह से दी गयी खुराक 25 मिलीग्राम दिन में 4 या 5 बार।
जोरवोलेक्स : सलाह से दी गयी खुराक दिन में 3 बार 18 मिलीग्राम या 35 मिलीग्राम।
दर्द (IV एडमिनिस्ट्रेशन)
हल्के या मध्यम तीव्रता वाले दर्द से राहत के लिए दी जाती है। मध्यम से गंभीर दर्द होने पर इसे ओपिओइड एनाल्जेसिक दवाओं के साथ में दिया जाता है।
और पढ़ें: Osteoarthritis :ऑस्टियोअर्थराइटिस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
जुविनाइल आइडोपेथिक अर्थराइटिस (ऑफ लेबल)
डिक्लोफिनेक सोडियम खुराक के रूप में और उसके प्रभाव के रूप में उपलब्ध है ;
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।
अगर डिक्लोफिनेक सोडियम की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Diclofenac Sodium Accessed on 25/02/2017
Diclofenac Sodium Accessed on 25/02/2017
Diclofenac 1 % Topical Gel Accessed on 09/12/2019
Diclofenac Sodium Accessed on 09/12/2019
VOLTAREN Accessed on 09/12/2019
Diclofenac sodium overdose Accessed on 09/12/2019
Diclofenac Accessed on 09/12/2019