फंक्शन
यूरिमैक्स (Urimax) कैसे काम करता है?
यूरिमैक्स ड्रग का यूज बेनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (BPH) के लक्षणों को ठीक करने के लिए किया जाता है। बेनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया की स्थिति पुरुषों में होती है। प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया का मतलब बढ़े हुए प्रोस्टेट से है। इस स्थिति में पुरुषों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन बीपीएच की स्थिति में कैंसर का खतरा नहीं रहता है। बीपीएच की परेशानी हो जाने पर पुरुषों को पेशाब करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है जिससे समस्या बढ़ जाती है। यूरिमैक्स ड्रग लेने के बाद ब्लैडर और प्रोस्टेट की मसल्स को रिलैक्स मिलता है। साथ ही पुरुषों को अधिक यूरिन फ्लो की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
यूरिमैक्स ड्रग की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका मरीज की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति, रोग और इलाज की प्रगति पर निर्भर करता है। यूरिमैक्स ड्रग टैमुलोसिन (Tamsulosin) का कंपोजीशन है। यूरीमैक्स के सेवन से बीपीएच के लक्षणों से निजात मिलती है, लेकिन भविष्य में सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है।
और पढ़ें : Wikoryl: विकोरिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डोसेज
यूरिमैक्स (Urimax) का सामान्य डोज क्या है?
अगर आप ड्रग का यूज पहली बार कर रहे हैं तो आप दवा के लेबल पर छपे दिशा- निर्देशों को जरूर पढ़ें। ऐसा करने से आपको इसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी मिल जाएगी। साथ ही दवा की एक्सपायरी डेट का भी पता चल जाएगा। अगर आपको मेडिकल स्टोर से एक्सपायरी दवा दी गई है तो आप तुरंत जाकर शिकायत करें।
यूरिमैक्स ड्रग का यूज खाने के आधे घंटे बाद किया जाता है। एक टेबलेट को आप खाने के बाद ले सकते हैं। पानी के साथ दवा का सेवन करें। मेडिसिन को दांत से न चबाएं और न ही तोड़कर खाएं।
वयस्कों के लिए यूरिमैक्स का डोज – 0.4-mg कैप्सूल रोज
अगर यूरिमैक्स की 0.4 एमजी की डोज दो से चार हफ्ते बाद तक लेने पर किसी खास तरह का फर्क महसूस नहीं होता है तो डॉक्टर डोज को 0.8 मिलीग्राम तक बढ़ा सकता है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
यूरिमैक्स ड्रग के ओवरडोज की स्थिति में आपको कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं। ओवरडोज होने पर लो ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में बेहतर है कि आप नजदीक के अस्पताल में जाएं और इस बारे में डॉक्टर को जानकारी दें। डोज को तय समय पर लेने की कोशिश करें और अधिक दवा का सेवन न करें। डॉक्टर से सलाह लें कि आपको एक दिन में यूरिमैक्स की कितनी गोलियां लेनी हैं।
यूरिमैक्स (Urimax) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
यूरिमैक्स का एक डोज अगर आपको लेने की सलाह दी गई है और अगर आप डोज लेना भूल जाते हैं तो बेहतर होगा कि जब आपको डोज खाने की याद आए, तब यूरिमैक्स ड्रग का सेवन कर लें। एक बार इस बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
और पढ़ें : Nicotex: निकोटेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
उपयोग
यूरिमैक्स (Urimax) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
यूरिमैक्स की टेबलेट बोतल में उपलब्ध होती हैं। एक बोतल में 100 जिलेटिन कैप्सूल होते हैं। आपको अगर एक कैप्सूल लेने की सलाह दी गई है तो पानी के साथ (ओरली) दवा का सेवन करें। दवा को डॉक्टर के बताए गए समय पर ही लें और अगर आपको सही समय का ध्यान नहीं रहता है तो बेहतर होगा कि आप अलार्म लगाने के बाद दवा का सेवन करें। ऐसा करने से आप दवा सही समय पर लेंगे और ओवरडोज या डोस मिस होने का डर भी नहीं रहेगा।
यूरिमैक्स (Urimax) के उपयोग की जरूरत कब पड़ सकती है?
यूरीमैक्स ड्रग की सलाह निम्न लक्षणों के दिखाई देने पर डॉक्टर सजेस्ट कर सकता है।
- जब रात में दो या ज्यादा बार पेशाब के लिए जाना पड़े
- ड्रिब्लिंग की समस्या
- यूरिन का लीकेज
- यूरीनेशन के समय समस्या
- कमजोर यूरिनेशन की समस्या
- पेनफुल यूरिनेशन
- यूरिन में ब्लड आना
यूरीमैक्स का उपयोग दिन में कितनी बार करना है और कैसे इस ड्रग को सही तरीके से लेना चाहिए, इस बारे में अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें। दवा का सेवन खाने के पहले करना है या फिर खाने के बाद, इस बारे में भी डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
और पढ़ें : Cyra D: सायरा डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
साइड इफेक्ट्स
यूरिमैक्स (Urimax) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
यूरिमैक्स ड्रग का सेवन करने से कुछ व्यक्तियों में साइडइफेक्ट्स भी दिख सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी व्यक्तियों में एक जैसे लक्षण दिखाई दें। अगर आपको किसी भी तरह के लक्षण का अहसास होता है तो बेहतर होगा कि आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर आपको ड्रग से होने वाले साइडइफेक्ट से बचने के उपाय बताएगा। निम्न साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं।
- सिरदर्द की समस्या
- चक्कर आने की समस्या
- नाक का बहना
- खांसी आना
- सीमन में कमी आना
- मसल्स में एनर्जी लॉस होना
- गले में खराश की समस्या
- छाती में दर्द की समस्या
- थकान का एहसास
- जी मिचलाना
- एब्नॉर्मल इजेकुलेशन
- ब्लर विजन
- लो ब्लड प्रेशर
- एलर्जी रिएक्शन
- दाने या खुजली होना
- जीभ में सूजन आना
- बुखार आना
अगर आपको यूरिमैक्स ड्रग लेने के बाद हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं तो ज्यादा परेशान न हो ये कुछ दिनों बाद अपने आप ठीक हो जाते हैं। गंभीर साइड इफेक्ट्स होने पर आप तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
ड्रग का प्रभाव हर व्यक्ति को अलग प्रकार से प्रभावित कर सकता है। कुछ मामलों में हो सकता है आपको ऐसे साइड इफेक्ट्स दिखाई दें जो उपरोक्त लक्षणों में शामिल नहीं हैं। हालांकि, किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट्स दिखाई देने पर चिंतित न हों और तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।
सावधानियां और चेतावनी
यूरिमैक्स (Urimax) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
यूरिमैक्स (Urimax) का सेवन करते समय इस बात की सावधानी रखनी चाहिए कि आप उसे समय पर लें और अन्य दवा का सेवन कर रहे हो इस बारे में डॉक्टर को जानकारी जरूरी दें। साथ ही कुछ बातों का ध्यान भी जरूर रखें।
- अगर आपकी कोई हेल्थ कंडिशन है तो उस बारे में डॉक्टर से डिस्कस करें।
- आपको दवा का फस्ट डोज कैसे लेना है, इस बारे में डॉक्टर से जानकारी प्राप्त करें।
- पहले डॉक्टर आपको एज के अनुसार यूरिमैक्स ( Urimax) की कम डोज देगा। बेहतर होगा कि आप ड्रग का ओवरडोज न लें।
- अगर आप किसी प्रकार की एंटीफंगल दवा का सेवन कर रहे हैं तो यूरिमैक्स लेने से पहले सावधानी रखना जरूरी है। इस बारे में अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
और पढ़ें :Unwanted 72: अनवांटेड 72 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां यूरिमैक्स (Urimax) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
अगर आप यूरिमैक्स ड्रग के साथ किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो तुरंत इस बारे में डॉक्टर को जानकारी दें, क्योंकि यूरिमैक्स ड्रग अन्य दवा के साथ रिएक्शन कर सकती है। जानिए किस ड्रग के साथ यूरिमैक्स का रिएक्शन हो सकता है।
एसिड ब्लॉकिंग ड्रग
सिमिटिडाइन (cimetidine) के साथ अगर आप यूरिमैक्स का यूज कर रहे हैं तो आपके शरीर में टैमुलोसिन (tamsulosin) बढ़ने की अधिक संभावना है। ऐसा होने से आपके शरीर में साइड इफेक्ट दिख सकते हैं। बेहतर होगा कि इस बारे में डॉक्टर से जानकारी जरूर लें।
एंटीबायोटिक दवाएं
टैमुलोसिन (tamsulosin) के साथ कुछ एंटीबायोटिक दवाएं रिएक्शन कर सकती हैं। टैमुलोसिन (tamsulosin) के साथ एरिथ्रोमाइसिन का सेवन करने से साइडइफेक्ट्स दिख सकते हैं।
एंटीडिप्रेसेंट (SSRI)
टैमुलोसिन के साथ पैरॉक्सिटाइन (paroxetine) लेने से आपके शरीर में टैमुलोसिन का स्तर बढ़ सकता है। इन दवाओं को सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए।
क्या यूरिमैक्स (Urimax) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करता है?
यूरिमैक्स ड्रग अगर आप सेवन कर रहे हैं तो एल्कोहॉल को न लें। कई दवाएं एल्कोहॉल के साथ दुष्प्रभाव दिखा सकती हैं। इस दवा के साथ शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर डॉक्टर आपको खाने के बाद दवा का सेवन करने की सलाह देता है तो परेशान न हो, क्योंकि ये भोजन के साथ रिएक्शन नहीं करेगी। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें : Becosules: बीकोस्यूल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
स्टोरेज
मैं यूरिमैक्स (Urimax) को कैसे स्टोर करूं?
यूरीमैक्स (urimax) को कमरे के तापमान पर ही रखें। यूरीमैक्स को स्टोर करने के पैकेट में दिए गए निर्देशों को जरूर पढ़ लें। यूरीमैक्स को बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखें। दवा खाने के बाद उसे सुरक्षित स्थान में ही रखें। स्टोरेज की जानकारी के लिए एक बार डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जानकारी ले सकते हैं। इसको सनलाइट के साथ ही नमी से भी दूर रखना चाहिए। दवा को टॉयलेट में फ्लश करने से बचना चाहिए।
यूरिमैक्स (Urimax) किस रूप में उपलब्ध है?
- कैप्सूल
[embed-health-tool-bmi]