के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
यूरिमैक्स ड्रग का यूज बेनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (BPH) के लक्षणों को ठीक करने के लिए किया जाता है। बेनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया की स्थिति पुरुषों में होती है। प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया का मतलब बढ़े हुए प्रोस्टेट से है। इस स्थिति में पुरुषों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन बीपीएच की स्थिति में कैंसर का खतरा नहीं रहता है। बीपीएच की परेशानी हो जाने पर पुरुषों को पेशाब करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है जिससे समस्या बढ़ जाती है। यूरिमैक्स ड्रग लेने के बाद ब्लैडर और प्रोस्टेट की मसल्स को रिलैक्स मिलता है। साथ ही पुरुषों को अधिक यूरिन फ्लो की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
यूरिमैक्स ड्रग की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका मरीज की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति, रोग और इलाज की प्रगति पर निर्भर करता है। यूरिमैक्स ड्रग टैमुलोसिन (Tamsulosin) का कंपोजीशन है। यूरीमैक्स के सेवन से बीपीएच के लक्षणों से निजात मिलती है, लेकिन भविष्य में सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है।
और पढ़ें : Wikoryl: विकोरिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
अगर आप ड्रग का यूज पहली बार कर रहे हैं तो आप दवा के लेबल पर छपे दिशा- निर्देशों को जरूर पढ़ें। ऐसा करने से आपको इसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी मिल जाएगी। साथ ही दवा की एक्सपायरी डेट का भी पता चल जाएगा। अगर आपको मेडिकल स्टोर से एक्सपायरी दवा दी गई है तो आप तुरंत जाकर शिकायत करें।
यूरिमैक्स ड्रग का यूज खाने के आधे घंटे बाद किया जाता है। एक टेबलेट को आप खाने के बाद ले सकते हैं। पानी के साथ दवा का सेवन करें। मेडिसिन को दांत से न चबाएं और न ही तोड़कर खाएं।
वयस्कों के लिए यूरिमैक्स का डोज – 0.4-mg कैप्सूल रोज
अगर यूरिमैक्स की 0.4 एमजी की डोज दो से चार हफ्ते बाद तक लेने पर किसी खास तरह का फर्क महसूस नहीं होता है तो डॉक्टर डोज को 0.8 मिलीग्राम तक बढ़ा सकता है।
यूरिमैक्स ड्रग के ओवरडोज की स्थिति में आपको कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं। ओवरडोज होने पर लो ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में बेहतर है कि आप नजदीक के अस्पताल में जाएं और इस बारे में डॉक्टर को जानकारी दें। डोज को तय समय पर लेने की कोशिश करें और अधिक दवा का सेवन न करें। डॉक्टर से सलाह लें कि आपको एक दिन में यूरिमैक्स की कितनी गोलियां लेनी हैं।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।