फंक्शन
वेलटम प्लस (Veltam Plus) कैसे काम करती है?
वेलटम प्लस दो दवाओं (टेम्सुलोसिन (Tamsulosin) + डुटास्टेराइड (Dutasteride) का मिश्रण है जो पौरुष ग्रंथि की वृद्धि के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
वेलटम प्लस में मौजूद डुटास्टेराइड बढ़ी हुई पौरुष ग्रंथि (प्रोस्टेट) को कम करने का कार्य करता है वहीं टेम्सुलोसिन एक अल्फा ब्लॉकर होता है जो पौरुष ग्रंथि और मूत्राशय की मांसपेशियों को ढीला बनाकर बीमारी को कम करने में मदद करता है।
ध्यान रहे कि इस दवा को प्रोस्टेट कैंसर के रोकथाम में इस्तेमाल नहीं किया जाता है। हालांकि, कुछ मामलों में डॉक्टर आपको इसके सेवन की सलाह दे सकते हैं।
और पढ़ें – Trajenta: ट्राजेंटा क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डोसेज
वेलटम प्लस टैबलेट (Veltam Plus Tablet) का सामान्य डोज क्या है?
वेलटम टैबलेट की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाए तो परिणाम बेहतर और जल्दी दिखाई देते हैं। इस दवा की खुराक मरीज के इलाज की स्थिति, उम्र और रोग पर आधारित होती है। आप खुराक की जानकारी दवा के पत्ते पर लिखे लेबल पर भी पढ़ सकते हैं। स्थिति की गंभीरता के अनुसार अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
वेलटम प्लस दवा का सेवन केवल डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों व खुराक की सीमा के अनुसार ही करना चाहिए। हालांकि, अगर आपको लगता है कि आपने दवा का ओवरडोज ले लिया है तो सबसे पहले नीचे बताए गए लक्षणों की पहचान करें।
- कामोत्तेजना में कम रूचि
- लिंग में दर्द होना
- सीने में दर्द
- पीठ में दर्द
- वीर्यस्खलन संबंधी विकार
- स्पर्म काउंट कम होना
- चक्कर आना
- यौन विकार (दुर्लभ)
ध्यान रहे कि इस सूची में ओवरडोज के कारण होने वाले सभी लक्षणों को शामिल नहीं किया जा सकता है। वेलटम दवा का अधिक सेवन करने से किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर तुरंत किसी पास के अस्पताल या आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।
और पढ़ें – Dexorange Syrup: डेक्सोरेंज सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
वेलटम प्लस (Veltam Plus) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
वेलटम प्लस की खुराक मिस होने पर भूली हुई डोज को जल्द से जल्द लेने की कोशिश करें। हालांकि, अगर अगली खुराक का समय हो चुका है तो भूले हुए डोज को छोड़कर, पहले से तय किए गए नियमित समय पर अगली खुराक का सेवन करें। एक साथ दो खुराक न लें।
[mc4wp_form id=’183492″]
उपयोग
वेलटम प्लस (Veltam Plus) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
वेलटम प्लस को डॉक्टर द्वारा निर्देशित तरीके से इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि आपको दवा की खुराक उतनी ही लेनी है जितनी आपके डॉक्टर ने निर्धारित की है। खुराक आपकी मेडिकल कंडिशन और उपचार की प्रतिक्रिया पर आधारित होती है।
शिशुओं की खुराक का निर्धारण वजन के आधार पर हो सकता है। अधिक से अधिक लाभ पाने के लिए नियमित रूप से इस दवा का उपयोग करें, क्योंकि अधिक सेवन से दुष्प्रभावों की आशंका बढ़ सकती है। खुराक की बेहतर जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
डॉक्टर द्वारा निर्देश देने पर दवा का सेवन करना बंद कर दें। इसके अलावा अगर वेलटम प्लस का नियमित सेवन करने पर भी लक्षण ठीक नहीं होते हैं या स्थिति अधिक गंभीर होने लगती है तो इस विषय में डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Placida: प्लेसिडा क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
साइड इफेक्ट्स
वेलटम प्लस (Veltam Plus) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
अगर आपको लंबे समय तक असुविधाजनक महसूस होता है तो ऐसे में आपको वेलटम प्लस का सेवन बंद कर देना चाहिए। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आपको अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करने की आवश्यकता हो सकती है। ध्यान रहे कि यहां बताए गए साइड इफेक्ट्स ज्यादातर मामलों में दिखाई नहीं देते हैं। हालांकि, किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर डॉक्टर से संपर्क करना एक बेहतर विकल्प माना जाता है।
वेलटम को एक सुरक्षित दवा माना जाता है, लेकिन इसके गलत या अधिक इस्तेमाल से दुष्प्रभावों की आशंका बढ़ सकती है। हालांकि, अगर आपको बिना ओवरडोज के निम्न लक्षण महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- नपुंसकता (पिता न बन पाना)
- कामोत्तेजना में कम रूचि
- नाक में दर्द या नाक बहना
- लिंग में दर्द होना
- यौन विकार (दुर्लभ)
- सीने में दर्द
- चक्कर आना
- पीठ में दर्द
- सर्दी और बुखार
- वीर्यस्खलन संबंधी विकार
- स्पर्म काउंट कम होना
- उल्टी
- एंग्जायटी
- एलर्जी
- मांसपेशियों में दर्द होना
यदि इनमें से कोई भी लक्षण कई दिनों तक बना रहता है या और बिगड़ जाता है, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को तुरंत बताएं। डॉक्टर यह दवा आपके लिए तभी निर्धारित करते हैं जब उससे होने वाले लाभ साइड इफेक्ट्स से ज्यादा होते हैं। साथ ही आपको भी इसका सेवन तभी करना चाहिए। ज्यादातर मामलों में इस दवा का उपयोग करने वाले कई लोगों पर किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है। सावधानी बरतने के लिए इसका उपयोग केवल डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देश अनुसार ही करें।
और पढ़ें – Asthakind Dx: अस्थाकाइंड डीएक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानियां और चेतावनी
वेलटम प्लस (Veltam Plus ) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
अगर आपको वेलटम प्लस में मौजूद सक्रिय पदार्थ से एलर्जी है तो इसके बारे में अपने डॉक्टर या कैमिस्ट को जरूर बताएं। इसमें कुछ ऐसे निष्क्रिय तत्व हो सकते हैं, जिससे एलर्जी या अन्य समस्याएं हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
दवा का उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट (कैमिस्ट) को अपनी मेडिकल हिस्ट्री, रोग और अन्य सेवन कर रहे ड्रग्स के बारे में बताएं। विशेष रूप से अगर आपको लिवर रोग या शराब की लत है तो इसका सेवन करते समय अधिक सावधानी बरतें।
अगर आपको शराब या किसी अन्य ड्रग की लत है तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं। इसके अलावा अगर आप कोई सर्जरी करवाने वाले हैं तो अपने चिकित्स्क को वेलटम प्लस के सेवन के बारे में जरूर बताएं। बुजुर्गों और बच्चों को यह टैबलेट देते समय अधिक सावधानी बरते क्योंकि वे इसके प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकते हैं।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान वेलटम प्लस (Veltam Plus) को लेना सुरक्षित है?
गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान महिलाओं को किसी भी प्रकार की दवा का बिना डॉक्टरी सलाह के सेवन नहीं करना चाहिए। प्रेग्नेंसी व ब्रेस्टफीडिंग के दौरान वेलटम प्लस टैबलेट अत्यधिक हानिकारक और नुकसानदायी हो सकती है। इसके सेवन से बच्चे और मां दोनों नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकते हैं।
ऐसे में इस दवा का डॉक्टरी सलाह के बिना प्रेग्नेंसी व ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बिलकुल भी सेवन न करें।
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, वेटलम दवा को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की श्रेणी ‘D’ में रखा गया है।
FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:
- A= कोई खतरा नहीं
- B= कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया
- C= कुछ खतरे हो सकते हैं
- D= खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं
- X= कॉन्ट्रेनडिकेटेड (Contraindicated)
- N= पता नहीं
और पढ़ें – Apcod Sachet: एप्कोड सैशे क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां वेलटम प्लस (Veltam Plus) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
वेलटम दवा के साथ दूसरी दवाओं का इस्तेमाल करने से ड्रग रिएक्शन हो सकता है। किसी भी तरह के दुष्प्रभावों से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल होने चाहिए) और इसे डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। सुरक्षा के लिए डॉक्टर की सलाह के बिना किसी-भी दवा की खुराक को शुरू न करें, न ही दवा लेना बंद करें और खुराक को बदलें।
निम्न दवाओं के साथ वेलतम का सेवन न करें –
- प्राजोसिन (Prazosin)
- टेराजोसिन (Terazosin)
- सिल्डेनाफिल (Sildenafil)
- टाडालाफिल (Tadalafil)
- एजोल एंटी-फंगल दवाएं
- इट्राकोनाजोल (Itraconazole)
- केटोकोनाजोल (Ketoconazole)
- बोसेप्रेविर (Boceprevir)
- क्लेरिथ्रोमाइसिन (Clarithromycin)
- कोबोसिस्टेट (Cobicistat)
- एचआईवी प्रोटीज इन्हिबिटर्स
- लोपिनवीर (Lopinavir)
- रिटोनावीर (Ritonavir)
- राइबोसिक्लिब (Ribociclib)
दवा का इस्तेमाल करने से पहले लेबल की जांच करें क्योंकि उनमें ऐसे इंग्रीडेंट्स हो सकते हैं जिससे आपको एलर्जी हो सकती है। इन उत्पादों के सुरक्षित उपयोग के बारे में डॉक्टर से सलाह लें।
ऊपर बताई गई दवाओं के साथ वेलटम प्लस का सेवन करने पर लो बीपी और चक्कर आने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए इसका सेवन शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को पहले से चली आ रही दवाओं के बारे में बताएं।
क्या वेलतम प्लस (Veltam Plus) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
वेलटम प्लस को किसी भी आहार के साथ लिया जा सकता है। हालांकि, अगर आप किसी विशेष प्रकार के आहार के बारे में जानना चाहते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें। इसके साथ ही शराब का सेवन करने से दुष्प्रभावों की स्थिति गंभीर हो सकती है।
वेलटम प्लस (Veltam Plus) हेल्थ कंडिशन पर क्या असर डालती है?
वेलतम का इस्तेमाल कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसलिए इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
स्टोरेज
मैं वेलटम प्लस (Veltam Plus) को कैसे स्टोर करूं?
वेलटम प्लस को हमेशा कमरे के तापमान (20 से 25 डिग्री) पर रखना चाहिए। दवा को खराब होने से बचाने के लिए इसे धूप, रोशनी और गर्म तापमान से दूर रखें। इसके साथ ही आप चाहें तो वेलटम प्लस को स्टोर करने की जानकारी के बारे में लेबल पर भी पड़ सकते हैं।
दवा को बच्चों का पालतू जनवरों के संपर्क में न आने दें। उनको इससे खतरा हो सकता है। इसके अलावा पर्यवरण को नुकसान न पहुंचे इसके लिए दवा के एक्सपायर होने पर उसे नाली या बाथरूम में न फेंके। वेलटम प्लस दवा को नष्ट करने की सही जानकारी के लिए डॉक्टर या केमिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें – Mala D: माला डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
वेलटम प्लस (Veltam Plus) किस रूप में उपलब्ध है?
वेलटम प्लस मार्केट में केवल टैबलेट के रूप में ही उपलब्ध है।
ऊपर दी गई जानकारी किसी भी तरह की डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं है। इस दवा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने डाॅक्टर से संपर्क करें।
[embed-health-tool-bmi]