उपयोग
क्लोबाजम का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?
आमतौर पर क्लोबाजम का इस्तेमाल मिर्गी को नियंत्रित करने वाली अन्य दवाओं के साथ किया जाता है। यह बेंजोडायजेपींस (benzodiazepines) नामक दवाओं के एक वर्ग से संबंधित है, जो मस्तिष्क और तंत्रिकाओं (केंद्रीय तंत्रिका तंत्र) को शांत करने के लिए उपयोग की जाती है। यह दवा शरीर में मौजूद निश्चित प्राकृतिक रसायन (GABA) के प्रभाव को बढ़ाने का काम करती है।
मुझे क्लोबाजम का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- डॉक्टर द्वारा निर्देशित दवा का उपयोग करें। यदि टेबलेट्स को खाने में दिक्क्त हो, तो दवा को पीसकर भी खाया जा सकता है।
- यदि सिरप ले रहे हैं, तो प्रत्येक खुराक से पहले बोतल को अच्छी तरह हिलाएं। दवा की बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं और उसके साथ दिए गए मापने वाले चम्मच से ही दवा की खुराक लें। दवा की खुराक उतनी ही लें जितनी आपके डॉक्टर ने निर्धारित की है। दवा पीने के लिए घर में इस्तेमाल होने वाली चम्मच का उपयोग न करें क्योंकि इससे आपको सही खुराक नहीं मिल सकती है। यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो अपने फार्मासिस्ट से पूछें।
- अगर दवा का इस्तेमाल दिन में एक बार करना हो, तो इसे रात को सोते समय लें।
- खुराक आपकी मेडिकल कंडिशन और उपचार की प्रतिक्रिया पर आधारित है। शिशुओं की खुराक का निर्धारण वजन के आधार पर भी हो सकता है।
- अधिक से अधिक लाभ पाने के लिए नियमित रूप से इस दवा का उपयोग करें।
- यदि आप अचानक इस दवा का उपयोग करना बंद कर देते हैं तो ऐसे में कुछ लक्षण (जैसे सिर दर्द, नींद न आना, बेचैनी, मतली, दौरे) दिख सकते हैं। इन रिएक्शन को रोकने के लिए डॉक्टर आपकी खुराक धीरे-धीरे कम कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से परामर्श करें।
- इस दवा के लगातार इस्तेमाल से आपको इसकी लत लग सकती है। इस बात की संभावना तब ज्यादा हो जाती है यदि पहले आपको ड्रग्स / शराब की लत रही हो। इसलिए, दवा की खुराक न बढ़ाएं, न एक से ज्यादा बार लें और नाही निर्धारित समय से ज्यादा समय तक इसका उपयोग करें। जब निर्देश दिया जाए तो दवा को बंद कर दें।
- अपने डॉक्टर को बताएं यदि आपकी स्थिति वैसे ही बनी हुई है या बदतर हो जाती है।
क्लोबाजम को कैसे स्टोर करें?
क्लोबाजम को सीधे प्रकाश और नमी से दूर रूम टेम्प्रेचर पर रखना चाहिए। दवाओं को नुकसान से बचाने के लिए कभी उन्हें बाथरूम या फ्रीजर में स्टोर न करें। क्लोबाजम के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनमें अलग तरीके से स्टोरेज की जरूरत हो सकती है। स्टोरेज के लिए दवा के पैकेट पर निर्देशों को पढ़ें या फिर अपने फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा के नजरिए से सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए। जब तक कहा न जाए दवा को टॉयलेट के फ्लश या नाली में नहीं डालना चाहिए। जब यह एक्सपायर हो जाए या इसकी जरूरत न हो तो इसे सावधानी से डिस्कार्ड करना चाहिए। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए दवा के विक्रेता से संपर्क करें।
और पढ़ें : Menthol : मेंथॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सावधानी
क्लोबाजम (Clobazam) के उपयोग से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए ?
- क्लोबाजम लेने से पहले, अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं अगर आपको इससे एलर्जी है या अन्य बेंजोडायजेपाइन (जैसे, डायजेपाम); या कोई अन्य एलर्जी है। इसमें कुछ ऐसे निष्क्रिय तत्व हो सकते हैं, जिससे एलर्जी या अन्य समस्याएं हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।
- दवा का उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को अपनी मेडिकल हिस्ट्री बताएं, विशेष रूप से अगर आपको मायस्थेनिया ग्रेविस (myasthenia gravis), गुर्दे की बीमारी, यकृत रोग, ग्लूकोमा, मानसिक / मनोदशा संबंधी विकार (जैसे-डिप्रेशन, साइकोसिस), मस्तिष्क विकार (जैसे, सिर में चोट), श्वास संबंधी समस्याएं (जैसे, अस्थमा, स्लीप एपनिया), मांसपेशियों में विकार है। अगर परिवार में किसी को शराब या ड्रग्स की लत रही हो तो इस बारे में डॉक्टर को बताएं।
- सर्जरी से पहले, अपने डॉक्टर या डेंटिस्ट को बताएं कि आप यह दवा ले रहे हैं।
- दवा के इस्तेमाल से चक्कर या सुस्ती महसूस हो सकती है। इसलिए, शराब या मारिजुआना का सेवन न करें क्योंकि इससे अधिक चक्कर आ कस्ते हैं। दवा लेने के बाद तुरंत ड्राइव या कोई भी मशीनरी काम न करें। मादक पेय से बचें। यदि आप मारिजुआना का उपयोग कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।
- बुजुर्गों और बच्चों को यह दवा देते समय सावधानी बरते क्योंकि वे दवा के प्रभाव के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकते हैं। यह दवा बुजुर्गों में उत्तेजना पैदा कर सकती है।
- गर्भावस्था के दौरान, इस दवा का उपयोग केवल तब किया जाना चाहिए जब बहुत ज्यादा आवश्यक हो। इससे गर्भ में शिशु को नुकसान पहुंच सकता है।
- यदि आप प्रेग्नेंसी प्लानिंग कर रहीं हैं या गर्भवती हैं तो इस दवा का उपयोग करने के लाभों और साइड इफेक्ट्स के बारे में तुरंत अपने डॉक्टर से बात करें।
- अगर आप यह दवा ले रही हैं तो बर्थ कंट्रोल पिल्स, पैच, इम्प्लांट्स और इंजेक्शन आदि काम नहीं कर सकते हैं इसलिए अपने डॉक्टर से बर्थ कंट्रोल के बारे में बात करें।
- यह दवा ब्रेस्ट मिल्क में मिलकर नर्सिंग शिशु को प्रभावित कर सकती है। इसलिए, स्तनपान के दौरान दवा लेने की मनाही है। स्तनपान कराने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान क्लोबाजम (Clobazam) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या स्तनपान के दौरान क्लोबाजम का इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इस दवा के इस्तेमाल से पहले हमेशा इसके फायदे और नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें। क्लोबाजम, अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (US Food and Drug Administration) के अनुसार गर्भावस्था की ‘सी’ श्रेणी में है।
एफडीए द्वारा निर्धारित गर्भावस्था के लिए रिस्क केटेगरी-
A= कोई जोखिम नहीं,
B= कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं,
C= कुछ जोखिम हो सकता है,
D= जोखिम के सकारात्मक सबूत,
X= विरोधाभाषी,
N= अज्ञात।
और पढ़ें : Methylprednisolone : मिथाइलप्रिडेंसोलोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
साइड इफेक्ट्स
क्लोबाजम (Clobazam) से क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?
- चक्कर, बेहोशी, थकान, सिर दर्द, कब्ज, वजन बढ़ना, फीवर, नींद की कमी और कफ की समस्या हो सकती है। यदि इनमें से कोई भी लक्षण कई दिनों तक बना रहता है या और बिगड़ जाता है, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को तुरंत बताएं। डॉक्टर यह दवा आपके लिए तभी निर्धारित करते हैं जब उससे होने वाले लाभ साइड इफेक्ट्स से ज्यादा होते हैं। इस दवा का उपयोग करने वाले कई लोगों पर किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है।
- अपने डॉक्टर को तुरंत बताएं यदि इनमें से कोई भी संभावित लेकिन, गंभीर दुष्प्रभाव होते हैं: (जैसे, अनकंट्रोलेबल मूवमेंट, घबराहट, भ्रम, मेमोरी लॉस), मसल्स में वीकनेस, उंगलियों का हिलाना (कंपकंपी)। दृष्टि में बदलाव (जैसे, धुंधली दृष्टि, दोहरी दृष्टि), सेक्स में अरुचि, यूरिन करते वक्त दर्द आदि।
- जो एंटीकंवल्सेंट्स (anticonvulsants) लेते हैं, उनमें से कुछ लोग डिप्रेशन, आत्महत्या का विचार या प्रयास, मानसिक / मनोदशा की समस्याओं का अनुभव कर सकते हैं। अपने डॉक्टर को तुरंत बताएं यदि आपको मनोदशा, विचारों या व्यवहार में कोई असामान्य और अचानक बदलाव दिखे।
- यदि आपको सांस लेने में किसी भी तरह की कठिनाई हो, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
- हालांकि इस दवा से गंभीर एलर्जी होना दुर्लभ है। यदि आपको किसी गंभीर एलर्जी के लक्षण दिखाई देते हैं, विशेष रूप से उपचार के पहले आठ हफ्तों के दौरान या जब ट्रीटमेंट शुरू किया हो। जैसे कि त्वचा पर दाने / छाले, खुजली या मुंह के छाले, चक्कर आना, सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण दिखें तो आपको दोबारा यह दवा नहीं लेनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछें।
- हर किसी को ये साइडइफेक्ट नहीं होते यदि ऊपर बताए गए साइडइफेक्ट में से कोई आपको खुद में नजर आता है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें :Isosorbide dinitrate : आइसोसोरबाइड डिनिट्रेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इंटरैक्शन
कौन सी दवाएं क्लोबाजम (Clobazam) के साथ नहीं इस्तेमाल की जा सकती हैं?
- क्लोबाजम के साथ दूसरी दवाओं का इस्तेमाल रिएक्ट कर सकता है। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। सुरक्षा के लिए डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा की खुराक को शुरू न करें, न ही दवा लेना बंद करें और न ही खुराक को बदलें।
- उत्पाद जो इस दवा के साथ रिएक्शन दे सकते हैं उनमें शामिल हैं: ओर्लिस्टाट (orlistat), सोडियम ऑक्सीबेट (sodium oxybate)।
- फ्लुकोनाजोल (fluconazole), फ्लूवोक्सामाइन (fluvoxamine) जैसी दवाएं क्लोबाजम के कार्य को प्रभावित कर सकती हैं।
- यदि इस दवा को अन्य दवाओं के साथ लिया जाए तो सांस लेने में तकलीफ, सुस्ती और चक्कर आने का खतरा बढ़ सकता है। अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं अगर आप ओपियोड (opioid) या खांसी से राहत देने वाले अन्य उत्पाद (जैसे कोडीन, हाइड्रोकोडोन), शराब, मारिजुआना, नींद या चिंता की दवाएं (जैसे अल्प्राजोलम (alprazolam), लोरेजम (lorazepam), zolpidem), मांसपेशियों को आराम देने वाली (carisoprodol, cyclobenzaprine), या एंटीथिस्टेमाइंस (जैसे-cetirizine, diphenhydramine) ले रहे हैं।
- एलर्जी या खांसी के लिए दवा का इस्तेमाल करने से पहले लेबल की जांच करें क्योंकि उनमें ऐसे इंग्रीडेंट्स हो सकते हैं जिससे सुस्ती लग सकती है। इन उत्पादों के सुरक्षित उपयोग के बारे में डॉक्टर से सलाह लें।
- क्लोबाजम के साथ दूसरी दवाओं का इस्तेमाल रिएक्ट कर सकता है। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। सुरक्षा के लिए अपने डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा की खुराक को शुरू न करें, न ही दवा लेना बंद करें और न ही खुराक को बदलें।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ क्लोबाजम का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ क्लोबाजम का सेवन कर रहें हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।
क्लोबाजम खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
क्लोबाजम का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
[embed-health-tool-bmi]