डोमपेरिडॉन का उपयोग किस लिए होता है?
डोमपेरिडोन एक ऐसी दवा है, जो पेट और आंत के मूवमेंट को बढ़ाती है। पार्किंसंस रोग के इलाज में उपयोग की जाने वाली दवाओं से होने वाली उलटी और जी मचलाने जैसी समस्याओं के इलाज के लिए भी डोमपेरिडॉन का उपयोग किया जाता है।
डोमपेरिडोन का सेवन कैसे किया जाए?
डोमपेरिडोन की गोलियों का सेवन अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें। अगर किसी समय या परिस्थिति में आपको दवा के सेवन से जुड़ी कोई भी शंका हो, तो तुरंत अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श लें। आमतौर पर इस दवा को पानी के साथ लिया जाता है। भोजन करने के 15 से 30 मिनट पहले दवा खा लें।
और पढ़ें: सही मात्रा में कीवी का सेवन न करने से होने वाले दुष्परिणाम
डोमपेरिडोन को कैसे स्टोर करें?
डोमपेरिडॉन को सीधे सूर्य की रोशनी और नमी से दूर कहीं स्टोर कर सकते हैं। दवा को कभी भी बाथरूम या फ्रीजर में स्टोर ना करें। इनके अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं, जिनको स्टोर करने का तरीका अलग हो सकता है। स्टोरेज से जुड़े निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद पैकेज पर दिए निर्देशों को पढ़ें। आप इस बारे में अपने फार्मासिस्ट से भी पूछ सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
कभी भी टॉयलेट में डोमपेरिडोन को फ्लश नहीं करना चाहिए ना ही उन्हें किसी खुली नाली में फेंकना चाहिए। दवा के एक्स्पायर होने के बाद या आवश्यकता ना होने पर ही इसे फेकें।
डोमपेरिडॉन का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
यदि आपको निम्नलिखित में सी किसी भी बिंदु पर कोई समस्या है, तो दवा के सेवन से पहले अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श लें:
- यदि आपको डोमपेरिडॉन या उसके अन्य कॉम्बिनेशन से एलर्जी है, तो इस दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लें। एलर्जी के लक्षणों में शरीर पर दाने निकलना, खाना निगलने या सांस लेने में समस्या, होंठ, चेहरे, गले या जीभ में सूजन देखी जा सकती है।
- पिट्यूटरी ग्लैंड का ट्यूमर जिसे प्रोलैक्टिनोमा भी कहते हैं।
- अगर आंत में मरोड़ होती है या स्टूल में खून आता है, तो यह पेट या आंतों में होने वाली बीमारी का संकेत हो सकता है।
- लिवर की समस्या हुई हैं।
क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान डोमपेरिडॉन का सेवन सुरक्षित है?
गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान डोमपेरिडॉन का उपयोग कितना जोखिम भरा है। इस बारे में अभी तक कोई पर्याप्त अध्ययन नहीं हैं। डॉमपेरिडॉन को लेने से पहले संभावित लाभ और हानि को जानने के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें। एफडीए (FDA) के अनुसार, डोमपेरिडॉन को गर्भावस्था में जोखिम की सी श्रेणी रखा है।
एफडीए की गर्भावस्था में जोखिम की कैटेगरी निम्नलिखित है :
A = कोई जोखिम नहीं
B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
C = कुछ जोखिम हो सकता है
D = जोखिम होने की अधिक
X = विरोधाभाषी
N = अज्ञात
और पढ़ें: स्तनपान के दौरान बर्थ कंट्रोल करने का सही तरीका क्या है?
डोमपेरिडॉन से क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?
डोमपेरिडोन के सेवन के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिसके उपचार के लिए आमतौर पर किसी विशेष चिकित्सा की जरूरत नहीं होती। जैसे-जैसे आपका शरीर दवा के साथ एडजस्ट होता है, ये साइड इफेक्ट्स उपचार के साथ धीरे-धीरे कम होते जाते हैं। डॉक्टर आपको इन दुष्प्रभावों से बचने के तरीके बता सकते हैं। अगर आपको निम्नलिखित में से किसी भी साइड इफेक्ट् का अनुभव होता है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें।
आम तौर पर होने वाले दुष्प्रभाव :
- स्तन से दूध का बहना
- मुंह का सूख जाना
- पुरुषों के स्तनों में सूजन
- सिरदर्द
- त्वचा में खुजली
- आंख की सूजन
- अनियमित पीरियड
- स्तन में दर्द
दुर्लभ साइड इफेक्ट्स में शामिल हैं:
- यूरिन पास करने में जलन
- भूख के स्तर में बदलाव
- कब्ज
- बोलने में दिक्कत महसूस होना
- चक्कर आना
- चिड़चिड़ापन
- कमजोरी
- पैर में ऐंठन
- घबराहट
हर किसी को इन दुष्प्रभावों का अनुभव नहीं होता है। ऐसे कई साइड इफेक्ट्स हैं, जो ऊपर सूचीबद्ध नहीं हैं पर आपको उनका अनुभव हो सकता है। यदि आपको किसी भी साइड इफेक्ट के बारे में कोई शंका है, तो कृपया अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श लें।
और पढ़ें: डेंगू और स्वाइन फ्लू के लक्षणों को ऐसे समझें
कौन सी दवाएं डोमपेरिडोन के साथ परस्पर क्रिया कर सकती हैं?
डोमपेरिडोन उन सभी दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकती है, जो आप वर्तमान में ले रहें हैं। जिसकी वजह से आपकी दवा का प्रभाव बदल सकता है। किसी भी संभावित दवा के रिएक्शन से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक सूची बना के रखनी चाहिए, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं। इनमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं और गैर-पर्चे वाली दवाइयां भी शामिल करें। इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ साझा करें। आप अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही डोमपेरिडोन के साथ किसी अन्य दवा का प्रयोग करें। अपनी सुरक्षा के लिए अपने डॉक्टर की अनुमति के बिना किसी भी दवा की खुराक को ना बदलें, विशेष रूप से निम्नलिखित दवाओं की :
- एमिफ्रामप्रिडीन
- बीप्रिडिल
- सिसप्राइड
- ड्रोनडेरोन
- फ्लुकोनाजोल
- केटोकोनाजोल
- मेसोरिडाजिज
- पिमोजाइड
- पिपेरेक्वाइन
- पॉसकोनाजोल
- सॉक्विनवीर
- स्क्वैरविर
- थिओरिडाजीन
- जिप्रासीडोन
कुछ दवाएं डोमपेरिडॉन के साथ परस्पर क्रिया कर सकती हैं। जैसे :
- एंटी-हाइपरटेन्सिव
- एंटी-पार्किंसोन ड्रग्स
- एंटी-एंजायटी ड्रग्स
- एंटी-डिप्रेसेंट
- एंटी-प्लेटलेट ड्रग्स
- एंटी-रेट्रोवाइरल ड्रग्स
- एंटीबायोटिक्स
- एंटीफंगल
- एंटी-मलेरियल दवाएं
- एंटी-साइकोटिक ड्रग्स
- अल्फा ब्लॉकर्स
- कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स
- स्तंभन दोष के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं
क्या भोजन या ऐल्कोहॉल डोमपेरिडोन के साथ परस्पर क्रिया करते हैं?
डोमपेरिडोन का सेवन आपके भोजन और ऐल्कोहॉल के साथ क्रिया कर सकता है। यह आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।
अगर आपको निम्नलिखित स्वास्थ्य समस्या हैं, तो इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर का परामर्श अवश्य लें :
- पेट में ब्लीडिंग या आंत से जुड़ी अन्य समस्याएं
- पिट्यूटरी ट्यूमर
- लिवर की बीमारी
- डोमपेरिडॉन से एलर्जी
डोमपेरिडॉन किस रूप में उपलब्ध है?
डोमपेरिडोन निम्नलिखित खुराक में उपलब्ध है:
- टैबलेट 10 मि.ग्रा
आपातकाल की स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपातकाल की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने निकटतम अस्पताल में जाएं।
कोई खुराक भूलने पर क्या करें?
यदि आप दवा की कोई खुराक भूल गए हैं, तो खुराक याद आते ही इसे जल्द से जल्द लें। यदि आपकी अगली खुराक का समय आ गया है, तो छूटी हुई खुराक को रहने दें और अपनी नियमित खुराक निर्धारित समय पर ले लें। दोहरी खुराक न लें।
[embed-health-tool-bmi]