के द्वारा एक्स्पर्टली रिव्यूड डॉ. पूजा दाफळ · Hello Swasthya
प्यूबिक लाइस को जघन जूँ या क्रैबस भी कहते हैं। एक बहुत ही छोटा कीड़ा होता है जो आपके जननांगो वाले क्षेत्र में बढ़ता रहता है। तीन प्रकार के जूँ होते हैं जो मनुष्य को प्रभावित करते हैं ;
क्रैब्स मनुष्य का खून चूसते हैं और प्रभावित क्षेत्र में अत्यधिक खुजली की समस्या पैदा करते हैं। प्यूबिक लाइस ज्यादातर गुप्तांगों के बालों में पैदा होते हैं जो धीरे-धीरे करके सैक्सुअल क्षेत्रों में पहुँच जाते हैं। कुछ मामलों में, ये आँखों की पलकों, बगलों के बालों में और चेहरे के बालों में भी पैदा होने लगते हैं। क्रैब्स रोग उन लोगों में भी बेहद आम है जिन्हें सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन होता है।
तीन प्रकार की जुएं होती हैं –
सिर की जुएं – सिर की जुएं सफेद ग्रे रंग की होती हैं जो गंदगी, धूल-मिटटी या किसी जूँ पीड़ित व्यक्ति के साथ बैठने से होती हैं। सिर की जुओं को आप बहुत ही आसानी से देख सकते हैं और ये मेडिकल शैम्पू से खत्म भी हो जाती हैं।
शरीर की जुएं – शरीर में जुएं ज्यादातर कपड़ों में होती हैं और फिर वो शरीर में चढ़ जाती हैं। इससे शरीर में खुजली होती है, लाल चकत्ते पड़ते हैं। बेड बग्स जुओं से ही संबंधित होती हैं। ये ज्यादातर कपड़ों, चदरों और फर्नीचर में घुस जाती हैं और खासकर ये शरीर में ज्यादा चढ़ती हैं।
क्रैबस– क्रैब्स से आपको आपको डरने की जरूरत नहीं है प्यूबिक लाइस टॉयलेट का इस्तेमाल करने से नहीं फैलती। साथ ही कॉन्डम से क्रैब्स से बचाव नहीं हो सकता। क्रैब्स के बारे में अन्य जानकारियों के लिए आगे पढ़ें।
हर साल लाखों लोग प्यूबिक लाइस से संक्रमित होते हैं। ये छोटे कीड़े हैं जो समुद्र तट पर दिखाई देने वाले केकड़ों के छोटे संस्करणों की तरह दिखते हैं। ये त्वचा और मोटे बालों पर रहते हैं जो आपके जननांगों के आसपास होते हैं, इनका खाना आपका खून होता है। प्यूबिक लाइस यौन संपर्क के दौरान आसानी से फैलता है।
क्रैब्स होने का मतलब ये नहीं है कि आप अस्वच्छ हैं या सफाई रूप में गंदे हैं। किसी को भी क्रैब्स पड़ सकते है अगर वो संक्रमित व्यक्ति के साथ पर्सनल रूप से सम्पर्क में हो।
ये भी पढ़ें : गर्भावस्था में हर्पीस: लक्षण, कारण और इलाज
पहले संपर्क के बाद 5 दिनों से 3 सप्ताह तक जूँ की उपस्थिति स्पष्ट नहीं हो सकती। ऐसे में खुजली और त्वचा में जलन एक मुख्य लक्षण है।
कई मामलों में, ओटीसी दवाइयां प्रभावित क्षेत्र का इलाज सफलतापूर्वक करने में मदद करती हैं।
चिकित्सीय जांच की जरूरत है तब ;
ये भी पढ़ें : Oral Sex: ओरल सेक्स के दौरान इन सावधानियों को नजरअंदाज करने से हो सकती है मुश्किल
जो व्यक्ति पहले से ही प्यूबिक लाइस से पीड़ित होता है तो उसके आसपास रहने से या सम्पर्क में आने से भी ये समस्या हो सकती है। ये जूँ न उड़ सकते हैं और न ही तैर सकते हैं, लेकिन ये एक बाल से दूसरे बाल में घूमते रहते हैं।
कुछ अन्य कारण भी हैं जिसकी वजह से जूँ फ़ैल सकते हैं ;
ये भी पढ़ें : इन असरदार टिप्स को अपनाने के बाद दूर रहेंगी मौसमी बीमारी
प्यूबिक लाइस (क्रैब्स) के साथ मुझे क्या समस्याएं हो सकती हैं?
प्यूबिक लाइस का निदान कैसे किया जाता है?
प्रभावित क्षेत्र को देखने के बाद जूँ और अंडों को देखना बेहद आसान होता है। डॉक्टर मैग्नीफाइंग ग्लास की मदद ले सकता है। अगर जीवित जूँ देखे जाते हैं तो प्यूबिक लाइस की समस्या डॉक्टर आपको बताएगा। अगर अंडे मौजूद हैं तो इसका मतलब जरूरी नहीं है कि आपको प्यूबिक लाइस की समस्या है। सफलतापूर्वक इलाज करने के बाद, कुछ निर्जीव अंडे रह सकते हैं। बचाव के लिए डॉक्टर आपको एसटीडीएस की जांच करवाने के बोल सकता है।
जघन (प्यूबिक ) जूँ का इलाज कैसे होता है?
खुद से इस समस्या को खत्म करने से प्यूबिक लाइस का इलाज हो सकता है, जैसे कपड़ों, बेड आदि चीजों को साफ रखना। शरीर से प्यूबिक लाइस को खत्म करने के लिए मेडिकल स्टोर से लोशन और शैम्पू ले सकते हैं। इन इलाजों में जैसे परमेथ्रिन लोशन : आरआईडी, निक्स और A-200 शामिल है। अगर आप प्रेग्नेंट हैं स्तनपान कराती हैं तो अपने डॉक्टर से इस बारे में बात जरूर करें या फिर शिशु का इस समस्या को लेकर इलाज करना है तब भी।
जिसे भी जूँ है उन्हें अन्य लोगों के सम्पर्क में नहीं आना चाहिए तब तक जब तक जूँ की समस्या खत्म नहीं हो जाती। जो भी व्यक्ति अगर उस मनुष्य के सम्पर्क में आ भी गया है तो उसे भी इलाज करवाना चाहिए। इसे आमतौर पर सैक्सुअल पार्टनर कहते हैं। कुछ जूँ, कुछ दवाइयों से और तेजी पकड़ लेती हैं। अगर दवाइयां अपना काम नहीं कर पा रही हैं तो पहले ये देखें कि आप उस दवा को सही तरह से लगा पा रहे हैं या नहीं, अगर तब भी कुछ नहीं होता है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से अन्य विकल्प के बारे में बात करें।
इलाज करने से पहले, अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से इसके इस्तेमाल के बारे में बात कर लें, और फिर ध्यानपूर्वक इसका पालन के साथ उपयोग करें।
अगर ओटीसी दवा जूँ को नहीं मार पाती हैं तो डॉक्टर आपको अधिक प्रभावी लोशन या शैम्पू दे सकता है।
आइवरमेक्टिन क्रीम या मालथायीओं (ओविड) लोशन को इस्तेमाल करने के निर्देश, कुछ मामलों में, जैसे :
जीवनशैली में होने वाले वदलाव क्या हैं, जो मुझे क्रैब्स को ठीक करने में मदद कर सकते हैं?
औप पढ़ें :
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।