क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
तपन मिश्रा ने 2016 में सीनियोरिटी का सह-संस्थापन किया। तपन ने जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से स्ट्रेटीजी एंड ओपरेशन में एमबीए किया है, इसके अलावा उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अकाउंटिंग एंड फाइनेंस में एमएससी किया है। वह इससे पहले ट्राफिगुरा की सप्लाई चेन को मैनेज कर चुके हैं।