backup og meta

Jock Itch : जॉक इच (खुजली) क्या है?

Jock Itch : जॉक इच (खुजली) क्या है?

परिभाषा

जॉक इच (टीनिया क्रूरिस) एक प्रकार का त्वचा का संक्रमण है और इसमें नाखून और त्वचा दोनों ही प्रभावित होते है । ये संक्रमण बैक्टीरिया या फंगस की वजह से फैलता है। इस तरह का संक्रमण फैलाने वाला फंगस त्वचा के रूखे भाग में पाया जाता है। इस स्थिति में आपके शरीर पर छाले जैसे दिखने वाले चक्कते और घमोरियां दिखाई देंगी। आमतौर पर यह प्राइव पार्ट के पास जांघों पर ज्यादा होता है।

जॉक इच कितना आम है?

ये स्थिति दुनिया भर में है ,ऐसी जगह जहां बहुत ज्यादा नमी या गर्मी हो या फिर सफाई न हो ऐसी जगह पर ये संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है । ये बीमारी बहुत जल्दी पनप सकती है।

नमी, गर्मी या फिर गंदगी को कम करने से इस बीमारी का खतरा कम हो सकता है।

और पढ़ें: जानें क्यों रोज नहाना है जरूरी, नहीं नहाएंगे तो क्या होगा?

लक्षण

जॉक इच के क्या लक्षण होते है?

ज्यादातर लोगो में जॉक इच की समस्या शरीर के उन हिस्सों में होती है जहां नमी ज्यादा रहती है। जांघों से लेकर शरीर के पिछले हिस्से ( anus ) तक इस समस्या के होने की सम्भावना है। त्वचा की परतों में जैसे स्क्रोटम और ग्रोइन में जॉक संक्रमण का होना सबसे आम है क्योकि यहां पर दिनभर में सबसे ज्याद पसीना एकत्रित होता है। साथ ही अगर आप फिजिकल एक्टिविटी या रोज की दिनचर्या के बाद नहाते नहीं और अंडरवियर नहीं बदलते हैं, तो पसीने की वजह से ये संक्रमण आपको हो जाता है।

जॉक इच के मरीजों में समस्या की शुरुआत शरीर पर लाल रैशेज पड़ने से होती है जो धीरे- धीरे बड़े होने पर और अधिक फैल जाते हैं और बड़े हिस्सों को ढक लेते हैं .

कैसा दिखता है ये इंफेक्शन ?

  • दिखने में ये रिंगवर्म संक्रमण जैसा ही लगेगा। ( Tinea Corporis )
  • खुरदुरी और छिलकेदार त्वचा का होना।
  • लगातार खुजली होना
  • भूरे और लाल रंग के चक्कतों का होना।
  • छालों का होना।

इनमें से किसी लक्षण के दिखने पर अपने डॉक्टर की सलाह ले।

डॉक्टर की सलाह कब लेनी चाहिए ?

इनमें से किसी भी लक्षण के दिखने पर या फिर किसी सवाल के होने पर अपने डॉक्टर से जरूर मिले। हर किसी का शरीर अलग स्थिति में अलग तरीके से व्यवहार करता है इसलिए आपकी स्थिति के हिसाब से डॉक्टर से परामर्श लें।

कारण

जॉक इच के क्या कारण है? 

  • जॉक इच संक्रमण बहुत ज्यादा तंग अंडरवियर, बहुत अधिक नमी, पसीना आना, त्वचा का घिसना, एलर्जी, फंगल संक्रमण या फिर कैंडिडा ( yeast ) और बैक्टीरिया के संक्रमण की वजह से हो सकता है।
  • इन सभी के आलावा संक्रमण के फैलने और बढ़ने का मुख्य कारण संक्रमित जगह को बार-बार खुजाना है। साथ ही अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति का सामान जैसे तौलिया इस्तेमाल करते है या फिर उसके बहुत नजदीक रहते है उस स्थिति में भी आपको ये संक्रमण हो सकता है।
  • जॉक इच संक्रमण को फैलाने वाले फंगस ईं. फ्लोकोस्सुम( E. floccosum ) और टी.रयूब्रम (T. ruburum ) है। टीनिया क्रूरिस (Tinea Cruris) फंगस कीराटिन ने को तोड़ने वाला एंजाइम निकालता है। कीराटिन ( Keratin ) त्वचा का मूल प्रोटीन है इसीलिए इसके टूटने या खत्म होने की वजह से त्वचा छिलकेदार और खुरदुरी दिखने लगेगी।
  • ऐसे मरीज जो ब्रॉड स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक्स ( broad spectrum antibiotics) लेते हैं या फिर जो डायबिटीज से पीड़ित है उनमें जॉक इच संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है।
  • बैक्टीरिया से होने वाला जॉक इच का आसानी से उपचार किया जा सकता है क्योकि इसमें त्वचा काली रोशनी पड़ने पर कोरल रेड कलर की दिखती है और इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है।

और पढ़ें: जानिए क्यों होती है योनि में खुजली? ऐसे करें उपचार

खतरे

जॉक इच के खतरों को क्या बढ़ा सकता है ?

जॉक इच फैलने के खतरे कुछ आम चीजों से ज्यादा हैं जिनके बारे में आप अक्सर लोग अंदाजा भी नहीं लगा सकते जैसे –

  • गीली तौलिया, जूते
  • गंदे कपड़े
  • गीला फर्श
  • स्टीम से भरा हुआ कमरा

शरीर के एक हिस्से में संक्रमण होने से भी इसके दूसरों हिस्सों में फैलने की संभावना बढ़ जाती है।

जॉक इच किसी भी व्यक्ति को हो सकता है लेकिन डायबिटीज ( Diabetes) और ओबेसिटी (Obesity) से ग्रस्त लोगों में इसकी संभावना ज्यादा है।

जांच और इलाज़

दी गई जानकारी किसी भी मेडिकल एडवाइस का विकल्प नहीं है, अच्छी सलाह के लिए अपने डॉक्टर से जरूर मिलें।

जॉक इच की जांच कैसे की जाएगी ?

डॉक्टर जॉक इच के लिए सामान्य जांच कर सकते हैं, या व्यक्ति अत्यधिक खुजली होने पर खुद डॉक्टर से संपर्क कर सकता है। बहुत सारे मामलों में कई मेडिकल कंडीशन जॉक इच जैसी ही दिखाई देंगी। ऐसी स्थिति में डर्मेटोलॉजिस्ट ध्यान से संक्रमित जोन में से त्वचा की थोड़ी कोशिकाओं को निकालेंगे और जांच करेंगे जिससे आगे चलकर कोई समस्या न हो।

जॉक इच का इलाज़ कैसे किया जाएगा ?

जॉक इच का इलाज एंटीफंगल एजेंट्स की मदद से किया जा सकता है। कभी-कभी खुजली से जल्दी राहत पाने के लिए हाइड्रोकोर्टीसोन भी दिया जा सकता है। केवल ट्राॅपिकल स्टेरॉइड्स ( topical steroids ) की मदद से इलाज कर पाना बहुत मुश्किल है। दवा का असर सही ढंग से हो और जल्द राहत मिले इसके लिए आपको चार हफ्तों तक कम से कम दो खुराक लेनी पड़ेंगी।

अगर इलाज कारगर न निकले तो डॉक्टर आपको ओरल एंटीफंगल मेडिसिन्स जैसे टर्बिनाफाइन ( Terbinafine), इट्राकोनाजोल(Itraconazole) लेने के लिए कहेंगे।

इलाज के दौरान ज्यादा तंग कपड़े न पहनें।

और पढ़ें: क्या प्यूबिक हेयर हटाना सही है? जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

जीवनशैली में बदलाव और घरेलू उपाय

जॉक इच को नियंत्रित करने के लिए जीवनशैली में क्या बदलाव करने चाहिए ?

अक्सर देखा गया है की एक बार संक्रमण ठीक हो जाने के बाद भी ये समस्या दोबारा हो सकती है। इसलिए इसे नियंत्रित रखने के लिए आप अपनी जीवनशैली में ये बदलाव ला सकते है।

  • अगर आपके पैर में टेनिया पेडिस ( Tenia Pedis ) का संक्रमण है तो उसका इलाज़ तुरंत करवाएं।
  • अपने प्राइवेट पार्ट्स के आसपास की जगह को अच्छे से साफ करें और सूखा रखें।
  • अपना निजी सामान जैसे तौलिया, बेडशीट या कपड़े किसी के साथ ना बाटें।
  • सिंथेटिक कपड़े कम पहने या ना पहनें।
  • अगर आपका वजन बढ़ा हुआ है तो अपना वजन कम करने की कोशिश करे जिससे पसीना कम आए।
  • किसी भी अन्य सवाल या जानकारी के लिए अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर मिलें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/jock-itch/symptoms-causes/syc-20353807

https://www.healthline.com/health/itchy-thighs

https://www.webmd.com/skin-problems-and-treatments/qa/what-is-jock-itch

Current Version

27/08/2020

Suniti Tripathy द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Boils: फोड़ा क्या है?

Antibiotic Resistance: एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस क्या है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Suniti Tripathy द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement