कोलसिस्टेक्टोमी सर्जरी के आलावा ब्लैडर स्टोन को ठीक करने के और भी कई तरीके है. स्टोन्स को और भी दवाओं से ठीक किया जा सकता है लेकिन इन दवाओं का फेलियर रेट बहुत ज्यादा है। एंटीबायोटिक्स गॉलब्लेडर इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए इस्तमाल की जा सकती है। कम फैट वाला खाना खाने से दर्द कम रहेगा. लेकिन इनसे पूरा इलाज़ नहीं होगा और सिम्पटम्स दोबारा भी हो सकते है.
और पढ़ें : Bladder-stone: ब्लैडर स्टोन क्या है?
लप्रोस्कोपिक कोलसिस्टेक्टोमी (laparoscopic cholecystectomy) क्यों करते है ?
ये बहुत सारे छोटे छोटे इंसिज़न लगाकर की जाती है बजाय इसके की बहुत बड़ा इंसिज़न लगाया जाये. अगर पहले आप गॉलब्लेडर की सर्जरी करवा चुके है और बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है उस केस में डॉक्टर ठीक तरीके से गॉलब्लेडर नहीं देख पाएंगे. इस केस में ओपन सर्जरी आपके ज्यादा काम आएगी। बातएंगे की आपके लिए सबसे सटीक सर्जरी कौनसी रहेगी.