मूल बातें जानिए
हर्निया तब होता है जब कोई टिशूज या ऑर्गन मसल्स में अपनी जगह से बाहर आ जाए। हर्निया रिपेयर सर्जरी (Hernia Repair Surgery) में जगह से हटे हुए टिशू या मांसपेशियों को उनकी जगह पर वापस किया जा सकता है।
के द्वारा एक्स्पर्टली रिव्यूड डॉ. अभिषेक कानडे · आयुर्वेदा · Hello Swasthya
हर्निया तब होता है जब कोई टिशूज या ऑर्गन मसल्स में अपनी जगह से बाहर आ जाए। हर्निया रिपेयर सर्जरी (Hernia Repair Surgery) में जगह से हटे हुए टिशू या मांसपेशियों को उनकी जगह पर वापस किया जा सकता है।
हर हर्निया का तुरंत इलाज करना जरुरी नहीं है। ये हर्निया के साइज और लक्षणों पर निर्भर करता है-
आप सर्जरी के लिए इंतजार कर सकते हैं अगर-
और पढ़ें : Inguinal hernia: इंग्वाइनल हर्निया क्या है?
जरूरत के मुताबिक यह सर्जरी की जाती है। अगर आप बीमार हैं, तो इस सर्जरी को टाल भी सकते है. आपके रिकवर करने की क्षमता के हिसाब से डॉक्टर आपको इस सर्जरी के फायदे बताएंगे.
आमतौर पर ये ऑपरेशन सुरक्षित है. लेकिन जैसा की सारी सर्जरी में कुछ परेशानियां आ सकती है हार्निया निकलवाने के भी कुछ नुकसानदेह प्रभाव हो सकते है :
चलने पर आपको हर्निया रिपेयर की जगह खिंचाव और तनाव का अहसास होगा। रिपेयर की जगह आपको हल्की चोट के निशान या ब्रूज़ेस भी दिखेंगे। ये भी आम है इससे परेशान होने की जरुरत नहीं है।
हर्निया रिपेयर सर्जरी (Hernia Repair Surgery) से पहले इससे जुड़ी समस्याएं और खतरे को जान लें। किसी भी तरह के और सवाल के लिए अपने डॉक्टर या सर्जन से जरूर मिले।
और पढ़ें : जानें कब और क्यों होती है हर्निया की सर्जरी?
[mc4wp_form id=”183492″]
हर्निया रिपेयर सर्जरी (Hernia Repair Surgery) की तैयारी कैसे करे ?
सर्जरी के पहले डॉक्टर्स के इंस्ट्रक्शन को मानें और एक हफ्ते पहले नॉन स्टेरॉइडल इंफ्लेमेटरी मेडिकेशन ( Non Steroidal Medication ) जैसे एस्पिरिन और आईबूफेन को अवॉइड करें। सर्जरी के दिन कुछ भी न खाएं। रात को अच्छे से सोएं और अगर आपको सर्जरी के बाद हॉस्पिटल में रहना है तो सारा जरुरत का सामान अपने साथ रख लें।
सर्जरी में दो घंटे से कम का समय लगता है.
हार्निया सर्जरी बहुत तरीके की होती है :
ये हर्निया ऑपरेशन का सबसे पुराना तरीका है। सर्जन डायरेक्टली हर्निया के ऊपर कट लगाते हैं और ऑपरेशन की जगह को देखते हैं। सारे टिशूज़ और ऑर्गन को अपनी जगह पर किया जाता है और हर्निया सैक को निकाल दिया जाता है।
वो जगह जहां से हर्निया बाहर आ रहा है उसे सिल दिया जाता है। साफ करने के बाद घाव को भी बंद कर दिया जाता है.
इस प्रोसेस में सर्जन मसल को खोलने या बंद करने के बजाय उसपर जालीनुमा कवर लगा देते है। ये जाली पॉलीप्रोपैलेन, या फिर जानवर की खाल से बनाई जाती है।
खराब और कमजोर टिशू जो हर्निया के आसपास थे इस कवरिंग की वजह से सपोर्टेड रहते है। साथ ही दोबारा आने वाले टिशू भी मजबूत रहते हैं।
हर्नियोप्लास्टी को टेंशन फ्री हर्निया ( Tension Free Hernia Repair ) रिपेयर भी कहते है।
सर्जरी ओपन सर्जरी या लैप्रोस्कोप प्रोसीजर की मदद से की जाती है। लैप्रोस्कोपी सर्जरी में एक बड़े कट की जगह एब्डोमेन में चार से पांच छोटे कट लगाए जाते हैं।
लैप्रोस्कोपिक सर्जरी लाइट ऑप्टिक फाइबर से की जाती है ये वीडियो के जैसे काम करता है। लैप्रोस्कोप की मदद से ये जान सकते है की शरीर के अंदर क्या हो रहा है।
और किसी सवाल के लिए डॉक्टर से मिले.
और पढ़ें : जानें हर्निया बेल्ट के फायदे और नुकसान
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।