backup og meta

Mastoidectomy : मास्टॉयडेक्टॉमी सर्जरी क्या है?

Mastoidectomy : मास्टॉयडेक्टॉमी सर्जरी क्या है?

परिचय

मास्टॉयडेक्टॉमी सर्जरी (Mastoidectomy Surgery) क्या है?

मास्टॉयडेक्टॉमी (Mastoidectomy) एक सर्जरी है, जिसकी मदद से अस्वस्थ मैस्टॉइड वायु कोशिकाओं को हटाया जाता है। मैस्टॉइड कान के पीछे स्थित खोपड़ी का हिस्सा होता है। यह हड्डी से बना होता है जो हवा की कोशिकाओं से भरा है और शहद के छत्ते जैसा दिखाई देता है। रोगग्रस्त कोशिकाएं अक्सर कान के संक्रमण के कारण होती हैं जो दिमाग में फैलती हैं। मास्टॉयडेक्टॉमी सर्जरी की मदद से कान के एक असामान्य विकास को भी ठीक किया जा सकता है जिसे कोलेस्टेटोमा (cholesteatoma) के रूप में जाना जाता है।

और पढ़ें: Dilation and curettage: डायलेशन और क्यूरिटेज प्रोसीजर क्या है?

मास्टॉयडेक्टॉमी की प्रक्रियाएं अलग-अलग होती हैंः

  • मास्टॉयडेक्टॉमी (simple mastoidectomy)- इसमें सर्जन मैस्टॉइड हड्डी को खोलते हैं, जिसमें से संक्रमित वायु कोशिकाओं को हटाते हैं और मध्य कान की गंदी नली को साफ करते हैं।
  • रैडिकल मास्टॉयडेक्टॉमी (radical mastoidectomy)- इसमें सर्जन आपके मैस्टॉइड वायु कोशिकाओं, कान के परदे, कान के बीच के अधिकांश हिस्से और कान की नली को हटा सकते हैं। हालांकि, यह प्रक्रिया तभी की जाती है जब अस्वस्थ मैस्टॉइड की समस्या ज्यादा गंभीर होती है।
  • माडफाइड रैडिकल मास्टॉयडेक्टॉमी (modified radical mastoidectomy)- यह रैडिकल मास्टॉयडेक्टॉमी से कम गंभीर मामले में इस्तेमाल की जाती है। इस प्रक्रिया में सिर्फ मैस्टॉइड वायु कोशिकाओं को ही निकाला जाता है।

[mc4wp_form id=’183492″]

मास्टॉयडेक्टॉमी सर्जरी का काम कान में इंफेक्शन होने के कारण संक्रमित मैस्टॉइड वायु कोशिकाओं को हटाना होता है, जैसे कि मास्टोइडाइटिस [MASTOIDITIS] या क्रोनिक ओटिटिस या कान के बीच कोलेस्टीटोमा  में सूजन।

और पढ़े: Lumbar Discectomy Surgery: लम्बर डिस्केक्टॉमी सर्जरी क्या है?

मास्टॉयडेक्टॉमी सर्जरी (Mastoidectomy Surgery) की जरूरत कब होती है?

मास्टॉयडेक्टॉमी सर्जरी क्रोनिक ओटिटिस मीडिया (COM) की समस्याओं का इलाज कर सकती है। COM कान के बीच में होने वाले कान का संक्रमण होता है। कोलेस्टेटोमा एक स्किन सिस्ट है, जो संक्रमण के कारण होती है। यह सिस्ट समय के साथ धीरे-धीरे बढ़ती रहती है और गंभीर समस्याओं का कारण बन सकती है, जैसे:

  • दिमाग में फोड़ा (abscess in the brain)
  • बहरापन (deafness)
  • चक्कर आना (dizziness or vertigo)
  • चेहरे की तंत्रिकाओं को नुकासान पहुंचना (damage to your facial nerve)
  • मस्तिष्क की झिल्लियों में सूजन (inflammation of the membranes of your brain)
  • कान के अंदर सूजन (inflammation of your inner ear)
  • कान का बहना (ongoing ear drainage)

आपका डॉक्टर कान में काक्लीअर इम्प्लांट भी कर सकते हैं। अगर आप आपको सुननाई देना बंद हो गया है या सुनने में कठिनाई महसूस करते हैं, तो इसकी समस्या दूर करने के लिए काक्लीअर इम्प्लांट कर सकते हैं। यह एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है जो आपको सुनने में मदद करता है।

यह सर्जरी का इस्तेमाल आपकी खोपड़ी के आधार पर असामान्य वृद्धि को भी दूर करने के लिए भी की जा सकती है।

और पढ़ेंः Ankle Fracture Surgery : एंकल फ्रैक्चर सर्जरी क्या है?

जोखिम

मास्टॉयडेक्टॉमी सर्जरी (Mastoidectomy Surgery) करवाने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

कान की यह सर्जरी हर किसी के लिए सुरक्षित तरीका नहीं हो सकती है। यह आपकी स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर कर सकती है।

मास्टॉयडेक्टॉमी सर्जरी (Mastoidectomy Surgery) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

मास्टॉयडेक्टॉमी सर्जरी करवाने के बाद आपको सिरदर्द, बेचैनी और सुन्नता हो सकती है।

इस तरह की भी समस्याएं देखीं जा सकती हैंः

  • चेहरे की तंत्रिका कमजोर हो सकती है, हालांकि ऐसा बहुत कम ही होता है।
  • सुनाई देना कम हो सकता है
  • चक्कर आना या वर्टिगो, जिसकी शिकायत कुछ दिनों तक रह सकती है।
  • खाने के स्वाद में बदलाव हो सकता है, जिसकी स्थिति कुछ महीनों तक बनी रह सकती है
  • टिनिटस यानी कान बजने की समस्या हो सकती है, इसके आपके कानों में हमेशा एक शोर सुनाई देता रहता है।

अगर सर्जरी के बाद इनमें से किसी भी तरह के लक्षण आप महसूस करते हैं, तो इसकी जानकारी तुरंत आपने सर्जन को दें। अगर आपके कान से खून बहता है या कोई तरल पदार्थ बहता है या 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक बुखार होता है या सर्जरी के लिए लगाए गए चीरे ठीक नहीं हो पा रहा हो, तो अपने डॉक्टर के पास जाएं।

इस सर्जरी को करवाने से पहले इससे जुड़ी सभी सावधानियों को समझें और संभावित जोखिमों और दुष्प्रभावों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।

और पढ़ेंः Pilonidal sinus surgery : पिलोनिडल साइनस सर्जरी क्या है?

प्रक्रिया

मास्टॉयडेक्टॉमी सर्जरी (Mastoidectomy Surgery) के लिए मुझे खुद को कैसे तैयार करना चाहिए?

आपको अपने कान के पीछे मैस्टॉइड की हड्डी के बालों को शेव कर के रखना होगा ताकि किसी तरह का इंफेक्शन न हो। हल्के साबुन और पानी की मदद से कान के बाहरी हिस्से और आसपास की त्वचा को साफ करना होगा।

मास्टॉयडेक्टॉमी सर्जरी (Mastoidectomy Surgery) में होने वाली प्रक्रिया क्या है?

इस सर्जरी को पूरा होने में दो से तीन घंटे का समय लग सकता है। सर्जरी शुरू करने से पहले डॉक्टर आपको बेहोश करने के लिए एनेस्थीसिया की खुराक देंगे। जिससे सर्जरी के दौरान होने वाली प्रक्रिया के कारण आपको दर्द का एहसास नहीं होगा। सिंपली मास्टॉयडेक्टॉमी के दौरान, आपका सर्जन आमतौर पर:

  • अपने कान के पीछे एक चीरा लगाते हैं, ताकि वो उस चीरे की मदद से मैस्टॉइड की हड्डी तक पहुंच सकें।
  • मैस्टॉइड की हड्डी खोलने के लिए एक माइक्रोस्कोप और एक छोटी ड्रिल का उपयोग किया जाता है।
  • हड्डी की धूल से सुरक्षित रखने के लिए सर्जरी की जाने वाली त्वचा को सक्शन इरिगेशन का इस्तेमाल किया जाता है।
  • संक्रमित वायु कोशिकाओं को बाहर निकाला जाता है।
  • जिसके बाद लगाए गए चीरे को सिल दिया जाता है।
  • घाव को साफ और सूखा रखने के लिए चीरे वाले स्थान को कवर कर दिया जाता है।
  • सर्जरी के दौरान आपका सर्जन आपके चेहरे की तंत्रिकाओं की भी देखरेख करते हैं, ताकि इस प्रक्रिया के दौरान चेहरे की तंत्रिका को कोई नुकसान न हो।

मास्टॉयडेक्टॉमी सर्जरी (Mastoidectomy Surgery) के बाद क्या होता है?

  • सर्जरी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम के ऊपर पट्टी बांधी जाती है।
  • सर्जरी के कारण आपको दर्द होगा जिसे राहत पाने के लिए डॉक्टर आपको दर्द निवारक दवाओं के सेवन की सलाह देंगे।
  • अगर भी कई तरह के इंफेक्शन होने का खतरा होता है, तो आपको एंटीबायोटिक्स की खुराक दी जा सकती है।
  • सर्जरी के बाद आपकी स्थिति कैसी है इसकी निगरानी करने के लिए आपको कुछ दिनों के अंतराल पर अपने सर्जन से मिलते रहना होगा।
  • अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने चिकित्सक या सर्जन से परामर्श करें।

और पढ़ेंः Uterine Prolapse Surgery : यूटरीन प्रोलैप्स सर्जरी क्या है?

रिकवरी

मास्टॉयडेक्टॉमी सर्जरी (Mastoidectomy Surgery) के बाद रिकवरी प्रक्रिया क्या है?

सोकर उठने के बाद आप कान के ऊपर पट्टी बांध सकते हैं। क्योंकि आपके कान के पास टांके होंगे, जिससे आपको सिरदर्द, बेचैनी या कान सुन्न होने की शिकायत हो सकती है। सर्जरी के बाद डॉक्टर आपको दर्द की दवा और संक्रमण का इलाज करने के लिए एंटीबायोटिक्स रिकमेंड कर सकते हैं। टांके खोलने और पट्टियों को बदलने के लिए आपको डॉक्टर से अपोइंटमेंट लेनी होगी। घाव की देखभाल के लिए डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। आपको अपनी सर्जरी के कम से कम दो से चार सप्ताह के लिए कोई भारी गतिविधि से बचना चाहिए। अपने कान पर दबाव डालने से भी बचना चाहिए।

और पढ़ेंः Oophorectomy : उफोरेक्टमी क्या है?

मास्टॉयडेक्टॉमी सर्जरी (Mastoidectomy Surgery) के बाद मुझे खुद का ख्याल कैसे रखना चाहिए?

सर्जरी के बाद अपने घाव की देखभाल करने के लिए आपके डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। नहाने के समय सिर और कान को सूखा रखें। जब तक घाव पूरी तरह से नहीं भरता तब तक स्विमिंग न करें। सर्जरी के आधार पर कम से कम दो से चार हफ्ते तक कोई भी भारी भरकम शारीरिक गतिविधि न करें।

उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में मास्टॉयडेक्टॉमी सर्जरी से जुड़ी जानकारी दी गई है। यदि आप इससे जुड़ी अन्य कोई जानकारी पाना चाहते हैं तो इसके लिए बेहतर होगा  आप किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Mastoidectomy: http://www.nwentassociates.org/Mastoidectomy.asp. Accessed August 27, 2020

Mastoidectomy: https://radiopaedia.org/articles/mastoidectomy Accessed August 27, 2020

Modified Radical Mastoidectomy: A Relook at the Surgical Pitfalls: https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3889338/ Accessed August 27, 2020

A brief history of mastoidectomy: https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4423283/ Accessed August 27, 2020

What is a mastoidectomy?: https://www.uwhealth.org/healthfacts/ear/4850.pdf Accessed August 27, 2020

Current Version

27/08/2020

Ankita mishra द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar

Updated by: Mona narang


संबंधित पोस्ट

Coronary Artery Bypass Surgery: कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी क्या है?

Cataract Surgery: कैटरैक्ट (मोतियाबिंद) सर्जरी क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement