के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar
थायराइडेक्टॉमी एक प्रकार की सर्जरी होती है, जिसमें शरीर के थायरॉयड ग्रंथि के सभी या कुछ हिस्सों को हटा दिया जाता है। थायरॉयड एक तितली के आकार की ग्रंथि होती है जो गर्दन के कॉलरबोन के ऊपर स्थित होती है। यह हार्मोन उत्पादन करता है जो चयापचय से जुड़े सभी कार्यों को नियंत्रित करता है।
थायराइडेक्टॉमी की दौरान आपकी थायरॉयड ग्रंथि को कितना हटाया जा सकता है, यह सर्जरी के कारणों पर निर्भर करता है। अगर सर्जरी में सिर्फ एक हिस्सा (आंशिक थायरॉयडेक्टॉमी) हटा दिया जाता है, तो आपकी थायरॉयड ग्रंथि सर्जरी के बाद सामान्य रूप से पहले की ही तरह कार्य करने में सक्षम हो सकता है। अगर आपकी पूरी थायरॉयड ग्रंथि (कुल थायरॉयडेक्टॉमी) को सर्जरी से हटा दिया जाता है, तो आपकी थायराइड ग्रंथि प्राकृतिक तौर पर अपने कार्य करने में असक्षम हो जाती है, जिसके कार्य को सुचारू रूप से करने से करने के लिए आपको थायराइड हार्मोन के साथ दैनिक उपचार की जरूरत पड़ सकती है।
थायराइडेक्टॉमी का उद्देश्य थायराइड विकारों का इलाज करना है, जैसे कि कैंसर, थायरॉयड ग्रंथि का बहुत ज्यादा बढ़ना और ओवरएक्टिव थायरॉय (हाइपरथायरायडिज्म)।
यह भी पढ़ेंः Ankle Fracture Surgery : एंकल फ्रैक्चर सर्जरी क्या है?
निम्नलिखित स्थिति में थायराइडेक्टॉमी सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है:
थायराइडेक्टॉमी सर्जरी हर किसी के लिए एक सुरक्षित विकल्प नहीं हो सकता है। कुछ लोगों को एंटी-थायरॉइड दवाओं से एलर्जी हो सकती है, तो वहीं कुछ लोगों के उपचार में रेडियोएक्टिव आयोडीन थेरिपी कारगर साबित नहीं होती है। ऐसे में आपको किसी अन्य उपचार के विकल्प के बारे में आपने डॉक्टर या सर्जन से बात करने की आवश्यकता हो सकती है।
अगर हाइपरथायरायडिज्म का कारण गर्म ग्रंथि है तो ऐसी स्थिति में थायराइडेक्टॉमी जरूरी हो सकती है। गर्म ग्रंथि (जिसे विषैले ग्रंथि के रूप में भी जाना जाता है) हाइपरथायरायडिज्म हार्मोन का उत्पादन करता है क्योंकि यह थायरॉइड हार्मोन का उत्पादन रोकने के लिए पिट्यूटरी ग्रंथि के कार्यों को सही ढंग से नहीं करता है। जिसके कारण हाइपरथायरायडिज्म की समस्या हो सकता है। ऐसी स्थिति में गर्म ग्रंथि का कारण बनने वाले भाग को सर्जन सर्जरी के जरिए हटा सकते हैं। जो आपके थायरॉइड को बरकरार रखने में मददगार होगा।
ध्यान रखें कि हाइपरथायरायडिज्म के इलाज के लिए सर्जरी सबसे आम और सरल तरीका नहीं होता है, आप अपनी स्वास्थ्य स्थिति और अपनी जरूरत के अनुसार अपने उपचार की विधि चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Aortic Valve Replacement : एरोटिक वाल्व रिप्लेसमेंट क्या है?
थायराइडेक्टॉमी सर्जरी के बाद, आपकी गर्दन में दर्द, आवाज में खरास या बोलने में तकलीफ हो सकती है। हालांकि, ये समस्याएं स्थायी नहीं होती है। इस तरह के सभी लक्षण अक्सर अस्थायी होते हैं और सांस की नली (एंडोट्रैकियल ट्यूब) में जलन के कारण हो सकते हैं जो सर्जरी के दौरान आपकी हवा की नली (ट्रेकिआ) में डाले जाते हैं या सर्जरी के कारण नस में जलन होने के कारण हो सकते हैं।
कुछ संभावित समस्याएं भी शामिल हो सकती हैंः
इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि थायराइडेक्टॉमी सर्जरी से पहले इससे होने वाले लाभ और संभावित साइड इफेक्ट्स और समस्याओं के बारे में सारी जानकारी लें। अगर इस सर्जरी से जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने चिकित्सक या सर्जन से परामर्श करें।
हाइपरथायरायडिज्म की समस्या होने पर आपका डॉक्टर आपके थायरॉइड को कंट्रोल करने और खून बहने के जोखिम को कम करने के लिए आयोडीन और पोटेशियम के इस्तेमाल की सलाह दे सकते हैं।
अगर थायराइडेक्टॉमी सर्जरी करवा रहे हैं तो सर्जरी से पहले एनेस्थेसिया की खुराक दी जाएगी, जिसका बेहतर प्रभाव पाने के लिए आपको कुछ निश्तिक घंटे पहले खाने-पीने से दूर रहना होगा।
सर्जरी के बाद सुरक्षित रूप से घर जाएं। सर्जरी के दौरान गहने या कीमती सामान साथ न लाएं।
यह भी पढ़ेंः Appendectomy: एपेन्डेक्टमी क्या है?
थायराइडेक्टॉमी की प्रक्रिया में कई घंटे लग सकते हैं।
आमतौर पर थायराइडेक्टॉमी की प्रक्रिया के दौरान सर्जन आपको सामान्य एनेस्थेसिया की खुराक देते हैं। जिसकी खुराक लेने के बाद आप कुछ भी महसूस नहीं कर सकेंगे। एनेस्थेसियोलॉजिस्ट या एनेस्थेटिस्ट की खुराक आपको मास्क के माध्यम से सांस लेने के दौरान दी जाएगी या तरल दवा के दौरान पर नस में इंजेक्ट की जा सकती है।
सर्जिकल टीम आपके शरीर पर कई मॉनिटर लगाएगी ताकि सर्जरी के दौरान वे आपकी हृदय गति, ब्लड प्रेशर और खून में ऑक्सीजन पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित बनाए रख सकें। इसके लिए आपकी बांह पर ब्लड प्रेशर कफ और सीने पर हार्ट-मॉनिटर लीड लगाया जाएगा।
एनेस्थेसिया की खुराक के बाद जब आप बेहोश हो जाएंगे, तो सर्जन आपकी गर्दन के बीच में एक छोटा चीरा या थायरॉयड से कुछ दूरी पर कुछ चीरा लगाएंगे। जो सर्जिकल तकनीक के आधार पर होगा। जिसके बाद थायरॉयड ग्रंथि के सभी हिस्सों या कुछ भागों को हटा दिया जाएगा।
अगर आप थायरॉयड कैंसर के उपचार के लिए थायराइडेक्टॉमी करा रहे हैं, तो सर्जन आपके थायरॉयड के आसपास के लिम्फ नोड्स की भी जांच करेगा और उसे भी हटा सकता है।
थायराइडेक्टॉमी के तीन तरीकों से हो सकती हैं:
सर्जरी के बाद, डॉक्टर की टीम आपको एक रिकवरी रूम में शिफ्ट करेंगे जहां स्वास्थ्य देखभाल टीम सर्जरी और एनेस्थीसिया से आपकी रिकवरी की निगरानी करेगी। जब आप पूरी तरह से होश में आ जाएंगें, तो आपको अस्पताल के कमरे में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
आपके गले में जहां पर चीरा लगाया गया होगा उसके नीचे एक नली लगी हो सकती है। इस नली को आमतौर पर सर्जरी के बाद अगले दिन तक हटा दिया जाता है।
सर्जरी के बाद आप फा-पी सकते हैं। हालांकि, आप घर कब तक जा सकेंगे यह आपकी सर्जरी की प्रक्रिया पर निर्भर कर सकता है। यह कम से कम आपका डॉक्टर एक दिन अस्पताल में रूकने के निर्देश दे सकता है।
घर जाने के बाद आप अपनी नियमित गतिविधियों को फिर से करना शुरू कर सकेंगे। हालांकि, ऐसा कोई काम न करें जिससे गर्दन या शरीर पर जोर देना पड़े। कम से कम 10 दिनों तक या दो सप्ताह तक पूरी तरह से आराम करना चाहिए।
अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक या सर्जन से परामर्श करें।
यह भी पढ़ेंः Cataract Surgery : कैटरैक्ट (मोतियाबिंद) सर्जरी क्या है?
सर्जरी के बाद कम से कम दो सप्ताह तक अपनी गर्दन को इधर-उधर घुमाएं नहीं।
।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड
Dr Sharayu Maknikar