कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश के हालात दिन प्रति दिन बिगड़ते जा रहे हैं। देश के दस से अधिक राज्यों में सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। अब तक भारत में ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन के आदेश दिए जा चुके हैं। देश के प्रधानमंत्री ने भी लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। लोगों से कहा जा रहा है कि जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले। भारत में कोरोना वायरस के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अचानक से ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। दुनिया भर के वैज्ञानिक अभी तक इस वायरस से बचने के लिए किसी भी प्रकार की वैक्सीन या फिर दवा को नहीं खोज पाएं हैं। यहीं कारण है कि स्थिति लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसी हो गई है।
भारत में मंगलवार तक 500 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं और साथ ही अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के इंफेक्शन से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी के बचाव के लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करने होंगे, तभी संक्रमण को कम किया जा सकता है। कोरोना वायरस से अवेयरनेस बहुत जरूरी है। अगर आपको लॉकडाउन के बारे में जानकारी है तो खेलें क्विज और बढ़ाएं अपना ज्ञान।
[mc4wp_form id=’183492″]