घर से बाहर निकलने पर मन में बस एक ही डर लगा रहता है कि कहीं कोई कोरोना का पेशेंट न हो। भारत सरकार ने कोरोना वायरस से रक्षा करने के लिए एक एप्लीकेशन डेवलेप किया है। इस एप्लीकेशन को फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है। ऐप की हेल्प से कोरोना वायरस (कोविड- 19) से बचने में हेल्प मिल रही है। देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में स्वस्थ्य लोगों को संक्रमित होने से बचाने के लिए सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है। इस एप्लीकेशन में रंगों का इस्तेमाल महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए किया गया है।
अगर आपको भारत सरकार की ओर से लॉन्च किए जा रहे इस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी है तो कोरोना वायरस ऐप क्विज खेलें और अपना नॉलेज बढ़ाएं। कोरोना वायरस अपडेट और कोरोना वायरस के बारे में अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।