बिहाइंड द ईयर (Behind the ear)

बिहाइंड द ईयर (BTE) हियरिंग एड कान के पीछे लगाया जाता है और इसमें एक ट्यूब फिट होती है, जो ईयर कैनाल तक जाती है। किसी भी तरह के हियरिंग लॉस के लिए बिहाइंड द ईय हियरिंग एड बेहतर रहता है। इसमें डायरेक्शनल माइक्रोफोन होता है और ये ज्याद विंड साउंड को पिकअप करता है। इसके साथ रिचार्जेबल बैटरी भी उपलब्ध रहती है।
रिसीवर इन कैनाल (RIC) या रिसीवर इन द ईयर (RITE)

रिसीवर इन कैनाल या रिसीवर इन द ईयर बिहाइंड द ईयर के समान ही काम करता है। इसमें एक छोटा वायर होता है, जो स्पीकर या रिसीवर से जुड़ा होता है। ये ईयर पोर्शन में कम दिखाई पड़ता है। साथ ही इसमें डायरेक्शनल माइक्रोफोन होता है। मैनुअल कंट्रोल का ऑप्शन भी इसमें उपलब्ध होता है। रिचार्जेबल बैटरी के साथ मिलने वाला ये हियरिंग एड ईयरवैक्स के प्रति संवेदनशील होता है।
और पढ़ें : बच्चों में कान के इंफेक्शन के लिए घरेलू उपचार
हियरिंग एड या कान की मशीन खरीदने से पहले जरूर पूछें ये बातें
हियरिंग एड के फीचर्स के अनुसार ही इनके दाम भी अलग होते है। आपकी समस्या के अनुसार हियरिंग एड आपको आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। अगर आपको पता है कि कौन-सी कान की मशीन बेस्ट है, तो आपको खरीदने से पहले दिए गए प्रश्न जरूर पूछने चाहिए।
- कौन से फीचर्स मेरे लिए उपयोगी हैं और कौन-से नहीं।
- हियरिंग एड की लागत कितनी है और क्या इसमें मुझे नए फीचर्स मिलेंगे?
- क्या ट्रायल पीरियड्स के लिए कान की मशीन उपलब्ध हैं? अगर ‘हां’ तो मुझे कितने रूपय देने होंगे। समय पर न लौटाने पर कितने रुपय कट जाएंगे?
- हियरिंग एड की वारंटी कितनी है और क्या इसे बढ़ाया जा सकता है।
- अगर मुझे कान की मशीन में किसी तरह की समस्या आती है, तो रिपेयर के लिए मुझे इसे किसे देना चाहिए?
और पढ़ें :’कान बहना’ इस समस्या से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपचार
कौन सा हियरिंग एड बेहतर है?
ये बात निर्भर करती है कि आपको किस तरह का हियरिंग लॉस है। अगर आपके दोनों कानों में हियरिंग लॉस है, तो आपको दो हियरिंग एड की जरूरत पड़ेगी। दोनों कानों में हियरिंग एड पहनने से ब्रेन को नैचुरल सिग्नल मिलेंगे और साथ ही ये भी आसानी से पता चल सकेगा कि आखिर आवाज कहां से आ रही हैं। आपको इस बारे में ऑडियोलॉजिस्ट (audiologist) से बात करनी चाहिए कि कौन सा हियरिंग एड आपके लिए बेहतर रहेगा। मंहगे हियरिंग एड में फीचर्स अधिक होते हैं। अगर आपको अधिक फीचर्स की जरूरत है, तो सस्ते हियरिंग एड न लें। एक बात का ध्यान रखें कि सिर्फ कम पैसे के चक्कर में अच्छा हियरिंग एड मिस न करें। आप चाहे तो इस बारे में डॉक्टर से भी सलाह कर सकते हैं।