महिलाओं में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन होना बहुत सामान्य बात है। लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं अपने जीवन में कभी न कभी यूटीआई की समस्या से गुजरती हैं। लेकिन क्या कभी पुरुषों में यूटीआई (UTIs) के बारे में सुना है। शायद ही कभी, क्योंकि पुरुषों में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन एक असामान्य समस्या है, जो हर साल मात्र तीन प्रतिशत पुरुषों को ही प्रभावित करती है। जानें क्यों होती है पुरुषों में यूटीआई यह समस्या।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डायबिटीज एंड डाइजेस्टिव और किडनी रोगों के अनुसार, महिलाओं की तरह ही पुरुषों में भी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की समस्या अक्सर देखी जाती है। यूरोलॉजी केयर फाउंडेशन के अनुसार, लगभग 12 फीसदी पुरुष अपने पूरे जीवन काल में कम से कम एक बार मूत्र पथ के संक्रमण की समस्या से गुजरते हैं। पुरुषों में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन होने का खतरा 50 साल की उम्र से अधिक होने पर अधिक आम भी हो जाता है। हालांकि, फिर भी पुरुषों में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का आंकड़ा महिलाओं के मुकाबले लगभग आधा है।