अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहना और इसका पूरा ख्याल रखना हर किसी के लिए आवश्यक है। फिर वो चाहे पुरुष हो या महिला। आजकल की आधुनिक जीवनशैली, प्रदूषण, तनाव, दौड़-धूप की वजह से बीमार पड़ना सामान्य है, लेकिन अगर अपनी बॉडी की नियमित रूप से स्क्रीनिंग (screening) कराएंगे तो आपको समय से पहले ही होने वाली बीमारियों के बारे में पता चल जाएगा और उनका इलाज करवाकर आप जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। इसलिए डॉक्टर भी सभी को नियमित रूप से स्क्रीनिंग कराने के लिए कहते हैं। पुरुषों के लिए भी खुद को स्वस्थ बनाए रखने के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट अवश्य कराने चाहिए (screening test for men)। अधिकतर पुरुष इस बात को महत्व नहीं देते हैं और सोचते हैं कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ऐसे में उन्हें स्क्रीनिंग टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है, लेकिन ऐसा करना बिलकुल गलत है।
आज हम खेलेंगे ऐसा ही एक क्विज और जानेंगे कि पुरुषों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट कराना क्यों जरूरी है और उन्हें कौन से टेस्ट कराने चाहिए तो हो जाइए तैयार और खेलिए यह जानकारी भरा क्विज।