बड़े ब्रेस्ट के साथ स्तनपान में ये भी मुश्किल (Breastfeeding with large breast may be difficult)

नवजात उचित तरीके से दूध पी सके इसके लिए एरोला (Areola) का बड़ा हिस्सा उसके मुंह में सही तरीके से जाना जरूरी है, लेकिन बड़े ब्रेस्ट के कारण नवजात को बड़ा मुंह खोलना पड़ता है और निप्पल को पकड़ने में दिक्कत होती है जिससे वह ठीक से दूध नहीं पी पाता। साथ ही बड़े ब्रेस्ट के साथ स्तनपान कराने के लिए महिलाओं को सही पोजिशन तलाशने में दिक्कत होती है।
बड़े ब्रेस्ट के साथ स्तनपान (Breastfeeding with Big Boobs) कराते वक्त मां को होती ये परेशानी भी
बड़े स्तन के कारण मां देख नहीं पाती कि नवजात ठीक से दूध पी पा रहा है या नहीं। वह ये भी देख नहीं पाती कि बच्चे की ठुड्डी नीचे है या नाक दब रही है।
और पढ़ें: ब्रेस्टफीडिंग बचा सकती है आपको कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से
बड़े ब्रेस्ट के साथ स्तनपान (Breastfeeding with Big Boobs) की मुश्किलों को कम करने आसान उपाय
बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं को ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे उनकी मुश्किलें कम हो सकती हैं।
मदद मांगने से हिचकिचाए नहीं
बहुत सी नई मां को इस समस्या के संबंध में किसी से बात करने में झिझक महसूस होती है, लेकिन मदद मांगने में कोई बुराई नहीं है। यदि आपको स्तनपान में दिक्कत हो रही है तो घर की बुजुर्ग महिलाओं या भी एक्सपर्ट्स की मदद बेझिझक लें। इससे आपका तनाव और चिंता कम होगी और आप शिशु को सही तरीके से फीड करा पाएंगी। कुछ महिलाओं को लगता है कि इस संबंध में मदद मांगने पर लोग उसे बुरी मां समझेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है।
बड़े ब्रेस्ट के साथ स्तनपान से होता है ये फायदा भी
बड़े ब्रेस्ट में आमतौर पर सामान्य ब्रेस्ट से अधिक दूध रखने की क्षमता होती है। जिससे शिशु सामान्य से अधिक देर तक दूध पी सकता है। ऐसे में आपको ब्रेस्टफीडिंग का शेड्यूल बनाने की जरूरत है और यह समझने की जरूरत है कि बच्चा कब भूखा होता है। साथ ही इस बात को याद रखें कि एक बार यदि बच्चा ठीक से निप्पल पकड़ने लगता है तो वह आराम से दूध पी सकता है, चाहे ब्रेस्ट छोटा हो या बड़ा।
और पढ़ें: जानें ब्रेस्टफीडिंग के 1000 दिन क्यों है बच्चे के जीवन के लिए जरूरी?
बच्चे के वजन पर नजर रखें (Monitor the child weight)