और पढ़ें : स्तनपान के दौरान स्तनों में दर्द का क्या कारण हो सकता है?
ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज गाइडलाइंस
ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज गाइडलाइंस की बात करें, तो स्वस्थ, पूर्ण अवधि के लिए ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज गाइडलाइंस कुछ कारकों पर निर्भर करते हैं: जैसे कि ब्रेस्ट मिल्क का प्रकार, भंडारण स्थान और तापमान। इन तीन फैक्टर पर मिल्क स्टोरेज निर्भर करता है। इसे स्टोर के लिए रेफ्रिजरेटर सही रहता है, इसे चार दिनों तक स्टोर किया जा सकता है। ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज गाइडलाइंस की बात करें, तो ब्रेस्ट मिल्क को बर्बाद होने से बचाने के लिए, इसे छोटे बैचों में संग्रहित करना सही माना जाता है, जैसे कि 59.1 से 118.2 मिलीलीटर तक एक जार में स्टोर करना सही माना जाता है। इस्तेमाल के दौरान की बात करें, तो बच्चे के दूध पिलाने के बाद बोतल में बचा हुए दूध को दो घंटे के भीतर इस्तेमाल किया जाना सही माना जाता है। बाहर निकाले हुए दूध को 2 घंटे के बाद इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
इसके अलावा, स्टोरेज के लिए टाइट-फिटिंग लिड्स के साथ स्टेरिल ग्लास या हार्ड बीपीए मुक्त प्लास्टिक की बोतलाें का इस्तेमाल करें। हयूमन मिल्क स्टोरेज के लिए मिल्क स्टोरेज बैग भी उपलब्ध है। लेकिन, ध्यान रखें कि स्तन के दूध को स्टोर करने के लिए डिस्पोजेबल बोतल लाइनर या अन्य प्लास्टिक बैग का उपयोग न करें। ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज गाइडलाइंस में कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, जैसे कि ब्रेस्ट मिल्क स्टोर करने का सही तरीका क्या है और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
और पढ़ें : जानिए क्या है ब्रेस्ट मिल्क पंप और कितना सुरक्षित है इसका प्रयोग?
ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज गाइडलाइंस: ब्रेस्ट मिल्क स्टोर करने का सही तरीका
10 में से 4 बच्चों को मां का पहला दूध नसीब नहीं होता। जन्म के एक घंटे के अंदर मिलने वाला मां का दूध बच्चे को कई बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है, लेकिन प्रदेश में सिर्फ 25.2 फीसदी बच्चे ही मां का दूध पी पाते हैं। तो ऐसे में मां का दूध स्टोर करना ही विकल्प रह जाता है। ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज गाइडलाइंस की बात करें तो हायजीन का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। इसे स्टोर करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, जिसमें शामिल हैं: