बॉटल से शिशु को दूध पिलाना एक कठिन काम है। छह महीने तक शिशु के लिए मां का दूध ही संपूर्ण आहार होता है। छह महीने के बाद महिलाएं शिशु को बोतल से दूध पिला सकती हैं। ब्रेस्टफीडिंग करने वाले शिशु को यदि अचानक से बॉटल से फीडिंग कराई जाए तो शायद वह दूध ना पिए। शिशु को स्तनपान (ब्रेस्टफीडिंग) से बॉटल फीडिंग पर लाने में वक्त लगता है। आज हम इस आर्टिकल में शिशु को बोतल से दूध पिलाने के तरीकों के बारे में बताएंगे। इससे न्यू मॉम को शिशु को दूध पिलाना आसान होगा।