डिलिवरी के बाद लगातार शिशु को गोद में लेने से महिलाओं की कमर में दर्द हो जाता है। इसके पीछे कई वजहें होती हैं। जिसमें एक डिलिवरी के दौरान ज्यादातर भार महिला की लोअर बैक पर पड़ता है। वहीं कुछ मामलों में कैल्शियम की कमी से लोअर बैक कमजोर हो जाती है। समय के साथ शिशु का वजन भी बढ़ता रहता है। इससे भी महिलाओं को शिशु को उठाते वक्त कमर दर्द हो सकता है। आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको बच्चे को उठाने की बेस्ट पुजिशन (Newborn holding position) के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इन बच्चे को उठाने की बेस्ट पुजिशन (Newborn holding position) को जानकारी से महिलाएं होने वाले कमर दर्द से खुद का बचाव कर सकती हैं और इस तरह के पुजिशन से बच्चे को गोद में उठाने से शिशु भी काफी सहज रहता है।