दुनिया भर में हर दिन किसी न किसी के घर में शिशु की किलकारियों से माँ की सूनी गोद भरती है। इस प्यारी-सी खुशी के साथ बहुत सारी ऐसी परेशानियाँ भी आती है जिससे नए माता पिता अनजान होते हैं। असल में नए बने माता-पिता को शिशु संबंधी या स्तनपान या ब्रेस्टफीडिंग करवाने के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं यह पता ही नहीं होता है। वह यह नहीं जानते हैं कि नवजात शिशु की देखभाल में माँ के साथ पिता की क्या भूमिका होती है। पुराने जमाने में इन सबके बारे में बड़े बुजुर्ग बताते थे। लेकिन आज के युग में डिजिटल के योगदान के कारण सब कुछ आपके मुट्ठी में है। बस आपके जानने की इच्छा होनी चाहिए। बस गुगल करने की देर है, नए माता-पिता को ब्रेस्टफीडिंग संबंधित जरूरी जानकारियाँ हो या, शिशु के खान-पान, माँ के स्वास्थ्य और उसके खान-पान संबंधित सारी जानकारियाँ मिल जाती है।
नए माता-पिता के लिए ब्रेस्टफीडिंग संबंधित जरूरी जानकारियाँ क्विज को खेलने के माध्यम से हम दे रहें हैं जिससे ज्ञान भी बढ़ेगा और आपके बुद्धिमानी की जाँच भी हो जाएगी। चलिये खेलते हैं नए माता-पिता ब्रेस्टफीडिंग संबंधित जरूरी जानकारियों के लिए यह क्विज-
[embed-health-tool-vaccination-tool]