क्या होता है जब घर में आपका पसंदीदा खाना बनता है? आपकी फेवरेट सब्जी या मक्खन से भरपूर पराठें या राजमा चावल? शायद आप खाना बनने तक का इंतजार नहीं कर पाते होंगे! खाने की सुगंध से आपकी भूख सातवें आसमान पर पहुंच जाती होगी। लेकिन अगर आपके पसंदीदा खाने की महक से भी आपकी भूख ना खुले, तो ये टेंशन की बात है जनाब! अगर आप भी कुछ दिनों से पेट भर कर खाना नहीं खा पा रहे या आपकी भूख कहीं उड़न छू हो गई है, तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं! क्योंकि आज हम आपको भूख कम होने के पीछे की एक ऐसी वजह से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद आपने सोचा भी नहीं होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं कब्ज के कारण भूख की कमी की (Loss of appetite due to constipation)!
जब कब्ज (Constipation) की तकलीफ दस्तक देती है, तो आपकी भूख अपने आप पिछले दरवाजे से बाहर का रास्ता देख लेती है! हमारा पेट हमारे दिमाग और शरीर से इस कदर जुड़ा है कि पेट में होने वाली एक दिक्कत से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कब्ज के कारण भूख की कमी होना (Constipation loss of appetite) भी एक ऐसा ही सिरदर्द है, जो आपको कई दिनों तक हैरान-परेशान कर सकता है। लेकिन ऐसा क्यों होता है और इससे छुटकारा पाने का क्या तरीका है, आइये जानते हैं!
[embed-health-tool-bmr]