अगर उल्टी करने पर ग्रीन यलो मटेरियल बाहर आ रहा है तो यह बाइल हो सकता है। बाइल एक फ्लूइड है जो लिवर में बनता है और गालब्लैडर में स्टोर होता है। इसके बाद यह आपके स्माल इंटेस्टाइन में ट्रैवल करता है। जहां यह फूड्स से प्राप्त होने वाले फैट को डायजेस्ट करने में बॉडी की मदद करता है, लेकिन बाइल का बाहर निकलना चिंता का विषय हो सकता है। बाइल सॉल्ट्स बिलिरुबिन, कोलेस्ट्रॉल, इलेक्ट्रोलाइट्स और पानी से बनता है। इस आर्टिकल में बाइल का बाहर निकलना (Throwing Up Bile) किन कारणों से होता है और इसका इलाज कैसे किया जाता है इसके बारे में जानकारी दी जा रही है।
बाइल का बाहर निकलना (Throwing Up Bile) और इसके कारण
बाइल का बाहर निकलना (Throwing Up Bile) निम्न कारणों से हो सकता है। जिसमें निम्न शामिल हैं।
- खाली पेट उल्टी आना
- बहुत अधिक पानी पीना
- फूड पॉइजनिंग
- इंटेस्टाइन में ब्लॉकेज होना
अगर बाइल का बाहर निकलना (Throwing Up Bile) बार-बार होता है तो इसके पीछे कोई मेडिकल कंडिशन हो सकती है। जिसमें से एक बाइल रिफ्लक्स (Bile reflux) है। ऐसा तब होता है जब बाइल लिवर (Liver) से आपके पेट और अन्नप्रणाली में वापस आ जाता है। गैस्ट्रिक सर्जरी के बाद रिफ्लक्स विकसित हो सकता है। बाइल रिफ्लक्स एसिड रिफ्लक्स की तरह नहीं है। एसिड रिफ्लक्स तब होता है जब एसिड आपके पेट से इसोफेगस में वापस आ जाता है। कभी-कभी ये दोनों स्थितियां एक साथ भी हो सकती हैं।
आपकी आंतों में रुकावट के कारण हो सकते हैं:
- (Adhesions) -ये बैंड जैसे निशान वाले क्षेत्र हैं जो पेट या पेल्विक सर्जरी के बाद आपकी आंतों में बन सकते हैं।
- कोलेरेक्टल कैंसर और कैंसर युक्त ट्यूमर- आंतों के हिस्से को अवरुद्ध करने के लिए ये ट्यूमर काफी बड़े हो सकते हैं।
- डायवर्टीकुलिटिस (Diverticulitis)- इससे आंतों की दीवार में छोटे-छोटे पाउच बन जाते हैं।
- हर्निया-यह आंत के उस हिस्से का कमजोर होना है जिसके कारण यह पेट या शरीर के किसी अन्य हिस्से में फैल जाता है।
- इंफ्लामेटरी बॉवेल डिजीज-क्रोहन रोग और अल्सरेटिव कोलाइटिस आंत में सूजन पैदा कर सकता है।
- वॉल्वल्स (Volvulus)- यह आंत की मरोड़ है।
और पढ़ें: Stomach size: क्या आपको पता है आपके पेट का आकार?
बाइल का बाहर निकलना और इसका उपचार
बाइल बाहर निकलना और इसका उपचार इसके कारण पर निर्भर करता है। अगर आपको फूड पॉइजनिंग है या आप बहुत ज्यादा शराब पी रहे हैं तो आपको हॉस्पिटल में इंट्रावेनस फ्लूइड्स और इलेक्ट्रोलाइट्स लेने की जरूरत हो सकती है। यदि किसी को बाइल रिफ्लक्स है तो डॉक्टर इन दवाओं में से किसी एक को निर्धारित करके शुरु कर सकता है।
उर्सोडॉक्सिकोलिक एसिड (Ursodeoxycholic acid)
यह दवा आपके शरीर के माध्यम से अधिक आसानी से प्रवाहित होने में मदद करने के लिए पित्त की संरचना को बदल देती है। इससे दस्त जैसे दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
और पढ़ें: पेट में ब्लड क्लॉट्स (Blood Clots In The Stomach) बनने के हो सकते हैं कारण
बाइल एसिड सीक्वसट्रेंट्स (Bile acid sequestrants)
ये दवाएं पित्त के संचलन को बाधित करती हैं। वे सूजन जैसे दुष्प्रभाव पैदा कर सकती हैं।
यदि दवाएं समस्या को नियंत्रित नहीं करती हैं, तो अगला कदम सर्जरी हो सकता है। जिसे रॉक्स-एन-वाई गैस्ट्रिक बाईपास (Roux-en-Y gastric bypass) कहा जाता है। इस प्रकिया का उपयोग मोटापे के इलाज में भी किया जाता है। यह पित्त को पेट में जाने से रोकने के लिए छोटी आंत के साथ एक नया कनेक्शन बनाती है। दूसरी रुकावटों के लिए शल्य चिकित्सा उपचार भी हैं। आपका डॉक्टर रुकावट के कारण को दूर करेगा। क्षतिग्रस्त होने पर वे आपकी आंत का एक टुकड़ा भी निकाल सकते हैं। एक अन्य विकल्प यह है कि क्षेत्र को खुला रखने और रुकावट को दूर करने के लिए आंत के अंदर एक तार जाल ट्यूब को स्टेंट कहा जाता है उसे भी डाला जा सकता है।
कोलोरेक्टल कैंसर का इलाज इस आधार पर किया जाता है कि कैंसर कितनी दूर तक फैला है। उपचार में सर्जरी, विकिरण, कीमोथेरेपी और टार्गेटेड थेरिपीज शामिल हो सकती हैं।
बाइल का बाहर निकलना कैसे कम किया जा सकता है?
बाइल बाहर निकलना कम किया जा सकता है अगर निम्न लाइफस्टाइल चेंजेस को अपनाएं।
- शराब के सेवन से उल्टी होने के जोखिम को कम करने के लिए, प्रति दिन एक या दो से अधिक मादक पेय न पिएं।
- कोलोरेक्टल कैंसर के अपने जोखिम को कम करने के लिए, बहुत सारे फल और सब्जियां खाएं, धूम्रपान न करें, और यदि आपकी उम्र 50 या अधिक है तो कोलोनोस्कोपी या अन्य परीक्षण से जांच करवाएं।
- हर्निया के विकास के जोखिम को कम करने के लिए, बहुत भारी वस्तुओं को न उठाएं।
- डायवर्टीकुलिटिस के जोखिम को कम करने के लिए, उच्च फायबर आहार खाएं।
और पढ़ें: पेट से आवाज आने के कारण जानिए, आवाज आने पर नहीं होगे परेशान
बाइल का बाहर निकलना (Throwing Up Bile) और डॉक्टर से संपर्क
बाइल बाहर निकलना सामान्य होता है, लेकिन कई बार यह रिफ्लक्स के लक्षण हो सकते हैं। आपको मेडिकल हेल्प की जरूरत हो सकती है अगर ये लक्षण दिखाई दें।
- बिना कोशिश किए वजन कम होना
- सीने में दर्द होना
- सांस लेने में परेशानी होना
- आपके पेट में तेज दर्द होना
- लाल या कॉफी के रंग की तरह दिखने उल्टी होना
- उल्टी रोकने में असमर्थ
3 वर्ष से कम उम्र के बच्चे की देखभाल करने वालों को तत्काल चिकित्सा की तलाश करनी चाहिए यदि बाइल बाहर निकलना और बच्चे में निम्न में से कोई भी लक्षण है:
- पेन की शिकायत करना या रोना
- मल में रक्त
- सुस्ती
- दस्त
- पेट में फलाव या गांठ
- बुखार
3 साल से कम उम्र के बच्चे में, ये लक्षण इंटुअससेप्शन (Intussusception) का संकेत हो सकते हैं। छोटे बच्चे बहुत जल्दी डीहायड्रेटेड हो जाते हें और उन्हें मेडिकल अटेंशन की जरूरत पड़ती है।
लाइफस्टाइल चेंजेस (Lifestyle changes)
- छोटे मील्स लें, लेकिन बार-बार भोजन करें।
- लेटते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका सिर 10 से 20 सेंटीमीटर ऊपर उठे ताकि खाना पेट से आपके मुंह में वापस न जाए
- यदि आपका वजन अधिक है, तो वजन कम करने का प्रयास करें।
- तनावपूर्ण स्थितियों से बचें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें।
- रात का खाना सोने से 2 या 3 घंटे पहले खाएं।
- धूम्रपान और शराब से बचें और जब भी संभव हो माध्यमिक धूम्रपान के सेवन से बचें।
- कोई भी दवा लेने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह लें।
- हाइड्रेशन के लिए खूब सारा साफ पानी पिएं।
यदि बाइल बाहर निकलना फूड पॉइजनिंग या अत्यधिक शराब के सेवन की वजह से है, तो लक्षण अपने आप दूर हो जाना चाहिए। अधिक शराब या दूषित खाद्य पदार्थों से बचने से यह सुनिश्चित करने में मदद मिल सकती है कि ऐसा दोबारा न हो।
और पढ़ें: खाली पेट शराब पीना पड़ सकता है भारी, इन बातों का रखें ध्यान
याद रखें
यदि आप इसका इलाज नहीं करते हैं तो आंत में रुकावट गंभीर हो सकती है। यह आंतों में संक्रमण के कारण हो सकता है, जिसे फोड़ा कहा जाता है। एक अन्य जोखिम रक्त संक्रमण है जिसे सेप्सिस कहा जाता है। सर्जरी रुकावट को दूर कर सकती है और इन जटिलताओं को रोक सकती है। कोलोरेक्टल कैंसर अगर इसका कारण है तो इसका इलाज कैंसर के चरण और इलाज पर निर्भर करता है। यदि कारण आईबीडी या डायवर्टीकुलिटिस है, तो उपचार लेना चाहिए।
उम्मीद करते हैं कि आपको बाइल का बाहर निकलना (Throwing Up Bile) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।
[embed-health-tool-bmr]