दांत की सेहत सीधे तौर पर आपकी ओवरऑल हेल्थ से जुड़ी होती है। दांत/मसूड़ें यहां तक कि आपकी जीभ का रंग आपके पूरे स्वास्थ्य का हाल बयां करता है। इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ये इशारा होते हैं कि आपको ओरल हाइजीन की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। यानी अगर आपका मुंह साफ रहेगा तो आप मुंह के अलावा कई और बीमारियों की संभावना को भी कम कर सकेंगे। डॉक्टर्स के मुताबिक मुंह की सफाई ठीक से न की जाए तो मुंह के बैक्टीरिया ब्लड में मिलकर हार्ट तक पहुंचते हैं और दिल को नुकसान पहुंचाने लगते हैं। इसलिए, ज्यादातर डेंटिस्ट दांतों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह देते हैं। लेकिन, आप सोच रहे होंगे कि कैसे चेक करें कि आप ओरल हाइजीन के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेज फॉलो कर रहे हैं या नहीं? तो यह क्विज आपके लिए जिसके जरिए आप अपनी ओरल हेल्थ को चेक कर सकते हैं।
[embed-health-tool-bmi]