कुछ लोगों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है। किसी कारण से स्किन के आसपास उभार सा आ सकता है। यह उभार या स्किन टैग नॉनकैंसरस होते हैं। स्किन टैग किसी परेशानी का कारण बनेंगे, ये कहा नहीं जा सकता है। इस तरह के स्किन टैग परेशानी जब एनल के आसपास की त्वचा में आ जाते हैं, तो उसे एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) के नाम से जानते हैं। यह कुछ मिली मीटर या उससे कम के हो सकते हैं। इनके आ जाने से त्वचा का रंग थोड़ा गहरा हो जाता है। वैसे तो इन पर किसी का ध्यान नहीं जाता है लेकिन कुछ लोगों में यह समस्या भी पैदा कर सकते हैं। एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) की समस्या क्यों होती है और इनसे निजात कैसे पाया जा सकता है, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।
और पढ़ें: स्किन के लिए बादाम का तेल हो सकता है इतना फायदेमंद, आपने सोचा नहीं होगा
एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags)
जैसा कि हमने आपको बताया कि एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) आमतौर पर घातक नहीं होते हैं और यदि इनका इलाज ना भी कराया जाए, तो परेशानी नहीं होती है। लेकिन कुछ लोगों के लिए यह समस्या पैदा कर सकते हैं और खुजली के साथ ही संवेदनशीलता का भी कारण बनते हैं। ऐसे में लोग एनल टैग्स (Anal Skin Tags) हटाना बेहतर समझते हैं। एनल टैग्स (Anal Skin Tags) को घर पर नहीं हटाना चाहिए। अगर आप इसे हटाना ही चाहते हैं, तो एक्सपर्ट की मदद लेनी चाहिए। आइए जानते हैं कि एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) क्या हटाया जा सकता है?
और पढ़ें: स्किन पेलनेस के कारण क्या हो सकते हैं?
एनल स्किन टैग्स के कारण क्या हो सकते हैं?
एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) की समस्या एक नहीं बल्कि कई कारणों से पैदा हो सकती है। कई लोगों में तो इसका कारण पता नहीं चल पाता है लेकिन कुछ लोग इस समस्या का शिकार अनुवांशिक रूप से भी हो सकते हैं। अगर आपके एनस के आसपास स्किन टैग्स की समस्या शुरू हो गई है, तो जानिए इनमें क्या कारण शामिल हो सकते हैं।
- कई बार एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) की समस्या रगड़ खाने के कारण भी हो सकती है। एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) एक्सरसाइज के दौरान, लंबे समय तक बैठे रहने के दौरान या फिर टाइट कपड़े पहने से भी हो सकती है। वहीं कुछ लोगों में डायरिया के कारण भी इस समस्या की संभावना रहती है। जब बार-बार एसिडिक स्टूल पास होता है, तो बार-बार वाइप्स का इस्तेमाल करना या फिर टॉयलेट पेपर आदि का इस्तेमाल करना भी एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) की समस्या को पैदा कर सकता है।
- कॉन्स्टिपेशन यानी की कब्ज की समस्या भी एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) का कारण बन सकती है। जब कब्ज की समस्या हो जाती है, तो प्रेशर लगाने पर भी स्टूल बाहर नहीं निकल पाता है। इस कारण से त्वचा में खिंचाव या स्ट्रेच की स्थिति पैदा हो जाती है। लंबे समय तक इस एरिया में प्रेशर पड़ता है, जिसके कारण ब्लड वेसल्स में उभारा आ जाता है। एक बार स्किन में तनाव या खिंचाव आ जाने पर स्किन अपने ओरिजिनल शेप पर वापस नहीं आ पाती है और एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) की समस्या पैदा हो जाती है।
और पढ़ें: Herpes Skin Rash: हर्पीस स्किन रैश की समस्या क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज
- कुछ लोगों में एनल फिशर (Anal fissures) की समस्या के कारण भी एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) यह समस्या पैदा हो जाती है। एनल फिशर की समस्या एनल कैनाल में लगा छोटा टीयर या चीरा है।
- वही हेमोरॉयड्स यानी कि बवासीर के कारण भी एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) की समस्या होती है। बवासीर लोगों में कॉमन समस्या है। बवासीर के ठीक हो जाने पर नशे सिकुड़ जाती हैं और त्वचा कुछ खिंची हुई रह जाती है, जो एनल त्वचा टैग्स (Anal Skin Tags) का रूप ले लेती है।
- वहीं क्रोहन डिजीज के कारण एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) की संभावना रहती है।क्रोहन डिजीज के कारण इंटेस्टाइन में सूजन आ जाती है, जिस कारण से कब्ज के साथ ही दस्त की समस्या भी पैदा हो जाती है। आगे चलकर ये एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) की समस्या पैदा कर सकता है।
और पढ़ें: स्किन पेलनेस के कारण क्या हो सकते हैं?
एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) को हटाना है संभव?
आपके मन में यह प्रश्न जरूर होगा कि एनल से संबंधित स्किन टैग्स (Anal Skin Tags)को क्या घर में हटाया जा सकता है? तो इसका जवाब है नहीं! अगर आप इसे घर पर हटाने का प्रयास करेंगे, तो आपको घाव होने का खतरा रहता है। एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) खतरनाक नहीं होते हैं लेकिन एनल के आसपास अगर आपको किसी भी तरह का उभार नजर आता है, तो ऐसे में आपको डॉक्टर से जांच करानी चाहिए। उभार को देखकर यह पता लगाना मुश्किल है कि यह कैंसर से संबंधित है या फिर नहीं। अगर यह कैंसर से संबंधित नहीं है, तो भी आपको इसे घर में नहीं हटाना चाहिए। एक्सपर्ट या डॉक्टर इसे आसानी से हटा सकते हैं और इससे समस्या भी पैदा नहीं होती है। अगर आपने इसे घर पर हटाया तो घाव के स्थान पर बैक्टीरिया हमला कर सकते हैं और इससे इंफेक्शन की स्थिति भी पैदा हो सकती है। बेहतर होगा कि आप इस बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
और पढ़ें: स्किन टोन को इवन कैसे करें?
त्वचा संबंधित परेशानी का कैसे किया जाता है डायग्नोसिस?
एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) का डायग्नोसिस करने के लिए डॉक्टर फिजिकल एग्जामिनेशन कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर इसे हटाने के संबंध में भी आपसे बात कर सकते हैं। वहीं कुछ केसेज में एनल के अंदर की ग्रोथ को भी चेक किया जाता है। डॉक्टर एनोस्कोपी (Anoscopy) प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके माध्यम से लाइट युक्त ट्यूब को एनस के अंदर डाला जाता है, ताकि ग्रोथ के बारे में जानकारी मिल सके। इस प्रक्रिया के दौरान व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है। अगर डॉक्टर को लोअर डाइजेस्टिव ट्रैक्ट के बारे में अधिक जानकारी चाहिए होती है, तो सिग्मोइडोस्कोपी का सहारा भी ले सकते हैं। निदान के लिए किस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाएगा, ये डॉक्टर जांच के बाद ही बता सकते हैं।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि अगर डॉक्टर को लगता है कि एनल स्किन टैग्स (Anal Skin Tags) को हटाया जा सकता है, तो डॉक्टर इन्हें हटा देते हैं। इसके बाद आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। आपको कुछ दिनों तक भारी सामान उठाने से बचाना चाहिए और साथ ही एक्सरसाइज करने से भी बचना चाहिए। आप एनल त्वचा टैग्स (Anal Skin Tags) को घर में हटाने का प्रयास बिल्कुल भी ना करें। डॉक्टर टैग्स को हटाने के बाद संक्रमण से बचने के लिए एंटीफंगल क्रीम, एंटीबायोटिक और दर्द को रोकने के लिए दवा भी दे सकते हैं। अगर आपको बवासीर या अन्य कोई समस्या है, तो डॉक्टर साथ में ही उसका भी ट्रीटमेंट करते हैं, ताकि यह समस्या ना बढ़ पाए। आप इस बारे में अधिक जानकारी डॉक्टर से ले सकते हैं।
इस आर्टिकल में हमने आपको एनल त्वचा टैग्स (Anal Skin Tags) को लेकर जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की ओर से दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।