फेसवॉश और मॉइश्चराइजर जैसे स्किन केयर प्रोडक्ट तो आप सभी इस्तेमाल करती ही होंगी, लेकिन क्या कभी आपने इसके ट्यूब या बोतल पर लिखी गए इंग्रीडिएंट्स पर गौर किया है? यदि नहीं तो अब देख लीजिए, उसमें ढेर सारी चीजों के नाम लिखे होते हैं जिसमें से एक होता है ग्लाइकोलिक एसिड। आमतौर पर यह क्रीम, लोशन और फेसवॉश में इस्तेमाल किया जाता है। यह एसिड त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाता, बल्कि उसकी खूबसूरती बढ़ाने के काम आता है। ग्लाइकोलिक एसिड किस तरह से स्किन के लिए फायदेमंद होता है, जानिए इस आर्टिकल में।