खूबसूरत दिखना इंसान की दिली ख्वाइश होती है। हर कोई चाहता है कि भगवान ने जो प्राकृतिक खूबसूरती दी है उसमें ऐसा क्या करें कि उसमें और ज्यादा सुंदरता नजर आने लगे। बस इस चक्कर में आँख, बाल, त्वचा के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक का इस्तेमाल किया जाता है। लंबे समय तक मेकअप लुक को बनाए रखने, यानि 10 घंटे बाद या ओवर नाइट पार्टी के बाद भी ऐसा लगे कि अभी मेकअप करके आएं हैं ऐसा लुक पाने के लिए कोई-कोई ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है जो नैचुरल ब्यूटी को ही छिन लेता है । लेकिन इस ओवर टाइम फ्रेशलुक के पीछे त्वचा और बालों को बहुत कुछ झेलना पड़ जाता है। इसके कारण कई तरह के स्किन डिजीज, कैंसर, प्रजनन संबंधी समस्याएं होने लगती हैं।
आज हम कुछ ऐसे ही विषय पर बात करने वाले हैं कि आखिर ब्यूटी प्रोडक्ट्स या ब्यूटी ट्रीटमेंट्स कैसे बन जाते हैं प्राकृतिक खूबसूरती के संहारक। या यूं कहे तो मेकअप और कॉस्मेटिक का प्रयोग और उनका ट्रीटमेंट कैसे छिन लेते हैं नैचुरल ब्यूटी की खूबसूरती। कहीं आप अनजाने में ऐसी तो कोई गलती नहीं कर बैठते हैं जिससे कि आपकी सेहत खतरे में पड़ जाती है। चलिए इस गंभीर विषय को अच्छी तरह से समझने के लिए एक मेकअप क्विज खेलते हैं जिससे आप बात को अच्छी तरह से समझ भी जाएंगे और खेल का लुत्फ भी उठा पाएंगें। खेल-खेल में आपको ऐसी जानकारियां भी मिल जाएंगी जिससे आप मेकअप संबंधी गलतियां करने से बच जाएंगे। बेस्ट ऑफ लक कहते हुए चलिये क्विज की शुरूआत करते हैं।