उपयोग
एसिक्लोफेनाक (Aceclofenac) का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है?
एसिक्लोफेनाक का उपयोग आमतौर पर ऑस्टियोअर्थराइटिस, रियुमेटोइड अर्थराइटिस और एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस जैसी स्थितियों में दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है। यदि आपको कोई रक्तस्राव विकार (bleeding disorder), अस्थमा या कोई एलर्जी है, तो इस दवा को न लें।
मुझे एसिक्लोफेनाक (Aceclofenac) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
आपके डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ही दवा लें। दुष्प्रभावों को कम करने के लिए आपको कम समय के लिए दवा की सबसे कम खुराक निर्धारित की जा सकती है। डॉक्टर या फार्मासिस्ट से इस बारे में सलाह जरूर लें।
टेबलेट को पूरे एक गिलास पानी के साथ निगल लें और दवा को, खाने के साथ या बाद में लेना चाहिए। टेबलेट को कुचले या चबाएं नहीं। इसे डॉक्टर द्वारा बताई गई दैनिक खुराक से अधिक न खाएं।
और पढ़ें: Osteoarthritis :ऑस्टियोअर्थराइटिस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
मैं एसिक्लोफेनाक (Aceclofenac) को कैसे स्टोर करूं?
मार्केट में एसिक्लोफेनाक के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। एसिक्लोफेनाक को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में न रखें। एसिक्लोफेनाक का इस्तेमाल करने से पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ना चाहिए। अगर फिर भी कोई समस्या आती है तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है, तो इसका इस्तेमाल न करें। एसिक्लोफेनाक को बाथरूम या ठंडी जगह में भी नहीं रखना चाहिए। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे ना ही टॉयलेट में फ्लश करें और ना ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।
सावधानियां और चेतावनी
एसिक्लोफेनाक का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
इस दवा का उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं यदि:
- आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि जब आप बच्चे की प्लानिंग करती हैं या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं, तो आपको केवल डॉक्टर के निर्देश पर ही दवाएं लेनी चाहिए।
- आप कोई अन्य दवा ले रहे हैं जो बिना डॉक्टर के पर्चे से भी खरीदी जा सकती हो जैसे कि हर्बल प्रोडक्ट्स और कॉम्प्लिमेंटरी दवाएं।
- आपको एसिक्लोफेनाक के किसी भी सक्रिय या निष्क्रिय अवयव के साथ या अन्य दवाओं से एलर्जी है।
- कोई अन्य बीमारी, विकार या मेडिकल कंडिशन।
- आप किडनी या लिवर रोग के किसी अन्य रूप से पीड़ित हैं।
- आपको निम्न में से कोई भी विकार है:
- ऊपरी या निचले भाग की आंतों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकार, सूजन या आंत्र रोग (अल्सरेटिव कोलाइटिस)
- आंतों में पुरानी सूजन (क्रोहन रोग)
- अल्सरेशन (Ulceration), रक्तस्राव (bleeding) या परफोरेशन (perforation)
- रक्त विकार (blood disorders)
- अगर आपको पहले मस्तिष्क में रक्त के संचलन से जुड़ी समस्या रही है या है।
- आप अस्थमा या सांस लेने की किसी अन्य समस्या से पीड़ित हैं।
- आप फोरर्बिया से पीड़ित हैं।
- आपको हृदय की समस्याएं हैं, या आपको लगता है कि इन स्थितियों का खतरा हो सकता है (उदाहरण के लिए, यदि आपको हाई बीपी, मधुमेह, हाई कोलेस्ट्रॉल है या धूम्रपान की आदत है) तो आपको अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से अपने उपचार के बारे में बात करनी चाहिए।
- अगर आपकी कोई बड़ी सर्जरी हुई है।
- आप बुजुर्ग हैं (आपका डॉक्टर आपको सबसे कम समय के लिए सबसे कम प्रभावी खुराक देगा)।
और पढ़ें: कैसे शरीर को प्रभावित करता है बैक्टीरियल गैस्ट्रोएंटेराइटिस ?
दुर्लभ है लेकिन, अतिसंवेदनशील प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं। उपचार के पहले महीने में ऐसा दिख सकता है। त्वचा पर चकत्ते पड़ने की स्थिति की शुरुआत होते ही दवा का उपयोग तुरंत बंद कर देना चाहिए।
- श्लेष्म झिल्ली (mucous membrane) की चोट या अतिसंवेदनशीलता का कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत दवा बंद कर दें।
- लंबे समय तक हाई डोज की दवा खाने से कोई भी जोखिम होने की संभावना अधिक हो जाती है।
- डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा की खुराक या उपचार का समय न बढ़ाएं।
एसिक्लोफेनाक (Aceclofenac) न लें अगर:
- आपको एस्पिरिन या किसी अन्य एनएसएआईडी (जैसे इबुप्रोफेन, नेप्रोक्सन या डाइक्लोफेनाक) से एलर्जी है।
- आपने एस्पिरिन या किसी अन्य NSAIDs को लिया है और निम्न में से किसी भी एक लक्षण का अनुभव किया है जैसे-अस्थमा का दौरा, नाक बहना, खुजली, छींकना (नाक में जलन), त्वचा पर लाल गोलाकार खुरदरे दाने जो खुजली करते हो, रूखापन या जलन, गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया (एनाफिलेक्टिक झटका)। लक्षणों में सांस लेने में कठिनाई, सांस लेते वक्त घरघराहट होना, असामान्य दर्द और उल्टी शामिल हैं।
- पेट में अल्सर या आंतों से खून बहना। ऐसा पहले कभी हुआ हो या होने की संभावना हो।
- गुर्दे की गंभीर बीमारी है।
- आपको कभी दिल की गंभीर बीमारी (हार्ट अटैक) रही हो या है।
- अगर लिवर फेलियर की संभावना है या लिवर फेल हुआ हो।
- आप ब्लीडिंग या रक्तस्राव विकारों से पीड़ित हैं।
- बच्चों को ऐसक्लोफेनाक (aceclofenac) दवा नहीं दी जाती है।
- यदि आप ऐसक्लोफेनाक ले रहे हैं और आपको चक्कर आना, सुस्ती, चक्कर आना, थकान या देखने में कोई समस्या आती है, तो आपको वाहन चलाना या मशीनरी का उपयोग नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें: ज्यादा नमक खाना दे सकता है आपको हार्ट अटैक
क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान एसिक्लोफेनाक (aceclofenac) लेना सुरक्षित है?
अभी तक पर्याप्त अध्ययन नहीं प्राप्त हैं कि गर्भावस्था के दौरान या स्तनपान के दौरान एसिक्लोफेनाक का उपयोग करना कितना सुरक्षित है। एसिक्लोफेनाक (aceclofenac) लेने से पहले उससे होने वाले लाभों और साइड इफेक्ट्स के बारे में हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
एसिक्लोफेनाक के साइड-इफेक्ट्स क्या हैं?
यदि आपको इन लक्षणों में से कोई भी दिखता है, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें जैसे-
- गंभीर एलर्जी रिएक्शन (एनाफिलेक्टिक शॉक)। अगर तुरंत इलाज नहीं किया जाए तो लक्षण जल्दी ही गंभीर हो सकते हैं। इस स्थिति में बुखार, सांस लेने में कठिनाई, घरघराहट, पेट में दर्द, उल्टी, चेहरे और गले की सूजन आदि लक्षण दिखाई देते हैं।
- त्वचा पर गंभीर चकत्ते जैसे-स्टीवंस-जॉन्सन सिंड्रोम, टॉक्सिक एपिडर्मल नेक्रोलिसिस। ये जानलेवा भी हो सकते हैं और बड़े-बड़े फफोले पड़ जाने के कारण स्किन के छिलने की भी संभावना होती है।
- मुंह, गले या आंखों में भी छाले दिखाई दे सकते हैं। बुखार, सिरदर्द और जोड़ों में दर्द भी एक ही समय पर होता है।
- इसके लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी, लाल रंग के चकत्ते, गर्दन की अकड़न, संवेदनशीलता और रोशनी के प्रति संवेदनशीलता शामिल हैं।
- काले टार के सामान स्टूल पास होना।
- किडनी फेलियर
- अपच या सीने में जलन
- पेट के निचले हिस्से में दर्द या पेट के अन्य असामान्य लक्षण
- ब्लड डिसऑर्डर-रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में कमी, रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं का असामान्य विघटन जिसे हेमोलिटिक एनीमिया के रूप में जाना जाता है, ब्लड में आयरन की कम मात्रा, सफेद रक्त कोशिकाओं (Red Blood Cells) का निम्न स्तर, प्लेटलेट्स कोशिकाओं की कम संख्या, रक्त में पोटेशियम के स्तर में वृद्धि जो जलन पैदा कर सकती है, रक्त वाहिकाओं के कारण सूजन जिसे वास्कुलिटिस कहा जाता है आदि। इन रक्त विकारों के चलते आप बहुत अधिक थका हुआ महसूस करने लगते हैं, सांस लेने में परेशानी, जोड़ों में दर्द और बार-बार संक्रमण और चोट लगने का कारण भी ये ब्लड डिसऑर्डर हो सकते हैं।\
और पढ़ें: साइलेंट हार्ट अटैक : जानिए लक्षण, कारण और बचाव के तरीके
कुछ हल्के-फुल्के साइड इफेक्ट्स
- सिर चकराना
- मतली (बीमार महसूस करना)
- दस्त
- रक्त में लिवर एंजाइमों की संख्या में वृद्धि
हालांकि, इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों में इस तरह के लक्षण नजर नहीं आते हैं। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।
इन जरूरी बातों को जानें
कौन-सी दवाएं एसिक्लोफेनाक के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
एसिक्लोफेनाक (Aceclofenac) के साथ अगर किसी तरह की अन्य दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उससे होने वाली परेशानियों के बारे में पहले अपने डॉक्टर से बात करें। डॉक्टर की सलाह के बिना इसका सेवन न करें और न ही इसकी खुराक को किसी दूसरी दवा के साथ बदलें। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। अपनी सुरक्षा के लिए, अपने डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा की खुराक को शुरू न करें, ना ही दवा लेना बंद करें और ना ही खुराक को बदलें।
इस दवा के साथ कुछ प्रोडक्ट्स जो रिएक्शन कर सकते हैं:
- डिप्रेशन के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं (सेलेक्टिव सेरोटोनिन-रीपटेक इनहिबिटर) या मैनिक डिप्रेशन (लिथियम/lithium)
- हार्ट फेलियर या दिल की अनियमित धड़कन के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं (कार्डियक ग्लाइकोसाइड्स जैसे डिगॉक्सिन) cardiac glycosides such as digoxin (Digoxin)
- हाई बीपी (antihypertensives) के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं
- क्विनोलोन एंटी-बायोटिक्स (Quinolone antibiotics)
- मूत्र उत्सर्जन की दर (मूत्रवर्धक) बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं
- दवाएं जो रक्त के थक्के (थक्कारोधी) को रोकती हैं जैसे- वारफारिन, हेपरिन
- मेथोट्रेक्सेट जो कैंसर और ऑटोइम्यून विकारों के इलाज के लिए उपयोग की जाती हैं
- मिफेप्रिस्टोन (Mifepristone)
- कोई स्टेरॉयड ( इस्ट्रोजन), एण्ड्रोजन या ग्लुकोकोर्टिकोइड्स (Glucocorticoids)
- इम्यून सिस्टम को कम करने वाली दवाएं (साइक्लोस्पोरिन या टैक्रोलिमस)
- एचआईवी के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं जिडोवूडिन (Zidovudine)
- ब्लड शुगर के स्तर को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं (एंटीडायबेटिक्स)
- कोई अन्य NSAID ड्रग्स (एस्पिरिन, इबुप्रोफेन, नेप्रोक्सन)
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ एसिक्लोफेनाक का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ एसिक्लोफेनाक का सेवन कर रहें हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं।
एसिक्लोफेनाक (Aceclofenac) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
एसिक्लोफेनाक का इस्तेमाल सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सीय सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
[embed-health-tool-bmi]