backup og meta

Diclofenac + Paracetamol : डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Diclofenac + Paracetamol : डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इस्तेमाल

डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल (Diclofenac + Paracetamol) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?

डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल दवाई का प्रयोग दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए किया जाता है। यह उस केमिकल मैसेंजर को ब्लॉक कर देती है जो दर्द, जलन और बुखार का कारण बनते है। इसका इस्तेमाल कई स्थितियों में किया जाता है जैसे मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द, दांत में दर्द आदि। मस्कुलोस्केलेटल और जोड़ों से जुड़े विकारों की दर्द और जलन दूर करने में भी यह सहायक है।

डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल(Diclofenac + Paracetamol) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • अगर उपलब्ध हो तो मेडिकल गाइड, पेशेंट इनफॉर्मेशन लीफलेट अवश्य पढ़ें, जो आपको आपके डॉक्टर ने इस दवाई के प्रयोग से पहले दिया है। अगर कोई सवाल हो तो अपने डॉक्टर से अवश्य बात करें।
  • अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार इस दवाई का सेवन भोजन के साथ किया जा सकता है। 
  • इस दवाई को एकदम से तोड़ कर न चबाएं। ऐसा करने से पूरी दवाई आप एक ही बार में निकलेगी, जिससे साइड इफेक्ट का जोखिम बढ़ जाता है। पूरी टेबलेट को एक साथ खूब सारे पानी के साथ लें।
  • इस दवाई की डोज रोगी की मेडिकल स्थिति, ट्रीटमेंट और अन्य दवाइयों पर निर्भर करती है। अपने डॉक्टर को पहले ही उन सभी उत्पादों के बारे में बता दें जिन का प्रयोग आप कर रहे हैं। 
  • इस दवाई के पूरे फायदे पाने के लिए नियमित रूप से इसका सेवन करें। रोजाना इस दवाई को लेना याद रखने के लिए इसे एक ही समय पर लें। 
  • अगर इस दवाई को लेने के बाद आपकी स्थिति में सुधार नहीं होता या स्थिति बिगड़ जाती है तो तुरंत डॉक्टर को बताएं।

और पढ़ें: मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से पहले जान लें जुकाम और फ्लू के प्रकार

डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल को कैसे स्टोर करूं?

डॉम्परिडोन + एसोमप्राजोल को हमेशा रूम टेंपरेचर पर स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इसे डैमेज होने से बचाने के लिए कभी भी इसे फ्रीज में स्टोर करके न रखें।  स्टोर से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछे। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से पूछे।

सावधानियां और चेतावनी

डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल (Diclofenac + Paracetamol) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

  • अगर आपको डायक्लोफिनाक, पेरासिटामोल या किसी अन्य तत्व से एलर्जी है तो डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल को लेने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को अवश्य बताएं। इस उत्पाद में कुछ ऐसे तत्व हो सकते हैं जिनसे आपको एलर्जी रिएक्शन या अन्य समस्याएं हो सकती हैं।
  • इस दवाई की डोज के बारे में डॉक्टर से अवश्य सलाह लें। इसके सेवन से कुछ रोगियों को उल्टी आना, अपच होना , डायरिया आदि समस्याएं हो सकती हैं। अगर ऐसा है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
  • अगर किडनी या लिवर संबंधी रोग हैं तो डॉक्टर को पहले ही बता दें। ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपकी इस दवाई की डोज में परिवर्तन कर सकते हैं।
  • कुछ स्वास्थ्य स्थितियों में इस दवाई को लेने से आपके शरीर में इस दवाई के दुष्प्रभाव बढ़ सकते हैं। ऐसे में आपके डॉक्टर को आपकी हर स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बताएं। अगर इस दवाई को लेने के बाद आपकी स्थिति बिगड़े तो तुरंत मेडिकल सहायता लें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल लेना सुरक्षित है?

डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल को गर्भावस्था के दौरान लेना पूरी तरह से असुरक्षित है, क्योंकि  इसे लेने से शिशु को नुकसान हो सकता है। लेकिन, किन्हीं स्थितियों में डॉक्टर आपको यह दवाई लेने की सलाह दे सकते हैं। हालांकि, स्तनपान के दौरान इस दवाई का सेवन सुरक्षित हो सकता है। दोनों ही स्थितियों में बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवाई को न लें।

साइड इफेक्ट्स

जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल (Diclofenac + Paracetamol)  के साइड इफेक्ट्स

डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल के  निम्नलिखित सामान्य साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं

  • सामान्य जी मिचलाना
  • उल्टी आना
  • पेट में दर्द
  • हार्टबर्न
  • डायरिया
  • अपच
  • कब्ज
  • GI डिस्टर्बेंस
  • हेपेटाइटिस
  • नेफ्रोटिक सिंड्रोम
  • रैशेस
  • ब्रोन्कोस्पास्म

संभावित रूप से इससे होने वाले घातक साइड इफेक्ट इस प्रकार हैं :

  • पेप्टिक अल्सर के माध्यम से रक्तस्राव या परफोरेशन (perforation)
  • ब्लड डिस्क्रासिया
  • एक्यूट रीनल फेलियर

और पढ़ें :Paracetamol : पैरासिटामोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इन जरूरी बातों को जानें

कौन-सी दवाएं डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल (Diclofenac + Paracetamol) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

  • संभावित रूप से घातक: लिथियम, डिगॉक्सिन और मेथोट्रेक्सेट के स्तर में वृद्धि।

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ  डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल का इस्तेमाल किया जा सकता है?

डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल को अल्कोहल के साथ कभी भी सेवन न करें। इससे आपको अनिद्रा की समस्या हो सकती है इसके साथ ही आपके लिवर को भी नुकसान हो सकता है। अध्ययन के अनुसार अगर इस दवाई को भोजन के साथ लिया जाए तो कोई नुकसान नहीं होता। लेकिन इसके लिए आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

डोजेज

यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

वयस्कों के लिए डोज

मुस्कुलोस्केलेटल और जोड़ों के विकार से होने वाला दर्द और जलन को दूर करने के लिए:

डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल की टेबलेट में डायक्लोफिनाक 50 मिलीग्राम और पेरासिटामोल 500 मिलीग्राम मात्रा में होते हैं। दिन में एक से तीन टेबलेट लेने की सलाह दी जाती है। डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इसे लें।

डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल किस रूप में आती है? 

डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल इस रूप में उपलब्ध है।

  • टेबलेट

ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए?

ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्थानीय डॉक्टर या हॉस्पिटल से संपर्क करें।

नोट

  • रोगी के अलावा यह दवाई किसी अन्य व्यक्ति को न दें।
  • उतनी ही डोज लें जितनी आपके डॉक्टर से बताई हो। अधिक दवाई लेने से इलाज जल्दी नहीं होता बल्कि साइड इफ़ेक्ट की संभावना बढ़ जाती है।

यदि मुझसे डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल (Diclofenac + Paracetamol) की डोज मिस हो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आपसे डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल(Diclofenac + Paracetamol) की डोज मिस हो जाए, तो जितना जल्दी हो सके इसे ले लें। हालांकि, अगर दूसरी खुराक का समय हो गया है, तो डबल डोज लेने की बजाय एक डोज मिस कर दें।

[mc4wp_form id=’183492″]

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

http://www.drugsupdate.com/generic/view/668/Diclofenac-+-Paracetamol

http://www.joacp.org/article.asp?issn=0970-9185;year=2012;volume=28;issue=4;spage=465;epage=469;aulast=Tripathi

https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT02651363

https://www.drugs.com/drug-interactions/diclofenac-with-paracetamol-869-0-11-2744.html

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/15352967

https://ethix.in/product/paraflame-tablets-diclofenac-potassium-50-mg-paracetamol-325-mg/

https://www.mims.com/India/drug/info/diclofenac%20%2B%20paracetamol/

https://www.medicinesforchildren.org.uk/diclofenac-pain-and-inflammation

https://www.bmj.com/content/362/bmj.k3426

Accessed 08 Feb, 2020

Current Version

14/07/2020

Anu sharma द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Meprate Tablet : मेप्रेट टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Chymotrypsin: कायमोट्रिप्सिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Anu sharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 14/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement