backup og meta

Duphaston : डुफास्टोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Duphaston : डुफास्टोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डुफास्टोन (Duphaston®) का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है?

डुफास्टोन (Duphaston®) का इस्तेमाल मासिक धर्म, एंडोमेट्रियोसिस, एमेनोरिया, असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव, बांझपन, प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम और हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरिपी के दौरान दर्द से राहत पाने के लिए किया जाता है। साथ ही, इसका उपयोग प्रारंभिक गर्भावस्था के रखरखाव में भी किया जाता है। यह दवा गर्भावस्था और मासिक धर्म से संबंधित विकारों को दूर करने का काम करती है।

इस दवा का उपयोग प्रोजेस्टेरोन की कमी के इलाज के लिए किया जाता है।  यूटेरिन ब्लीडिंग (Uterine Bleeding), असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव, हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (एचआरटी) आदि में भी दवा का इस्तेमाल किया जाता है।

मैं डुफास्टोन (Duphaston®) का इस्तेमाल कैसे करूं?

अपने डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार दवा की खुराक लें। दवा को पानी के साथ पूरा निगलें, इसे चबाएं या तोड़े नहीं। इसकी खुराक भोजन के साथ और बिना भोजन के भी ले सकते हैं लेकिन, ध्यान रखें कि हर दिन तय समय पर ही खुराक लें। प्रत्येक टैबलेट पर बनी स्कोर लाइन गोलियों को तोड़ने में मदद करने के लिए होती है ताकि उन्हें निगलना आसान हो। आधे टैबलेट लेने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

और पढ़ें : गर्भावस्था में प्रेग्नेंसी पिलो के क्या हैं फायदे?

मैं डुफास्टोन (Duphaston®) को कैसे स्टोर करूं?

डुफास्टोन (Duphaston®) को हमेशा कमरे के तापमान पर स्टोर रखें। इसे सीधे धूप या नमी के प्रभाव में आने से बचा कर रखें। इस दवा को कभी भी बाथरूम या फ्रिज में न रखें। इसलिए दवा को कैसे स्टोर करना है इसके लिए दवा के पैक पर लिखे गए निर्देशों को जरूर पढ़ें। साथ ही, दवा को बच्चों और जानवरों की पहुंच से भी दूर रखें।

बिना निर्देश के दवा को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ेंः Clavam 625 : क्लैवम 625 क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डुफास्टोन (Duphaston®) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को बताएं अगर:

  • आप कोई अन्य दवा का सेवन कर रहें हैं। इसमें आपके द्वारा ली जा रही कोई भी दवा जैसे कि हर्बल और अन्य दवाएं।
  • आपको डुफास्टोन (Duphaston®) या अन्य दवाओं में सम्मलित पदार्थों से एलर्जी है।
  • आपको कोई अन्य बीमारी है या आपकी कोई अन्य चिकित्सा स्थितियां हैं।

डाइड्रोगेस्ट्रोन (Dydrogesterone) का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें:

  • अगर आपको असामान्य रक्तस्राव है, जिसका कारण ज्ञात नहीं है।
  • यदि आपको इस दवा या उसके किसी भी तत्व से एलर्जी है।
  • यदि आप पोर्फीरिया नामक रक्त विकार से ग्रस्त हैं।
  • मासिक धर्म चक्र शुरू होने से पहले किशोरियों को इस दवा का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।
  • अगर आपको लिवर की समस्या है।
  • यदि आप ऐसी दवा ले रहे हैं जिसमें एस्ट्रोजेन के साथ प्रोजेस्टेरोन है।
  • यदि आप अवसाद (depression) से पीड़ित हैं।
  • अगर आपको अनियमित या हैवी पीरियड की समस्या है।
  • अगर आपको पोरफाइरिया है (एक दुर्लभ रक्त विकार जो त्वचा और अन्य अंगों को प्रभावित करता है)।

अगर आपको ब्रेन ट्यूमर (मेन्निजियोमा) है, जो कि शरीर में प्रोजेस्टेरोन के स्तर के प्रति संवेदनशील है, तो डाइड्रोगेस्ट्रोन (Dydrogesterone) न लें, अगर आपको इसके उपयोग से योनि स्राव या स्पॉटिंग का अनुभव होता है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें,

  • कुछ महीनों से अधिक समय तक जारी रहता है।
  • आपके द्वारा कुछ समय के लिए उपचार के बाद शुरू होता है।
  • उपचार बंद करने के बाद भी इसकी स्थिति बनी रहती है।

अगर आपको स्तन कैंसर या गर्भाशय अस्तर (एंडोमेट्रियम) के कैंसर के साथ एस्ट्रोजेन (एक हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरिपी के रूप में) के साथ संयोजन में डाइड्रोगेस्ट्रोन (Dydrogesterone) नहीं लेते हैं, साथ ही, ब्रेस्टफीडिंग के दौरान भी इसके सेवन से बचें।

और पढ़ें : जानें गाय के दूध से क्यों बेहतर है ब्रेस्टफीडिंग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान यह सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती है इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। अगर आप प्रेग्नेंसी के दिनों में इसका सेवन करना चाहती हैं तो अपने डॉक्टर की देख रेख में ही करें।

और पढ़ेंः Clobazam : क्लोबाजम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डुफास्टोन (Duphaston®) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा का उपयोग करते समय दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जैसे कि:

  • सूजन
  • पेट संबंधी सूजन
  • चिंता
  • चिड़चिड़ापन
  • डिप्रेशन
  • मांसपेशियों में दर्द
  • पैरों में दर्दनाक सूजन
  • स्तनों में दर्द
  • असामान्य सिरदर्द
  • त्वचा / आंखों का पीलापन
  • मितली
  • वजन बढ़ना

हर कोई इन दुष्प्रभावों का अनुभव नहीं करता है। इसके अलावा ऊपर बताए गए दुष्प्रभावों को अलावा भी अगर किसी तरह के लक्षण दिखाई दे तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

इस दवा से एलर्जी प्रतिक्रियाओं में रूप में सांस लेने में कठिनाई, रक्तचाप कम होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसा कुछ होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें।

और पढ़ेंः Clonazepam : क्लोनाज़ेपाम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

कौन सी दवाएं डुफास्टोन (Duphaston®) के साथ इंटरैक्शन कर सकती हैं?

अगर आप किसी तरह की नॉन-प्रिस्क्रिप्शन दवाओं या हर्बल प्रोडक्ट (herbal product) का सेवन कर है तो उसके साथ डुफास्टोन (Duphaston®) इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जानें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह के परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपके दवा के असर को भी प्रभावित कर सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें। अगर आप किसी हर्बल्स या काउंटर से मिलने वाली दवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो उसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं।

और पढ़ें : ब्रांड और जेनेरिक दवाओं में क्या अंतर है, पढ़ें

क्या भोजन या एल्कोहॉल डुफास्टोन (Duphaston®) के साथ इंटरैक्शन कर सकती है?

कुछ तरह के भोजन और एल्कोहॉल के साथ डुफास्टोन दवा के काम करने के तरीका बदल सकता है। जिसके कुछ जोखिम भी हो सकते हैं। इसलिए इसके इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से बात करें।

और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में एल्कोहॉल का सेवन नुकसानदायक है या नहीं? जानिए यहां

क्या स्वास्थ्य स्थिति डुफास्टोन (Duphaston®) के साथ इंटरैक्शन कर सकती है?

डुफास्टोन का सेवन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ क्रिया कर सकती है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकती है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बताएं।

और पढ़ेंः Cremaffin : क्रेमाफीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

आपातकाल या ओवरडोज की स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

आपातकाल की स्थिति में, अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने निकटतम अस्पताल में जाएं।

कोई खुराक भूलने पर क्या करें?

अगरआप दवा की कोई खुराक भूल गए हैं तो खुराक याद आते ही इसे जल्द से जल्द लें। अगर आपकी अगली खुराक का समय आ गया है, तो छूटी हुई खुराक को रहने दें और अपनी नियमित खुराक निर्धारित समय पर लें। दोहरी खुराक न लें।

हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

A systematic review of dydrogesterone for the treatment of threatened miscarriage. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3518297/.Accessed November 17, 2019

Duphaston. https://www.healthdirect.gov.au/medicines/brand/amt,3020011000036104/duphaston.Accessed November 17, 2019

Duphaston in Cycle Regularization. https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT01525563.Accessed November 17, 2019

Duphaston. https://www.ejog.org/article/0028-2243(87)90008-6/pdf. Accessed November 17, 2019

Use of dydrogesterone during controlled ovarian hyperstimulation in normal ovulatory women treated for in vitro fertilization or intracytoplasmic sperm injection treatments. https://www.fertstert.org/article/S0015-0282(17)31207-4/fulltext. Accessed November 17, 2019

Duphaston®. http://www.medicalook.com/reviews/Duphaston.html. Accessed November 17, 2017

Current Version

20/07/2020

Ankita mishra द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Ecosprin Tablet: इकोस्प्रिन (एस्प्रिन) टैबलेट क्या है?

Folic Acid: फोलिक एसिड टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 20/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement