जानिए मूल बातें
फ्लूनैरीजीन (Flunarizine) का उपयोग किसलिए किया जाता है?
फ्लूनैरीजीन कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स ड्रग है जो माइग्रेन के अटैक को रोकने में इस्तेमाल होती है। इसके अलावा यह चक्कर आने में इस्तेमाल होने के साथ दिमाग और आंतरिक कान की समस्याओं में भी इस्तेमाल होने वाली दवा है।
फ्लूनैरीजीन ब्लड वेसल्स के फैलाव (Dilation) को कम करने का काम करती है जिससे माइग्रेन के द्वारा होने वाले सिर दर्दमें आराम मिलता है।
मैं फ्लूनैरीजीन (Flunarizine) का इस्तेमाल कैसे करूं?
डॉक्टर के निर्देश के मुताबिक रोजाना एक बार भोजन के साथ ही इस दवा को खाएं। इस दवा की खुराक आपकी मेडिकल स्थिति और इलाज के प्रति आप कितने संवेदनशील हैं, इस बात पर आधारित होती है।
इस दवा के ज्यादा से ज्यादा फायदे लेने के लिए इसका नियमित रूप से सेवन करें। याद रखें इसे रोजाना एक ही समय पर इस्तेमाल करें।
आप इस दवा की खुराक को ना तो बढाएं और ना ही इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करें। डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देश के मुताबिक ही इसे लें।
इस दवा को अचानक से ना बंद करें क्योंकि ऐसा करने से आपकी स्थिति और अधिक खराब हो सकती है।
अगर आपकी स्थिति ऐसे ही बनी रहती है या और अधिक खराब हो जाती है तो अपने डॉक्टर से बात करें।
मैं फ्लूनैरीजीन (Flunarizine) को कैसे स्टोर करूं?
फ्लूनैरीजीन को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। फ्लूनैरीजीन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में फ्लूनैरीजीन के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के फ्लूनैरीजीन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मेफ्टल फोर्टे क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सावधानियां एवं चेतावनी
फ्लूनैरीजीन (Flunarizine) के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या जानकारी होनी चाहिए?
अगर आपको इस दवा से या कोई दूसरी तरह की एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को इस बारे में बताएं। इस दवा में कुछ निष्क्रिय सामग्री होती है जिनसे एलर्जिक रिएक्शन या दूसरी समस्याएं होती हैं। इस बारे में अगर कोई सवाल है तो फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
इस दवा के इस्तेमाल से नींद आ सकती है। इसलिए जब तक आप यह सुनिश्चित ना कर लें कि आप सुरक्षित हैं तब तक आप ना तो ड्राइव करें, ना ही कोई मशीनरी इस्तेमाल करें और न ही कोई ऐसा काम करें जिसमें सतर्क रहने की जरूरत होती है।
अगर इस दवा के इस्तेमाल के दौरान आपको चकत्ते पड़ना, मांसपेशियों में दर्द, झुनझुनी, चलने में दिक्कत आदि महसूस हो तो अपने डॉक्टर को सूचित करें।
प्रेग्नेंसी के दौरान जब इस दवा की जरूरत हो तभी इसका इस्तेमाल करें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से बात करें।
यह दवा ब्रेस्ट मिल्क में प्रवेश करती है या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है। इसलिए ब्रेस्टफीडिंग कराने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग में दौरान इस दवा को लेना सुरक्षित है?
फ्लूनैरीजीन का इस्तेमाल प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान करने से पहले इसके फायदे और नुकसान को लेकर डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें : क्रेमाफीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
जानिए इसके साइड इफेक्ट
फ्लूनैरीजीन (Flunarizine) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस दवा के इस्तेमाल से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं;
- नींद आना
- थकान
- मांसपेशियों में दर्द
- डिप्रेशन
- भूख लगना
- वजन बढ़ना
- मिचली
- उल्टी
- कब्ज
- डायरिया
- इनसोम्निया
- चकत्ते पड़ना
- खुजली
- नाक बहना
सभी लोगों को ये साइड- इफेक्ट्स महसूस नही होते हैं। हालांकि, आपको यहां कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताया गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें : Metoprolol : मेटोप्रोलोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इन जरूरी बातों को जानें
कौन सी दवाएं फ्लूनैरीजीन (Flunarizine) के साथ नहीं ली जा सकती हैं?
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो फ्लूनैरीजीन उसके साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इस चीज को रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
निम्नलिखित दवाओं के साथ फ्लूनैरीजीन का इंटरैक्शन हो सकता है;
- ऐमलोडीपीन
- कार्बामेजापाइन
- फेनिटोइन
- एथिनिल एस्ट्राडियोल
- डायेजापाम
क्या भोजन और एल्कोहॉल के साथ इस दवा को लेना सुरक्षित है?
यह दवा आपके भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। इससे दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या आपकी स्थिति और अधिक खराब हो सकती है। इसलिए भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस दवा को लेने से पहले आप डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
फ्लूनैरीजीन (Flunarizine) के इस्तेमाल से आपके स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
फ्लूनैरीजीन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट कर सकता है। इससे साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बढ़ सकता है या दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें : Sertraline : सेर्ट्रालिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डॉक्टर की सलाह
फ्लूनैरीजीन (Flunarizine) कैसे उपलब्ध है?
फ्लूनैरीजीन निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध है;
- टैबलेट
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में अपने लोकल इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड पर जाएं।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर आप फ्लूनैरीजीन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा सलाह प्रदान नहीं करता।
और पढ़ें:
Stemetil MD : स्टेमेटिल एमडी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Primolut N : प्रिमोलुट एन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Ondansetron : ओंडैनसैटरोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Terbutaline : टेरबूटलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[embed-health-tool-bmi]