उपयोग
हाइड्रॉक्सीजिन (Hydroxyzine) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?
हाइड्रॉक्सीजिन का इस्तेमाल एलर्जी में होने वाली खुजली को दूर करने के लिए किया जाता है। ये एक एंटीहिस्टामाइन है जो एलर्जी रिएक्शन के दौरान बनने वाले प्राकृतिक पदार्थ (हिस्टामाइन) को ब्लॉक करता है। इसका प्रयोग एंग्जायटी, नींद के लिए और सर्जरी के बाद आराम के लिए भी किया जाता है। इसके अलावा उल्टी और मोशन सिकनेस के दौरान भी डॉक्टर इसे रिकमेंड करते हैं। ये कैप्सुल्स, टैबलेट और सिरप के रूप में उपलब्ध है।
हाइड्रॉक्सीजिन (Hydroxyzine) का इस्तेमाल कैसे करना है?
इस दवा को खाली पेट और खाने के बाद दोनों तरह से लिया जा सकता है। अपने डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए समय पर इसका सेवन करें। आमतौर पर इसे दिन में तीन और चार बार रिकमेंड किया जाता है। अगर आप इस दवा के लिक्विड को ले रहे हैं तो डोज को सही से माप कर लें। सही मात्रा में खुराक लेने के लिए साधारण चम्मच की बजाय दवा को मापने वाले स्पून और कप का प्रयोग करें।
इसकी खुराक हर मरीज के लिए अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है। खुद से दवा की डोज न बढ़ाएं। अगर आपको किसी तरह का कोई फर्क नजर नहीं आ रहा या फिर पहले से ज्यादा हालत खराब हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें। ये दवा शॉर्ट टर्म इस्तेमाल करने के लिए ही है। इस दवा को चार महीने से ज्यादा न लें।
हाइड्रॉक्सीजिन (Hydroxyzine) को कैसे स्टोर करूं?
हाइड्रॉक्सीजिन को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे संपर्क या नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए इसे बाथरूम या फ्रीज में न रखें। इसके अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं, जिनको स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। दवा को स्टोर करने के लिए इसके पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न तो टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेंके। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।
इंजेक्शन : इसे 20°C से 25°C पर स्टोर करें और लाइट से बचाकर रखें।
ओरल : इसे 20°C से 25°C पर स्टोर करें और लाइट से बचाकर रखें। साथ ही इसे फ्रिज में न रखें।
और पढ़ें: ओमेप्राजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सावधानियां और चेतावनी
हाइड्रॉक्सीजिन (Hydroxyzine) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
हाइड्रॉक्सीजिन को लेने से पहले,
- यदि आपको हाइड्रॉक्सीजिन या किसी दूसरी दवा से या हाइड्रॉक्सीजिन दवा, कैप्सूल, सिरप और सस्पेंशन में किसी पदार्थ से एलर्जी है, तो इस बात की जानकारी अपने डॉक्टर को दें।
- अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को आप जो दूसरी दवा ले रहे हैं उसकी जानकारी दें। इस लिस्ट में विटामिन, न्युट्रिशन सप्लीमेंट्स, विटामिन-ए, सीधे मेडिकल स्टोर से ले रहे दवाएं और हर्बल शामिल हैं। खासतौर पर अगर आप कोल्ड की दवा, एलर्जी, हे फीवर, डिप्रेशन, सीजर, मसल पेन, नार्कोटिक्स, नींद की दवा ले रहे हैं तो आपके डॉक्टर को दवा बदलने की जरूरत है।
- इसका उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को अपनी मेडिकल हिस्ट्री बताएं। विशेष रूप सेअगर आपको अस्थमा, ग्लॉयकोमा, अल्सर, यूरीन में दिक्कत होना, दिल संबंधित परेशानियां, लिवर रोग, हाई ब्लड प्रेशर और सीजर।
- यदि आपकी उम्र 65 से ज्यादा है तो इस दवा से होने वाले फायदे और साइड इफेक्ट के बारे में डॉक्टर से पूछें। ऐसा इसलिए क्योंकि बुजुर्गों के लिए इसका सेवन सुरक्षित नहीं होता है।
- अगर आपकी सर्जरी हो रही है इसमें डेंटल सर्जरी भी शामिल है, तो डॉक्टर को जरूर बताएं कि आप इस दवा को ले रहे हैं।
- इस दवा को लेने से सुस्ती हो सकती है। इसलिए दवा को लेने के बाद ड्राइव न करें और न ही मशीन चलाएं।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान हाइड्रॉक्सीजिन (Hydroxyzine) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या स्तनपान के दौरान हाइड्रॉक्सीजिन का इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा इसके फायदे और नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें।
हाइड्रॉक्सीजिन, अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (US Food and Drug Administration) के अनुसार गर्भावस्था की ‘सी’ श्रेणी में है।
एफडीए द्वारा निर्धारित गर्भावस्था के लिए रिस्क केटेगरी
A= कोई जोखिम नहीं
B= कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
C= कुछ जोखिम हो सकता है
D= जोखिम के सकारात्मक सबूत
X= विरोधाभासी
N= अज्ञात
और पढ़ें: बीटाहिस्टीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
साइड इफेक्ट्स
हाइड्रॉक्सीजिन के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
- हाइव्स
- सांस लेने में दिक्कत
- मुंह, होंठ, जीभ और गले में सूजन होना
- चक्कर आना
- साफ दिखाई न देना
- मुंह में ड्रायनेस होना
अगर आपको हाइड्रॉक्सीजिन लेते समय निम्नलिखित में से कोई भी दुष्प्रभाव नजर आते हैं, तो तुरंत उसका इस्तेमाल करना बंद कर दें और अपने चिकित्सक से कंसल्ट करें:
- आंखों, जीभ, जबड़े या गर्दन की मांसपेशियों में बेचैनी होना
- बहुत ज्यादा कंपन महसूस होना
- उलझन होना
डॉक्टर यह दवा आपके लिए तभी निर्धारित करते हैं। जब उससे होने वाले फायदे साइड इफेक्ट्स से ज्यादा होते हैं। हालांकि, दवा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों में ये लक्षण नजर आए ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें: मेफ्टल फोर्टे क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इन जरूरी बातों को जानें
कौन-सी दवाएं हाइड्रॉक्सीजिन के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
आप जो दवाएं ले रहे हैं उसके साथ हाइड्रॉक्सीजिन को लेने से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है दूसरी दवाओं के साथ इसे लेने पर ये अन्य दवाओं के असर को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए उन सभी दवाओं की एक लिस्ट बनाकर रख लें जिनका आप उपयोग कर रहे हैं। इस लिस्ट को अपने डॉक्टर को दिखाएं। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी दवा को लेना शुरू न करें और न ही खुद से लेना बंद करें।
दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर को आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वो दवाएं जिससे आपको नींद आती हो जैसे कोल्ड, एलर्जी, सिडेटिव, नार्कोटिक पेन, नींद की दवा, मसल्स पेन, सीजर, डिप्रेशन और एंग्जायटी की दवा की जानकारी दें।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ हाइड्रॉक्सीजिन का इस्तेमाल किया जा सकता है?
एल्कोहॉल के साथ हाइड्रॉक्सीजिन लेने से दवा का असर प्रभावित हो सकता है और इससे साइड इफेक्ट्स का खतरा भी बढ़ सकता है। ऐसा करने से पहले अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।
किस तरह की स्वास्थ्य स्थिति के साथ हाइड्रॉक्सीजिन इंटरैक्शन कर सकती है?
हाइड्रॉक्सीजिन का इस्तेमाल कुछ मेडिकल कंडिशन में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें, खासतौर पर अगर आपको निम्नलिखित में से कोई परेशानी है:
- एपिलेप्सी और सीजर डिसऑर्डर
- अस्थमा, सांस लेने में दिक्कत होना
- ग्लॉकोमा
- हृदयरोग
- हाई ब्लड प्रेशर
- पेट में अल्सर
- पेट और आंतोे में रुकावट
- थायरॉइड डिसऑर्डर
- एन्लार्जड प्रोस्टेट
- यूरीन में दिक्कत होना
- लिवर रोग
- किडनी रोग
और पढ़ें: गले का इंफेक्शन कर रहा है परेशान तो करें लहसुन का उपयोग
डोसेज
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
हाइड्रॉक्सीजिन की व्यस्कों के लिए क्या डोज है?
एंग्जायटी के लिए: 50 से 100 मिलीग्राम टैबलेट या इंट्रा-मस्कुलर इंजेक्शन दिन में 4 बार
खुजली (प्रुरिटस): 25 मिलीग्राम टैबलेट या इंट्रा-मस्कुलर इंजेक्शन दिन में 4 बार
सिडेशन: एनस्थीसिया से पहले और बाद में: 50 से 100 मिलीग्राम टैबलेट या इंट्रा-मस्कुलर इंजेक्शन दिन में 4 बार
दर्द के लिए: 25 से 100 मिलीग्राम इंट्रा-मस्कुलर इंजेक्शन
उल्टी के लिए: 25 से 100 मिलीग्राम इंट्रा-मस्कुलर इंजेक्शन
हाइड्रॉक्सीजिन की बच्चों के लिए क्या डोज है?
सिडेशन: ओरल: 0.6 मिलीग्राम/किलोग्राम/डोज
इंट्रा-मस्कुलर: 0.5 to 1 मिलीग्राम/किलोग्राम/डोज
एंग्जायटी:
6 साल से कम के बच्चों के लिए: 50 मिलीग्राम दवा को प्रत्येक दिन अलग-अलग डोज में
6 साल से बड़े बच्चों के लिए: 50 से 100 मिलीग्राम दवा को प्रत्येक दिन अलग-अलग डोज में
खुजली (प्रुरिटस):
6 साल से कम के बच्चों के लिए: 50 मिलीग्राम दवा को प्रत्येक दिन अलग-अलग डोज में
6 साल से बड़े बच्चों के लिए: 50 से 100 मिलीग्राम दवा को प्रत्येक दिन अलग-अलग डोज में
इंट्रा-मस्कुलर: 0.5 से 1 मिलीग्राम/किलोग्राम/डोज हर 4 से 6 घंटे में जरूरत के हिसाब से
उल्टी: इंट्रा-मस्कुलर: 1.1 मिलीग्राम/किलोग्राम/डोज
किन रूपों में उपलब्ध है हाइड्रॉक्सीजिन?
हाइड्रॉक्सीजिन निम्नलिखित डोसेज में उपलब्ध है:
कैप्सूल (ओरल): 25 मिलीग्राम, 50 मिलीग्राम , 100 मिलीग्राम
सॉल्यूशन (इंट्रा-मस्कुलर): 25 मिलीग्राम /मिलीलीटर (1 मिलीलीटर ), 50 मिलीग्राम /मिलीलीटर (1 मिलीलीटर, 2 मिलीलीटर , 10 मिलीलीटर)
सॉल्यूशन (ओरल): 10 मिलीग्राम/5 मिलीलीटर (473 मिलीलीटर)
सिरप(ओरल): 10 मिलीग्राम/5 मिलीलीटर (118 मिलीलीटर, 473 मिलीलीटर)
टैबलेट (ओरल): 10 मिलीग्राम, 25 मिलीग्राम, 50 मिलीग्राम
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करूं?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।
हाइड्रॉक्सीजिन की खुराक भूलने पर क्या करूं?
अगर हाइड्ऱक्सीजिन की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो उसे स्किप कर दें। जो खुराक भूल गए उसे याद आने पर लेने की जरूरत नहीं है।
संबंधित लेख:
[embed-health-tool-bmi]