backup og meta

Teneligliptin: टेनेलिग्लिप्टिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Teneligliptin: टेनेलिग्लिप्टिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

टेनेलिग्लिप्टिन (Teneligliptin) का उपयोग किसलिए किया जाता है?

टेनेलिग्लिप्टिन एंटीडायबिटीक दवा है, जिसका इस्तेमाल वयस्कों में टाइप 2 डायबिटीज के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है। इस दवा के साथ सख्त डायट और एक्सरसाइज की सलाह दी जाती है। ये दवा पैंक्रियास द्वारा जारी किए गए इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाती है, जिससे शरीर में रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में मदद मिलती है।

मैं टेनेलिग्लिप्टिन (Teneligliptin) को कैसे इस्तेमाल करूं?

टेनेलिग्लिप्टिन (Teneligliptin) का इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही करें। दवा की खुराक आपकी स्थिति और उपचार की प्रकिया को देखते हुए तय की जाएगी। बाजार में इस दवा के दूसरे ब्रांड हो सकते हैं, जिसको प्रयोग करने के निर्देश भी अलग हो। इसलिए दवा को लेने से पहले उसके लेबल पर लिखे निर्देशों को पढ़ना न भूलें।

दवा के बेहतर रिजल्ट पाने के लिए डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई खुराक को निश्चित समय पर लें। दवा संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।

मैं टेनेलिग्लिप्टिन (Teneligliptin) को कैसे स्टोर करूं?

टेनेलिग्लिप्टिन को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के साधारण तापमान पर ही स्टोर करें। दवा को किसी भी ठंडी जगह या फ्रिज में स्टोर करके न रखें। बाजार में ये दवा दूसरे कई ब्रांड में भी उपलब्ध है। दवा को स्टोर करने से पहले उसके पैक पर लिखे दिश-निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आपने डॉक्टर से बात करें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

अगर दवा एक्सपायर हो गई है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसका सेवन न करें। बिना निर्देश के इसे टॉयलेट या नाले में न फेकें। दवा को लेने से अगर आपको सेहत में कोई सुधार नहीं होता है या स्थिति और ज्यादा बिगड़ जाती है, तो इसकी जानकारी तुरंत अपने डॉक्टर को दें।

यह भी पढ़ें: Doxycycline : डॉक्सीसाइक्लिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

टेनेलिग्लिप्टिन (Teneligliptin) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

ये दवा वयस्कों को रिकमेंड की जाती है। बच्चों के लिए इसका इस्तेमाल न करें।

इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं:

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान टेनेलिग्लिप्टिन का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

गर्भवती महिलाएं या फिर गर्भवती होने की योजना बना रही महिलाएं टेनेलिग्लिप्टिन का इस्तेमाल डॉक्टर के परामर्श के बाद कर सकती हैं। स्तनपान के दौरान इस दवा का इस्तेमाल असुरक्षित है। चूहों पर किए गए एक शोध में पाया गया कि ये दवा दूध में मिलकर बच्चे तक पहुंच सकती है, जिसका उस पर बुरा असर हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Doxinate : डॉक्सिनेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

टेनेलिग्लिप्टिन (Teneligliptin) के दुष्प्रभाव क्या हैं?

  • कब्ज
  • पेट में दर्द
  • डायरिया
  • भूख न लगना
  • जी मिचलाना
  • पेट में दर्द
  • अगर इसका इस्तेमाल बिना कुछ खाए या अन्य एंटीडायबिटिक दवाओं के साथ करते हैं, तो इससे हाइपोग्लाइसीमिया (लो ब्लड शुगर) की समस्या हो सकती है।
  • अगर आपको हाइपोग्लाइसीमिया के लक्षण जैसे पसीना आना, एंग्जायटी आदि महसूस हो, तो हमेशा कुछ शुगर वाले चीजें जैसे फ्रूट जूस आदि का सेवन करें।

हालांकि, हर किसी को ये साइड इफेक्ट हो ऐसा जरूरी नहीं है, कुछ ऐसे भी साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जो ऊपर बताए नहीं गए हैं। अगर आपको इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट महसूस हो या आप इनके बारे में और जानना चाहते हैं तो नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

ये भी पढें: Cetirizine : सिट्रिरिजिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इन जरूरी बातों को जानें

कौन-सी दवाएं टेनेलिग्लिप्टिन (Teneligliptin) के साथ नहीं ली जा सकती हैं?

अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहे हैं तो टेनेलिग्लिप्टिन लेने से पहले यह जानना जरूरी है कि इन्हें साथ में लेने से किसी तरह की परेशानी तो नहीं होगी।

निम्नलिखित दवाओं के साथ ये रिएक्ट कर सकती है:

  • बीटा ब्लॉकर्स और MAO इन्हिबिटर्स: ये टेनेलिग्लिप्टिन द्वारा रक्त शर्करा को कम करने वाले प्रभाव को बढ़ा सकता है।
  • लीवो-थाइरॉक्सिन
  • स्टेरॉयड और थायराइड हार्मोन टेनेलिग्लिप्टिन के रक्त शर्करा के प्रभाव को कम कर सकते हैं।

निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ इसका उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है, लेकिन कुछ मामलों में इन दवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन, इसे अपने डॉक्टर की देखरेख में ही इस्तेमाल करें।

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ टेनेलिग्लिप्टिन (Teneligliptin) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

एल्कोहॉल के साथ टेनेलिग्लिप्टिन लेने से दवा का असर प्रभावित हो सकता है और इससे साइड इफेक्ट्स का खतरा भी बढ़ सकता है। ऐसा करने से पहले अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।

किस तरह की स्वास्थ्य स्थिति टेनेलिग्लिप्टिन के साथ इंटरैक्शन कर सकती है?

टेनेलिग्लिप्टिन का इस्तेमाल हृदय की समस्याएं या हेपेटिक विफलता वाले रोगियों में बहुत सावधानी के साथ करने की जरूरत है।

इसका प्रयोग आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।

यह भी पढ़ेंः गर्भावस्था में पालतू जानवर से हो सकता है नुकसान, बरतें ये सावधानियां

डोसेज

यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

टेनेलिग्लिप्टिन की वयस्कों के लिए क्या डोज है?

  • रोजाना दिन में एक बार 20 मिलीग्राम
  • जरूरत पड़ने पर इस डोज को 40 मिलीग्राम भी कर दिया जाता है

टेनेलिग्लिप्टिन कैसे उपलब्ध है?

टेनेलिग्लिप्टिन निम्नलखित खुराकों और क्षमता में उपलब्ध है;

  • टेनेलिग्लिप्टिन टैबलेट: 20mg और 40mg

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इस स्थिति में आप अपने लोकल सेवाओं को कॉल करें या फिर नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

और पढ़ें :

अस्थमा से राहत पाने के लिए ये घरेलू उपाय हैं कारगर

Candid-B Cream: कैंडिड बी क्रीम क्या है?जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

एंटरोक्विनॉल क्या है? इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Povidone Iodine: पोविडोन आयोडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Efficacy and Safety of Teneligliptin in Combination With Metformin in Chinese Patients With Type 2 Diabetes Mellitus/https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT02924064/Accessed on 13/12/2019

Teneligliptin in management of type 2 diabetes mellitus/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4993264/Accessed on 13/12/2019

How to Take Teneligliptin and Dose of Teneligliptin/https://www.medindia.net/drugs/how_to_take_when_to_take_drugs/teneligliptin.htm/Accessed on 13/12/2019

Efficacy and safety of teneligliptin/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5240050/Accessed on 13/12/2019

The Efficacy of Teneligliptin with Metformin in Drug-Naïve Type 2 Subjects/https://diabetes.diabetesjournals.org/content/67/Supplement_1/1205-P/Accessed on 13/12/2019

Current Version

22/05/2020

Mona narang द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Mona narang


संबंधित पोस्ट

ट्राइकोमोनिएसिस के इलाज के लिए आप अपना सकते हैं यह सप्लिमेंटस...

कितनी कारगर होती है अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/05/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement