backup og meta

Enteroquinol: एंटरोक्विनॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Enteroquinol: एंटरोक्विनॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

परिचय

एन्ट्रोक्विनोल टैबलेट (Enteroquinol Tablet)  कृमि संक्रमण (worm infections) और आंत के संक्रमण (intestine infection) का इलाज करने के लिए प्रयोग किया जाता है जो अमीबा (आंत्र अमीबियासिस) नामक जीव के कारण होता है।

दवा का नाम और कैटेगरी

ये एक एंटी-अमीबिक (anti-amoebic), जीवाणुरोधी (Antibacterial) और एंटीफंगल एजेंट (antifungal agent) है ,जो अमीबा (Amoeba), बैक्टीरिया (Bacteria) और कवक(Fungi) के कारण होने वाले विभिन्न संक्रमणों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है।

ओटीसी (over the counter) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

ये एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है, जिसे आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए।

विशिष्ट उपयोग

इस दवा के सामयिक रूप का उपयोग कवक(Fungi) के कारण त्वचा के इंफेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है। एन्ट्रोक्विनोल नीचे दी हुई निम्न बिमारियों के लिए उपयोगी है।

खुजली(Eczema)

इस दवा का सामयिक रूप एक्जिमा(eczema) के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है, त्वचा की सूजन जो त्वचा पर चकत्ते (rashes)और खुजली(itching) जैसे लक्षणों से होती है।

अमीबिक डिसेंट्री(Amoebic dysentry)

इस दवा का उपयोग अमीबिक पेचिश(amoebic dysenter) या अमीबासिस(amoebiasis) के उपचार के लिए किया जाता है, जो अमीबा के कारण होने वाली आंतों पर इंफेक्शऩ होता है। यह स्थिति गंभीर दस्त(severe diarrhea), बुखार(fever), शायद ही कभी खूनी मल (bloody stools)आदि जैसे लक्षणों की विशेषता है।

और पढ़ें – Duzela 20 Capsule : डूजेला 20 कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डर्माटोफाइटिस (dermatophytosis)

इस दवा का सामयिक रूप डर्माटोफाइटिस, बाल, त्वचा या नाखूनों के फंगल संक्रमण के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है।

पिटिरियासिस वर्सिकलर (Pityriasis versicolor)

इस दवा के सामयिक रूप का उपयोग पीटिरियासिस वर्सीकोलर के इलाज के लिए किया जाता है, जो एक फंगल संक्रमण है जो त्वचा पर छोटे, फीका पड़ा हुआ पैच(discolored patches ) का कारण बनता है।

और पढ़ें – Duoluton L Tablet : ड्यूलूटोन एल टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

एंटरोक्विनॉल कैसे काम करता है? (How Enteroquinol work) 

एंटरोक्विनोल एक अमीबाइडल औषधि है जिसमें क्विनियोडोक्लोर मुख्य घटक के रूप में होता है। दवा डीएनए टोपोइज़ोमेरेस नामक एंजाइम को रोककर काम करती है। दवा इस प्रकार वयस्क परजीवी को सीधे मार देती है। यह अल्सर (संक्रामक रूप) के उत्पादन को भी रोकता है, जिससे परजीवी के आगे विकास को रोका जा सकता है।

और पढ़ें – Etova MR Tablet : इटोवा एमआर टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

मैं एंटरोक्विनॉल का उपयोग कैसे करुं? (How to use Enteroquinol)

डॉक्टर के लिखे गए पर्चे के आधार पर एंटरोक्विनॉल का सेवन किया जाना चाहिए या रोगी को लेबल पर दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए। डॉक्टर की सलाह के बिना खुराक को बढ़ाना या घटाना नहीं चाहिए। यह सलाह दी जाती है कि गोली को पूरी तरह से निगल लें, बिना चबाए, कुचलकर या तोड़कर। एंटरोक्विनॉल को एक गिलास पानी के साथ मौखिक रूप से भोजन के साथ या भोजन के तुरंत बाद किसी भी अवांछनीय (Undesirable) प्रभाव को रोकने के लिए, विशेष रूप से गैस्ट्रिक विकारों से पीड़ित रोगियों को  लिया जाना चाहिए।

और पढ़ें – Drotin-M Tablet : ड्रोटिन-एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानियां

क्या एंटरोक्विनॉल टैबलेट की खुराकी  सबसे लिए उपयोगी है? (Is enteroquinol useful for everyone?)

यह सबसे आम उपचार के मामलों में अनुशंसित सामान्य खुराक है। याद रखें कि हर मरीज और उनका मामला अलग है, इसलिए रोग, प्रशासन का मार्ग, रोगी की आयु और मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर खुराक अलग हो सकती है। क्विनियोडोक्लोर या इसके साथ मौजूद किसी अन्य पदार्थ के लिए एक ज्ञात एलर्जी वाले रोगियों में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है।

और पढ़ें – Tusq-D Lozenges : टस्क-डी लॉजेंजेस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

एंटरोक्विनॉल टैबलेट के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Enteroquinol)

विभिन्न दवाएं शारीरिक प्रतिक्रियाओं के आधार पर अलग-अलग दुष्प्रभाव पैदा करती हैं। यहाँ Enteroquinol सेवन के कई दुष्प्रभाव हैं। यदि किसी को उनके मामले में गंभीर होने का कोई दुष्प्रभाव दिखाई देता है, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

  • त्वचा में जलन(Skin irritation)
  • चक्कर आना(Dizziness)
  • त्वचा की लालिमा(Skin redness)
  • बालों का झड़ना(Hair fall)
  • खुजली या जलन(Itching or burning)
  • सिरदर्द(Headache)
  • सूजन(Swelling)

और पढ़ें – CTD-T 12.5 Tablet : सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या प्रेग्नेंसी और ब्रैस्टफीडिंग के दौरान एंटरोक्विनॉल का सेवन करना सुरक्षित होता है?

गर्भावस्था में किसी भी ड्रग का प्रयोग तभी करना चाहि जब बहुत अधिक आवश्यकता हो। यह गर्भ में पल रहे शिशु के लिए नुकसानदायक हो सकती है।

अपने डॉक्टर से इस दवाई के फायदों और जोखिमों के बारे में सलाह लें। बता दें की गर्भावस्था और स्तनपान दोनों के ही दौरान इसका उपयोग करना बेहद हानिकारक हो सकता है।

अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, एंटरोक्विनॉल दवा को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की श्रेणी ‘X’ में रखा गया है।

FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • A= कोई खतरा नहीं
  • B= कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया
  • C= कुछ खतरे हो सकते हैं
  • D= खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं
  • X= कॉन्ट्रेनडिकेटेड (Contraindicated)
  • N= पता नहीं

इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करना न भूलें।

और पढ़ें – Povidone Iodine: पोविडोन आयोडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

ध्यान दें

ध्यान देने योग्य बातें

कुछ चिकित्सा मुद्दे हो सकते हैं जो किसी व्यक्ति को इस दवा के दुष्प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकते हैं। इसलिए, रोगियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि डॉक्टर के पास रोगी का पूरा मेडिकल रिकॉर्ड हो, साथ ही उन दवाओं की सूची भी हो जो वे नियमित रूप से लेते हैं।

जैसा कि एल्कोहल और एंटरोक्विनॉल के बीच कोई सामनता नहीं है, रोगी को दवा की अवधि के दौरान शराब पीने से बचना चाहिए।

  • एंटरोक्विनॉल के सेवन के बाद अगर मरीज को सांस की समस्या हो तो डॉक्टर को तुरंत सूचित किया जाना चाहिए।
  • काउंटर दवाओं या किसी अन्य पोषण पूरक के साथ गोलियों का मिश्रण सख्त वर्जित है।
  • यदि रोगी को एंटरोक्विनॉल के किसी भी घटक से एलर्जी है, तो दवा के उपयोग से बचा जाना चाहिए।
  • यदि रोगी गर्भवती है, तो एंटरोक्विनॉल के सभी लाभों और जोखिमों के बारे में डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
  • यदि रोगी स्तनपान कर रहा है, तो दवा के उपयोग से बचने की सलाह दी जाती है, जब तक कि संभावित लाभ जोखिमों को कम न कर दें।
  • Enteroquinol से पीड़ित रोगियों में उपयोग के लिए सिफारिश की है – आयोडीन एलर्जी, ओवरएक्टिव थायराइड।

और पढ़ें – Duoluton L Tablet : ड्यूलूटोन एल टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

इंटरेक्शन

एंटरोक्विनॉल इंटरेक्शन (Enteroquinol Interactions)

दो या अधिक दवाओं के मिश्रण से दवा के कामों के प्रभाव में परिवर्तन हो सकता है और इससे साइड-इफेक्ट का खतरा बढ़ सकता है। कुछ दवाएं जो एंटरोक्विनॉल के साथ प्रतिक्रिया कर सकती हैं और उन्हें एक साथ नहीं लिया जाना चाहिए।

दवा के साथ इंटरेक्शन (medicine interactions)

  • नींद की गोलियां (Sleeping pills)
  • एंटी-एलर्जी ड्रग्स (Anti-allergic drugs)
  • नारकोटिक दर्द निवारक (Narcotic pain reliever)
  • अवसाद विरोधी (Anti depressant)
  • मिर्गी रोकने वाली दवा (Anti-epileptic medicine)
  • मांसपेशियों को आराम पहुंचाने वाली दवाएं (muscle relaxant)
  • चिंता विरोधी ड्रग्स (Anti anxiety drugs)

शराब के साथ सहभागिता(Interactions with Alcohol)

एल्कोहल और एंटरोक्विनॉल के बीच बातचीत का पता नहीं चलता है। इसलिए एंटरोक्विनॉल के दौरान शराब की खपत को बंद करना उचित है।

और पढ़ें – Allercet Cold Tablet : अल्लर्सेट कोल्ड टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स 

Enteroquinol के मामले में इनका सेवन नहीं किया जाना चाहिए।

  • गर्भावस्था
  • आयोडीन एलर्जी
  • दुद्ध निकालना
  • ओवरएक्टिव थायराइड

अन्य दवाओं के साथ संयोजन में एंटरोक्विनॉल लेने से हर्बल दवाओं या विटामिन की खुराक से साइड इफेक्ट का खतरा बढ़ सकता है। ये कुछ दवाएं जो एंटरोक्विनॉल के साथ ली जा सकती हैं वे हैं।

  • नींद की गोलियां
  • मांसपेशियों को आराम
  • नारकोटिक दर्द निवारक
  • विरोधी चिंता ड्रग्स
  • अवसाद विरोधी
  • मिरगी-रोधी दवा
  • एंटी-एलर्जी ड्रग्स

और पढ़ें – Sinarest LP Tablet : सिनारेस्ट एलपी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

खुराक

एंटरोक्विनॉल की सामान्य खुराक (Enteroquinol Dose)

किसी भी दवा की खुराक कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे उम्र(Age), स्वास्थ्य स्थिति चिकित्सा इतिहास(Medical history), किसी विशिष्ट घटक से एलर्जी, समस्या की गंभीरता आदि। वयस्कों को दी जाने वाली एंटरोक्विनॉल की सामान्य खुराक कई दिनों तक लगातार 3 गोलियां हैं। 

मिस्ड डोज़- मरीजों को याद आते ही मिस्ड डोज़ लेना चाहिए। हालांकि, यह सलाह दी जाती है कि अगली खुराक के लिए कम समय होने पर मिस्ड खुराक न लें।

ओवर डोज़- ओवर डोज़ से ड्रग टॉक्सिसिटी जैसे गंभीर दुष्प्रभाव दिखाई दे सकते हैं और इस तरह से एक ओवर डोज़ लेने से बचना चाहिए। हालांकि, यदि एक अतिदेय(Overdue) का संदेह है, तो तत्काल चिकित्सा के लिए  डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ें – Colospa X Tablet : कोलोस्पा एक्स टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज

मैं एंटरोक्विनॉल को कैसे स्टोर करूं?

एंटरोक्विनॉल को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इसे डैमेज होने से बचाने के लिए कभी भी इसे फ्रीज में स्टोर न करें।

एंटरोक्विनॉल के संग्रहण के बारे में जानने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। इसके साथ ही आप चाहें तो अपने डॉक्टर से भी पूछ सकते हैं। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

एंटरोक्विनॉल का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से पूछें।

और पढ़ें – Asthakind Dx: अस्थाकाइंड डीएक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

एंटरोक्विनॉल किस रूप में उपलब्ध है?

सेरेनेस मार्केट में केवल टैबलेट के रूप में ही उपलब्ध है।

ऊपर दी गई जानकारी किसी भी तरह की डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं है। इस दवा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने डाॅक्टर से संपर्क करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

ENTEROQUINOL USES/https://www.ndrugs.com/?s=enteroquinol/Accessed on 10/09/2020

Enteroquinol/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/medgen/152051/Accessed on 10/09/2020

ENTEROQUINOL/https://www.medicineindia.org/medicine-brand-details/14188/enteroquinol/Accessed on 10/09/2020

ALARMING MEDICINES: A SURVEY ON 100 DOCTORS IN RAJASTHAN/http://citeseerx.ist.psu.edu/viewdoc/download?doi=10.1.1.1037.4593&rep=rep1&type=pdf/Accessed on 10/09/2020

Current Version

12/05/2021

shalu द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Toshini Rathod


संबंधित पोस्ट

Depiwhite Cream : डिपिवाइट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Drotin Plus Tablet : ड्रोटिन प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 12/05/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement