विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर भारत में महिलाओं को होने वाला दूसरा सबसे आम क़िस्म का कैंसर है। यह जानलेवा बीमारी ह्यूमन पेपिलोमावायरस यानी (एचपीवी) के कारण होती है, जो कि एसटीडी यानी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज़ का एक प्रकार है। Roche Diagnostics India ने जानीमानी भारतीय अभिनेत्री विद्या बालन के साथ मिलकर सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने की पहल की है। इस पहल का उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर और एचपीवी स्क्रीनिंग के महत्व के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है। विद्या बालन जैसी लोकप्रिय एवं जानीमानी शख्सियत के साथ साझेदारी करके, Roche Diagnostics बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचने और ज़्यादा से ज़्यादा महिलाओं को एचपीवी स्क्रीनिंग करवाने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद करता है।