उपयोग
मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन (Montelukast + Fexofenadine) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?
मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन को एलर्जिक राइनाइटिस (AR) के इलाज के लिए किया जाता है। ये दवा एलर्जी के कारण नाक बहना, नाक के मार्गों में सूजन और छींकने की परेशानी को दूर करने में मदद करती है। मॉन्टेल्यूकास्ट ल्यूकोट्रीएन (leukotrine) की कारवाई को ब्लॉक करता है। जबकि फेक्सोफेनडीन एंटीएलर्जिक दवा है जो हिस्टामाइन नामक केमिकल के स्त्राव को रोकता है। हिस्टामाइन और ल्यूकोट्रीएन ही एलर्जी की स्थिती का कारण हैं। यह दवा एलर्जी की प्रतिक्रिया के लक्षण जैसे नाक बहना, आंखों से पानी बहना, बेतहाशा छींक आना, आंखों का लाल होना और सांस लेने में परेशानी से राहत दिलाती है। इस दवा का इस्तेमाल केवल चिकित्सक द्वारा निर्देखित करने पर ही करना चाहिए।
मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन (Montelukast+Fexofenadine) का इस्तेमाल कैसे करना है?
- इस दवा को ठीक उसी तरह से लें जैसे आपका डॉक्टर इसे आपके लिए निर्धारित करे। इसको अधिक मात्रा में और लंबे समय तक न लें।
- इस दवा का सेवन खाली पेट करना होता है। दवा को हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए समय पर लें।
- इस दवा को सिर्फ पानी के साथ लें। कुछ लोग जूस के साथ दवा लेते हैं। इस दवा को जूस के साथ लेने से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
- इस दवा को अगर आप अस्थमा और एलर्जी के लिए ले रहे हैं तो इसके अलावा दूसरी सांस की तकलीफ की दवाएं न लें।
- दवा का सेवन करने से पहले एक बार उसके लेबल पर लिखे निर्देशों को जरूर पढ़ें और उसका पालन करें।
- चिकित्सक इस दवा की खुराक आपकी स्वास्थ्य स्थिति और उपचार की प्रक्रिया पर तय की जा सकती है।
- दवा को लेने के बाद अगर आपको किसी तरह की तकलीफ महसूस होती है, तो तुरंत चिकित्सक को इस बारे में बताएं।
- दवा को पीसें या चबाएं नहीं। दवा को हमेशा निगल कर लें।
और पढ़ें : Fexofenadine : फेक्सोफेनाडिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन (Montelukast+Fexofenadine) को कैसे स्टोर करूं?
- इस दवा को एक डिब्बे में बंद करके रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। कभी भी दवा को सीधे धूप या नमी के संपर्क में न आने दें। दवा को हमेशा सुरक्षित जगह पर रखें जिससे ये बच्चों और जानवरों की पहुंच में न आएं।
- बाजार में ये दवा कई ब्रांड में उपलब्ध हो सकती है, जिनको स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। दवा को स्टोर करने के लिए इसके लेबल पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें।
- दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न तो टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेंके। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।
- इस दवा को डॉक्टर की सलाह के बिना न लें और न ही अचानक बंद करें। इसकी डोज में वृद्धि या कमी डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें।
और पढ़ें : Mecobalamin : मेकॉबेलमीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[mc4wp_form id=’183492″]
सावधानियां और चेतावनी
मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन (Montelukast+Fexofenadine) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन को लेने से पहले निम्न बाते अपने डॉक्टर को जरूर बताएं:
- यदि आपको मॉन्टेल्यूकास्ट या फेक्सोफेनडीन या अन्य किसी दवा से एलर्जी है तो इस बात की जानकारी अपने डॉक्टर को दें।
- अगर आप प्रेग्नेंट है या प्रेग्नेंट होने का प्लान कर रही हैं या ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
- अगर आपको सांस लेने में हो रही दिक्कत पहले से ज्यादा होने लगे तो सीधा अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।
- अगर आपको दवा से अलग भी किसी चीज से एलर्जी है तो इसकी जानकारी भी अपने डॉक्टर को जरूर दें।
- यदि आप किसी स्वास्थ्य स्थिति का उपचार ले रहे हैं।
- अगर आप किसी तरह के हर्बल्स, काउंटर से मिलने वाली दवाएं या अन्य दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।
- अगर आपको डिप्रेशन या कोई मानसिक रोग है।
- अगर आप कॉर्टिकोस्टिरॉइड ले रहे हैं और खुराक को बंद या कम करने की योजना बना रहे हैं।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन (Montelukast + Fexofenadine) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन के इस्तेमाल करने से महिलाओं को परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
और पढ़ें : AB Phylline: ए बी फाइलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
साइड इफेक्ट्स
मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन (Montelukast+Fexofenadine) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
- चक्कर आना
- जी मिचलाना
- उल्टी
- मुंह सूखना
- पेट दर्द
- असामान्य थकान
- बहुत ज्यादा पसीना आना
- छाती में जकड़न होना
- सिरदर्द
- नाक से खून निकलना
- देखने में दिक्कत होना
- सुस्ती आना
- जोड़ों में दर्द
- निगलने में दिक्कत होना
- यूरिन में पस होना
- एंग्जायटी
- कब्ज
- हाइव्स
- इनडायजेशन
- खून की उल्टी होना
- आंखों और स्किन का पीला पड़ना
- नींद न आना
- स्किन पर लाली होना
डॉक्टर यह दवा आपके लिए तभी निर्धारित करते हैं। जब उससे होने वाले फायदे साइड इफेक्ट्स से ज्यादा होते हैं। हालांकि, इस दवा का उपयोग करने वाले कई लोगों पर किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट को लेकर कोई सवाल है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें : Ketoconazole: कीटोकोनाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इंटरैक्शन
कौन-सी दवाएं मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन (Montelukast+Fexofenadine) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन का इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
- कीटोकोनाजोल (Ketoconazole)
- एरिथ्रोमाइसिन (Erythromycin)
- एस्प्रिन (Aspirin)
- आइबूप्रोफेन (Ibuprofen)
- ओमेगा (Omega)
- मेटोप्रोलोल (Metoprolol)
- सिट्रिरिजिन (Cetirizine)
ऊपर बताई दवाओं के साथ मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन न लेने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आपका डॉक्टर खुराक में बदलाव कर सकता है। कुछ दवा ऐसी हो सकती हैं जो ऊपर बताई लिस्ट में न हो। इसके बारे में अधिक जानने के लिए अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन का इस्तेमाल किया जा सकता है?
एल्कोहॉल के साथ मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन लेने से दवा का असर प्रभावित हो सकता है और इससे साइड इफेक्ट्स का खतरा भी बढ़ सकता है। एल्कोहॉल के साथ इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करूं?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।
और पढ़ें : Ketorolac: कीटोरोलेक क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डोसेज
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन (Montelukast+Fexofenadine) की व्यस्कों के लिए क्या डोज है?
एक टैबलेट में 10 मिलीग्राम मॉन्टेल्यूकास्ट और 120 मिलीग्राम फेक्सोफेनडीन होता है। 16 साल से अधिक उम्र के लोगों को इसकी प्रतिदिन एक टैबलेट रिकमेंड की जाती है।
मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन (Montelukast+Fexofenadine) की खुराक भूलने पर क्या करूं?
यदि आप मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन की खुराक लेना भूल गए है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक न खाएं।
[embed-health-tool-bmi]