परिचय
हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट क्या है?
हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट एक पौधा है, जिसकी जड़ों का इस्तेमाल कई दवाओं में किया जाता है। इस पौधे से हमेशा एक तरल पदार्थ बहता रहता है। जिसकी वजह से इसका नाम हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट पड़ा है। इसे ओनेन्थे क्रोकाटा (Oenanthe Crocata) भी कहते हैं। ये Apiaceae परिवार से संबंध रखता है। इसकी जड़ों और पत्तियों में Oenanthotoxin नामक तत्व होता है, जो काफी जहरीला होता है। इसका सेवन सुरक्षित नहीं है। बहुत कम मात्रा में भी इसे लेने से दिक्कत हो सकती है। बहुत सारे लोग हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट, वॉटर हेमलॉक और हेमलॉक को एक समझते हैं, लेकिन ये तीनों ही अलग-अलग पौधे हैं। होम्योपैथिक औषधियों दवाओं में भी इसका प्रयोग किया जाता है।
वॉटर हेमलॉक और हेमलॉक का सेवन जहां पूरी तरह से सुरक्षित होता है, वहीं हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट का सेवन जीवन के लिए जोखिम भरा हो सकता है, यह एक तरह का जहरीला पौधा होता है।
और पढ़ें : Brahmi: ब्राह्मी क्या है?
उपयोग
हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट का उपयोग किस लिए किया जाता है?
हेमलॉक वाटर ड्रॉपवॉर्ट का उपयोग पिंपल्स, चकत्ते और अन्य त्वचा से संबंधिक परेशानियों को दूर करने के लिए किया जा सकता है।
स्किन संबंधित परेशानियों को करे दूर: हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट का उपयोग पिंपल्स, रैशेज और त्वचा के फटने पर लेप के रूप में किया जाता है। ये लेप जड़ी बूटी को गर्म करके तैयार किया जाता है। इसे बनाकर सीधे स्किन पर लगाया जाता है। ये पौधा काफी जहरीला होता है, जिस वजह से बिना किसी डॉक्टर और हर्बलिस्ट की सलाह के बिना इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।
कैसे काम करता है हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट?
हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट कैसे काम करता है, इसके बारे में कोई वैज्ञानिक जानकारी नहीं है। अगर आप इससे जुड़ी अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो एक बार अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से कंसल्ट करें।
और पढ़ें : Tin: टिन क्या है?
सावधानियां और चेतावनी
कितना सुरक्षित है हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट का उपयोग?
हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट का उपयोग सुरक्षित नहीं है। इसकी जड़ की बहुत कम मात्रा लेना भी घातक साबित हो सकता है। इसमें जहरीले रसायन होते हैं, जिससे मस्तिष्क के लिए तंत्रिका संकेतों में कमी हो सकती है। कई शोध के अनुसार, स्किन के लिए इसका इस्तेमाल सेफ बताया गया है। कुछ लोगों में स्किन पर लगाने से भी साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें, क्योंकि गलती से भी बच्चे ने इसे निगल लिया तो इससे उसकी जान भी जा सकती है।
निम्नलिखित परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें:
- यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं। दोनों ही स्थितियों में सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दवा खानी चाहिए।
- यदि आप अन्य दवाइयां ले रही हैं। इसमें डॉक्टर की लिखी हुई और गैर लिखी हुई दवाइयां शामिल हैं, जो मार्केट में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
- यदि आपको किसी पदार्थ से एलर्जी या अन्य दवा या औषधि से एलर्जी है।
- यदि आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर या कोई अन्य मेडिकल कंडिशन है।
- यदि आपको फूड, डाई, प्रिजर्वेटिव्स या जानवरों से अन्य प्रकार की एलर्जी है।
अन्य दवाइयों के मुकाबले औषधियों के संबंध में रेग्युलेटरी नियम अधिक सख्त नही हैं। इनकी सुरक्षा का आंकलन करने के लिए अतिरिक्त अध्ययनों की आवश्यकता है। हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट का इस्तेमाल करने से पहले इसके खतरों की तुलना इसके फायदों से जरूर की जानी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें : Water Fennel: वाटर फैनल क्या है?
साइड इफेक्ट्स
हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट की बूंदें जहरीली होती हैं। हेमलॉक वाटर ड्रॉपवॉर्ट में एक जहर होता है जो मस्तिष्क को तंत्रिका संकेतों को कम कर सकता है। जिससे ब्रेन स्ट्रोक, बेहोशी और फिर मृत्यु हो सकती है।
यह ज्ञात नहीं है कि हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट त्वचा पर उपयोग के लिए सुरक्षित है या इसके दुष्प्रभाव क्या हो सकते हैं। लेकिन चूंकि यह जहरीला होने के लिए जाना जाता है अगर गलती से निगल लिया जाता है, खासकर बच्चों को, तो इसे संभालने और उपयोग करने से बचने के लिए एक खतरनाक पदार्थ है।
- मतली
- चक्कर आना
- पेट में दर्द
- उल्टी
- पसीना
- यूरीन में खून आना
- अत्यधिक लार आना
- बेहोशी
- मांसपेशियों में ऐंठन
- दौरे पड़ना
- जान भी जा सकती है
- कमजोरी
- भ्रम होना
- बहुत धीमी आवाज में बोलना
- सुनाई न देना
- सांस लेने की दर में वृद्धि होना
- शरीर का रंग नीला पड़ना
हालांकि, हर किसी को ये साइड इफेक्ट हों ऐसा जरूरी नहीं है, कुछ ऐसे भी साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जो ऊपर बताए नहीं गए हैं। अगर आपको इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट महसूस हो या आप इनके बारे में और जानना चाहते हैं, तो नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट किसी के लिए भी सुरक्षित नहीं है। इसके विषैले प्रभाव जीवन के लिए जोखिम भरे हैं। कुछ स्थितियों में विशे। ध्यान रखना चाहिए, जैसे-
बच्चे: बच्चों को हेमलॉक वाटर ड्रॉपवॉर्ट से दूर रखें। पौधे की जड़ें, तने या पत्तियां का जहर भी बच्चों में बहुत तेजी से फैल सकता है।
गर्भावस्था और स्तनपान: प्रेग्रेंसी या ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाएं इस जहरीले पोधे से दूर रहें। क्योंकि, किसी भी तरह का सेवन मां और शिशु दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है।
और पढ़ें : Fish Oil : फिश ऑयल क्या है?
डोसेज
हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट को लेने की सही खुराक क्या है?
हर मरीज के मामले में हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट का डोज अलग हो सकता है। जो डोज आप ले रहे हैं वो आपकी उम्र, हेल्थ और दूसरे अन्य कारकों पर निर्भर करती है। औषधियां हमेशा ही सुरक्षित नहीं होती हैं। इसके उपयुक्त डोज के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।
क्या कहते हैं केस रिपोर्ट?
NCBI की एक रिपोर्ट में ऐसे व्यक्ति को शामिल किया गया जिसने गलती से हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट की जड़ें निगल ली थी। व्यक्ति की उम्र 26 साल थी। व्यक्ति ने अंडों के साथ पानी में हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट की पत्तियों को उबाला था। जिसे खाने के 40 मिनट के अंदर ही उसे चक्कर और उल्टी आना शुरू हो गया। साथ ही, पेट में गंभीर दर्द का भी अनुभव हुआ और सुनाई देने में भी खुद को असमर्थ महसूस करने लगा था। हालांकि, मौके पर उपचार की मदद से व्यक्ति को ऑक्सीजन दी गई और जरूरी उपचार की प्रक्रिया शुरू की गई।
और पढ़ें : Chocolate: चॉकलेट क्या है?
उपलब्ध
किन रूपों में उपलब्ध है हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट?
हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है:
- रॉ हेमलॉक वॉटर ड्रॉपवॉर्ट
[embed-health-tool-bmi]