क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
एलडिजेसिक पी में एसिक्लोफेनेक और पैरासिटामोल तत्व पाए जाते हैं। एसिक्लोफेनेक एक नॉन-स्टेरॉयड एंटी-इनफ्लेमेटरी ड्रग है। एसिक्लोफेनेक और पैरासिटामोल के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल आमतौर पर सूजन को दूर करने के लिए किया जाता है। रयूमेटाइड अर्थराइटिस, ऑस्टियोअर्थराइटिस और एंक्युलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस (Ankylosing Spondylitis) में ये दवा रिकमेंड की जाती है। यह दवा दर्द और सूजन पैदा करने वाले कैमिकल्स को ब्लॉक करके कार्य करती है।
और पढ़ें: Acemiz Plus: एसमीज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
आमतौर पर एलडिजेसिक पी की 100 मिलीग्राम की टेबलेट को दिन में दो बार रिकमेंड किया जाता है। पहला डोज सुबह और दूसरा डोज शाम को। दिन में इसकी अधिकतम दो टेबलेट ली जा सकती हैं।
एलडिजेसिक पी की खुराक हर मरीज के लिए अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है। इसलिए सही खुराक की जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से चर्चा करें।
बच्चों में इस दवा को रिकमेंड नहीं किया जाता है। इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है। अगर आप इसके बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।
और पढ़ें – Pankreoflat: पैनक्रिओफ्लैट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
दवा को इस्तेमाल करने को लेकर अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकती हैं।
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।
अगर एलडिजेसिक पी की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
हालांकि इस दवा को लेने से सभी में ये साइड इफेक्ट्स हो जरूरी नहीं है। कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर बताया नहीं गया है। इसमें से कुछ साइड इफेक्ट्स दुर्लभ मामलों में ही सामने आते हैं, लेकिन गंभीर होते हैं। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Indocap SR: इंडोकेप एस आर क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
निम्नलिखित परिस्थितियों में इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जरूर बात करें:
प्रेग्नेंसी में एलडिजेसिक पी को लेना सुरक्षित नहीं है। इससे गर्भपात होने का खतरा होता है। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान भी इस दवा को लेने से मना किया जाता है। इन दोनों ही स्थिति में इस दवा को लेना एवॉइड करना चाहिए। इसके बारे में अन्य जानकारी पाने के लिए अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।
और पढ़ें: Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां
एल्कोहॉल के साथ एलडिजेसिक पी का इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है। किसी भी खास डायट या एल्कोहॉल के साथ इसका सेवन करने वाले हैं तो इसके बारे में अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
निम्नलिखित समस्याओं के होने पर एलडिजेसिक पी का सेवन नहीं करना चाहिए:
और पढ़ें: AB Phylline: ए बी फाइलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
एलडिजेसिक पी को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखें। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए कभी भी इसे बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना चाहिए।
सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और जानवरों से दूर रखें। जब तक कहा ना जाए तब तक दवा को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता ना रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।
और पढ़ें: Nicotinic Acid : निकोटिनिक एसिड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
एलडिजेसिक निम्नलिखित डोसेज में उपलब्ध है:
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Aceclofenac+paracetamol: https://www.medicineindia.org/pharmacology-for-generic/177/aceclofenac-paracetamol Accessed December 30, 2019
Aceclofenac: https://www.medicines.org.uk/emc/product/4240/smpc Accessed December 30, 2019
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/23029837 Accessed December 30, 2019
https://www.medicineindia.org/pharmacology-for-generic/177/aceclofenac-paracetamol Accessed December 30, 2019