क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
एमोक्सिसिलिन बैक्टीरियल इंफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल होता है। यह दवाओं के समूह पेनिसिलिन टाइप एंटीबायोटिक से संबंधित ड्रग है। आपको बता दें कि यह दवा केवल बैक्टीरियल इंफेक्शन में इस्तेमाल होती है। टॉक्सिलिटिस, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, गोनोरिया, और कान, नाक, गले, त्वचा, या यूरिनरी ट्रेक्ट के संक्रमण जैसे बैक्टीरिया के कारण होने वाले कई प्रकार के संक्रमण का इलाज करने के लिए एमोक्सिसिलिन का उपयोग किया जाता है।
वायरल इंफेक्शन (जैसे सर्दी, फ्लू) आदि में यह दवा इस्तेमाल नहीं होती है।
जब एंटीबायोटिक की जरूरत हो तभी डॉक्टर के सलाह के मुताबिक इसका इस्तेमाल करना चाहिए। लंबे समय या इसकी ज्यादा खुराक इस्तेमाल करने से इस दवा का प्रभाव कम होने लगता है।
पेट या आंतों के अल्सर के इलाज के लिए यह दवा दूसरी दवाइयों के साथ इस्तेमाल होती है।
यह दवा और भी दूसरी चीजों में इस्तेमाल होती है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
डॉक्टर की सलाह के मुताबिक रोजाना एक से दो बार इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है। दवा की खुराक आपकी मेडिकल स्थिति और आप इलाज के प्रति कितने संवेदनशील हैं, इस बात पर आधारित होती है।
खुराक को मापने से पहले आपको एमोक्सिसिलन लिक्विड को अच्छी तरह से हिलाने की आवश्यकता हो सकती है। दवा के लेबल पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। चबाने वाली टैबलेट को निगलने से पहले चबाना चाहिए।
ज्यादा से ज्यादा फायदे के लिए दवा को डॉक्टर के सलाह के अनुसार नियमित रूप से इस्तेमाल करें।
आपको बता दें कि लंबे समय और निर्धारित खुराक से ज्यादा इस दवा को इस्तेमाल करने से इसका प्रभाव कम जो सकता है। इसलिए जितनी खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई हो, उसी के मुताबिक इस्तेमाल करें।
इस दवा के इस्तेमाल से होने वाले साइड इफेक्ट्स की संभावना को कम करने के लिए डॉक्टर के अनुसार ही इस दवा का इस्तेमाल करें।
अगर आपकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है और स्थिति और अधिक खराब हो रही है तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
एमॉक्सिसिलीन को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। लिक्विड को फ्रिज में रख सकते हैं, लेकिन इन्हें फ्रीजर में न रखें। लिक्विड दवा का यूज 14 दिन से ज्यादा न करें।
मार्केट में एमोक्सिसिलिन के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के एमोक्सिसिलिन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़े : Atenolol : ऐटिनोलोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं अगर आपको निम्नलिखित समस्याएं हैं;
महिलाओं में प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एमोक्सिसिलिन के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। इस स्थिति में इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले इसके फायदों और नुकसान के बारे में जानकारी के लिए डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
एमोक्सिसिलिन बर्थ कंट्रोल की दवाओं को कम प्रभावी बना सकता है। अपने डॉक्टर से एमोक्सिसिलिन लेते समय गर्भावस्था को रोकने के लिए गैर हार्मोनल बर्थ कंट्रोल (कंडोम, शुक्राणुनाशक के साथ डायाफ्राम) का उपयोग करने के बारे में पूछें।
इस दवा के इस्तेमाल से मिचली, उल्टी या डायरिया हो सकता है। अगर ये साइड इफेक्ट्स बने रहते हैं या और अधिक खराब स्थिति में पहुंच जाते हैं तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
आपका डॉक्टर इस दवा को प्रिस्क्राइब करता है क्योंकि वह जानता है कि इस दवा के नुकसान की तुलना में फायदे ज्यादा हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें इस दवा को इस्तेमाल करने के बावजूद भी कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं।
अगर आपके मुंह मे सफेद दाग दिखाई दें या वजायनल डिस्चार्ज में बदलाव महसूस हों या नए लक्षण दिखाई दें तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
कम गंभीर साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं;
सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। हालांकि यहां पर आपको कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताया गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़े : एम्पीसिलिन और सलबैक्टम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो एमोक्सिसिलिन उसके साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इस चीज को रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
निम्नलिखित प्रोडक्ट के साथ इस दवा का इस्तेमाल हो सकता है;
हालांकि ज्यादातर एंटीबायोटिक हार्मोनल बर्थ कंट्रोल जैसे पिल्स, पैच या रिंग को प्रभावित नहीं करते हैं, कुछ एंटीबायोटिक (जैसे रिफैम्पिन, रिफाब्यूटिन) इसके प्रभाव को कम कर सकते हैं। इससे प्रेग्नेंसी हो सकती है। अगर आप हार्मोनल बर्थ कंट्रोल का इस्तेमाल करते हैं तो इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
एमोक्सिसिलिन आपके स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार इंट्रैक्ट कर सकता है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए बेहतर यही होता है कि आप अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं।
भोजन या एल्कोहॉल आपकी दवा के साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिसकी वजह से गंभीर साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बढ़ सकता है या दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को जरूर बताएं।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Pulmoclear: पलमोक्लिअर क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
एमोक्सिसिलिन निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध है;
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में आप अपने लोकल सर्विस को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।
अगर आप एमोक्सिसिलिन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Amoxicillin Accessed on 09/12/2019
Amoxicillin Accessed on 09/12/2019
Amoxicillin, Oral Tablet Accessed on 09/12/2019
Amoxicillin Accessed on 09/12/2019
AMOXICILLIN Accessed on 09/12/2019