अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट का उपयोग किसलिए होता है?
अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट का प्रयोग विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया इंफेक्शन जैसे साइनुसाइटिस, निमोनिया, कान के संक्रमण, ब्रोंकाइटिस, यूरिन के संक्रमण और त्वचा के संक्रमण के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। यह शरीर में बैक्टीरिया के विकास को रोकता है। यह एंटी-बायोटिक सिर्फ बैक्टीरियल इंफेक्शन से लड़ने में मददगार है। यह वायरल इंफेक्शन के इलाज में काम नहीं आती, जैसे कि सर्दी-जुकाम, फ्लू इत्यादि। अमोक्सिसिलिन एक पेनिसिलिन एंटीबायोटिक है जो शरीर में बैक्टीरिया से लड़ता है।
क्लैव्यूलनेट (Clavulanate) पोटैशियम एक बीटा-लैक्टमेज अवरोधक है जो कुछ बैक्टीरिया को अमोक्सिसिलिन के प्रतिरोधी बनने से रोकने में मदद करता है।
अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट का इस्तेमाल कैसे किया जाए?
कृपया दवा का सेवन डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें। इस दवा का अधिक सेवन ना करें, ना ही इसे अधिक समय तक लें। दवा को खाने से पहले भोजन करना जरूरी नहीं है लेकिन पेट की समस्या से बचने के लिए आपको यह दवा भोजन करने से ठीक पहले लेनी चाहिए। अगर आप टैबलेट के रूप में ये दवा लेते हैं तो इसे पानी के साथ सीधे निगल जाए। मुंह में इसे तोड़ने और चबाने से बचें। इस दवा के स्वाद को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के लिक्विड फ्लेवर भी उपलब्ध हैं। ओरल लिक्विड का उपयोग करने से पहले उसे अच्छी तरह से हिला लें। किसी चम्मच से सही डोज नाप लें।
अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट को कैसे स्टोर करें?
अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट को सीधे प्रकाश और नमी से दूर कहीं स्टोर करते हैं। दवा को कभी भी बाथरूम या फ्रीजर में स्टोर ना करें। अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने का तरीका अलग हो सकता है। स्टोरेज से जुड़े निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद पैकेज पर दिए निर्देशों को पढ़ना महत्वपूर्ण है। आप अपने फार्मासिस्ट से भी पूछ सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
कभी भी टॉयलेट में अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट को फ्लश नहीं करना चाहिए ना ही उन्हें किसी खुली नाली में डालना चाहिए, जब तक आपको ऐसा करने का निर्देश न दिया जाए। दवा के एक्स्पायर होने के बाद या आवश्यकता ना होने पर ही इसे डम्प करें।
अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट के उपयोग से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट के उपयोग से पहले आप अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श लें यदि :
- आप किसी और दवा का सेवन पहले से कर रहें है। भले ही वो दवा आप किसी डॉक्टर के निर्देश के बिना ले रहे हों,या बगैर किसी पर्चे के ले रहें हो।
- आपको एस्पिरिन या उससे जुड़े कम्पाउंड से एलर्जी है।
- आपको कोई बीमारी, विकार या मेडिकल समस्या है।
- बच्चों को यह दवा बिना मेडिकल एडवाइज के न दें।
और पढ़ें-जानिए गर्भावस्था के दौरान सेक्स के 7 फायदे
क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट का सेवन सुरक्षित है?
- आप गर्भवती हैं या अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं। यदि आप इस स्थिति में हैं तो बिना डॉक्टर के परामर्श के इस दवा का सेवन ना करें। अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट को लेने से पहले संभावित लाभ और हानि को तौलने के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें। एफडीए (FDA) के अनुसार, एस्पिरिन की गर्भावस्था जोखिम श्रेणी B है।
एफडीए की गर्भावस्था जोखिम कैटेगरी निम्नलिखित है :
- A = कोई जोखिम नहीं
- B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
- C = कुछ जोखिम हो सकता है
- D = जोखिम होने की अधिक संभावना
- X = विरोधाभाषी
- N = अज्ञात
और पढ़ें- बड़े ब्रांड्स की 27 दवाइयां हुईं क्वॉलिटी टेस्ट में फेल
अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट से क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?
अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट खाने से होने वाले गंभीर दुष्प्रभाव निम्नलिखित हैं:
- हल्की दस्त, गैस और पेट दर्द
- उलटी
- सिरदर्द
- त्वचा पर चकत्ते या खुजली
- आपके मुंह या गले में सफेद धब्बे
- वजायनल संक्रमण (खुजली)
यदि आपको निम्न में से कोई भी लक्षण महसूस हो, तो तुरंत अपने डॉक्टर को फोन करें:
- गंभीर लाल चकत्ते
- खुजली
- सांस लेने या निगलने में कठिनाई आना
- वजायना की खुजली
- त्वचा या आंखों का पीला पड़ना
हर किसी को इन दुष्प्रभावों का अनुभव नहीं होता है। ऐसे कई साइड इफेक्ट्स हैं जो ऊपर सूचीबद्ध नहीं हैं, पर आपको उनका अनुभव हो सकता है। यदि आपको किसी भी साइड इफेक्ट के बारे में कोई चिंता है, तो कृपया अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श लें।
कौन सी दवाएं अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट के साथ परस्पर क्रिया कर सकती हैं?
अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट उन सभी दवाओं के साथ क्रिया कर सकती है जो आपके वर्तमान में ले रहें हैं। जिसकी वजह से आपकी दवा के कार्य करने का तरीका बदल सकता है। किसी भी संभावित दवा के रिएक्शन से बचने के लिए, आपको उन सभी दवाओं की एक सूची बनाकर रखना चाहिए, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं, जिनमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं और गैर-पर्चे वाली दवाइयां भी शामिल हैं। इसे डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें।
अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट के साथ क्रिया करने वाले कुछ उत्पाद निम्नलिखित हैं:
प्रोबेनेसिड(Probenecid):
प्रोबेनेसिड को अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट के साथ लेने से अमोक्सिसिलिन की शरीर में वृद्धि और लंबे समय तक खून में कॉन्सेंट्रेशन बाढ़ जाता है।
ओरल एंटीकोग्यूलेंट्स(Oral Anticoagulants):
एंटीकोग्यूलेशन के वांछित स्तर को बनाए रखने के लिए ओरल एंटीकोआगुलंट्स की खुराक की जरूरत पड़ सकती है।
एलोप्यूरिनॉल(Allopurinol):
एलोप्यूरिनॉल और अमोक्सिसिलिन साथ लेने से शरीर पर चकत्ते बढ़ जाते हैं।
ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव्स(Oral Contraceptives):
अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट आंतों के वनस्पतियों को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे एस्ट्रोजेन रिबोरस कम हो जाता है और कम्पाउंड ओरल एस्ट्रोजन / प्रोजेस्टेरोन गर्भ निरोधकों की प्रभावकारिता कम हो जाती है।
क्या भोजन या एल्कोहॉल अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट के साथ परस्पर क्रिया करता है?
अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट का सेवन आपके भोजन और एल्कोहॉल के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।
क्या स्वास्थ्य स्थिति अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट के साथ परस्पर क्रिया कर सकती है?
अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट का सेवन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।
अगर आपको निम्नलिखित स्वास्थ्य समस्या है तो इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर का परामर्श अवश्य लें :
- लिवर की बीमारी
- गुर्दे की बीमारी (जैसे नियमित डायलिसिस)
- वायरल संक्रमण
और पढ़ें- घर आने वाले हैं बच्चे तो ग्रैंडपेरेंट्स रखें इन बातों का ध्यान
अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट किस रूप में उपलब्ध हैं?
अमोक्सिसिलिन और क्लैव्यूलनेट निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है:
ओरली लेने के लिए :
- (125mg / 31.25mg) / 5mL
- (200 मिग्रा / 28.5mg) / 5mL
- (250mg / 62.5mg) / 5mL
- (400 मिलीग्राम / 57mg) / 5mL
- (600mg / 42.9mg) / 5mL
टैबलेट के रूप में :
- 250mg / 125mg
- 500 मिलीग्राम / 125mg
- 875mg / 125mg
टैबलेट, विस्तारित :
- 1000mg / 62.5mg
टैबलेट, चबाने योग्य :
- 200 मिग्रा / 28.5mg
- 400 मिलीग्राम / 57mg
आपातकाल की स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपातकाल की स्थिति में, अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने निकटतम अस्पताल में जाएं।
कोई खुराक भूलने पर क्या करें?
यदि आप दवा की कोई खुराक भूल गए हैं तो खुराक याद आते ही इसे जल्द से जल्द लें। यदि आपकी अगली खुराक का समय आ गया है, तो छूटी हुई खुराक को रहने दें और अपनी नियमित खुराक निर्धारित समय पर ले लें। दोहरी खुराक न लें।
[mc4wp_form id=’183492″]
[embed-health-tool-bmi]